1/10
1. किसने कहा है। हे फरीसियों, तुम पर हाय ! तुम आराधनालयों में मुख्य मुख्य आसन और बाजारों में नमस्कार चाहते हो। ?
A लूका
B.तितुस
C.तीमुथियुस
D यीशु
2/10
2. कौन है न्याय को और परमेश्वर के प्रेम को टाल देते हो: चाहिए तो था कि इन्हें भी करते रहते और उन्हें भी न छोड़ते। ?
A.सरदार
B.सदूकियों
C.फरीसियों
D.सूबेदार
3/10
3. कौन है न्याय के दिन इस समय के मनुष्यों के साथ उठकर, उन्हें दोषी ठहराएगी, ?
A.उत्तर की रानी
B दक्खिन की रानी
C पूर्व की रानी
D पश्चिम की रानी
4/10
4. तेरी आंख बुरी है, तो तेरा शरीर का क्या होता है?
A उजियाला
B अन्धेरा होगा
C बदबू
D अपवित्रता
5/10
5. किस ने कहा, हां; परन्तु धन्य वे हैं, जो परमेश्वर का वचन सुनते और मानते हैं॥ ?
A अन्द्रियास
B फिलेप्पुस
C याकूब
D यीशु
6/10
6. कौन है पोदीने और सुदाब का, और सब भांति के साग-पात का दसवां अंश देते हो, ?
A सदूकियों
B गरीबों
C फरीसी
D किसानों
7/10
7. हमारे स्वर्गीय पिता से प्रार्थना करने के लिए शिष्यों को किसने सिखाया?
A हलफई
B शमौन
C याकूब
D यीशु
8/10
8. तेरे शरीर का दीया क्या है?
A आंख
B सिर
C जीभ
D कान
9/10
9. कौन है सुलैमान का ज्ञान सुनने को पृथ्वी की छोर से आई,?
A पश्चिम की रानी
B उत्तर की रानी
C.पूर्व की रानी
D दक्खिन की रानी
10/10
10. प्रभु ने किससे कहा, , तुम कटोरे और थाली को ऊपर ऊपर तो मांजते हो, परन्तु तुम्हारे भीतर अन्धेर और दुष्टता भरी है।?
A सरदार
B.फरीसियोंसे
C सूबेदार
D सदूकियों
Result: