Hindi Bible Quiz Questions and Answers From Book of Colossians || Colossians Bible Quiz questions in Hindi || Bible Questions in Hindi
Q ➤ बाइबल में कुलुस्सियों कौन से अंक में है? Ans ➤ 51 वां
Q ➤ इस में कितने अध्याय है?Ans ➤ 4
Q ➤ इस में कितने वचन है? Ans ➤ 95
Q ➤ कुलुस्सियों को किस ने लिखा है? Ans ➤ पौलुस
Q ➤ कुलुस्सियों के पत्री कब लिखा गया? Ans ➤ 60 ईसवी
Q ➤ पौलुस ने इस पत्री को कौन से स्थान में लिखा है? Ans ➤ रोम के कारागृह में
Q ➤ इसका मूल वचन क्या है ?Ans ➤ (4:4)
Q ➤ कुलुस्सियों की पत्री का मूल वचन क्या है? Ans ➤ (2:9,10)
Q ➤ कुलुस्सियों का मूल अध्याय कौन सा है? Ans ➤ (3)
Q ➤ इस पत्री का मुख्य शब्द क्या है?Ans ➤ पूरा होना
Q ➤ नये नियम का बारहवां पुस्तक कौन सा है ?Ans ➤ कुलुस्सियों
Q ➤ इस पत्री का विशेषता क्या है? Ans ➤ सारी प्रधानाताये और अधिकार और सारी वस्तुओं से परमेश्वर प्रथम है
Q ➤ इस पत्री में कितने भविष्यव्दवाणियाँ पूरा होना बाकी है?Ans ➤ 3
Q ➤ कौन परमेश्वर की इच्छा से मसीह यीशु का प्रेरित है?Ans ➤ पौलुस ( 1:1 )
Q ➤ पौलुस के आलावा और कौन इस पत्री को लिखा? Ans ➤ तिमुथियुस ( 1:1)
Q ➤ किस से हमें अनुग्रह और शांति प्राप्त हुई?Ans ➤ पिता परमेश्वर (1:2 )
Q ➤ स्वर्ग में हमारे लिए क्या रखी है? Ans ➤ आशा (1:3 )
Q ➤ सारी जगत और कुलुस्सियों में क्या पहुंचा ? Ans ➤ सुसमाचार (1:5)
Q ➤ हमारा चाल चलन क्यों प्रभु के योग्य होना चाहिए ? Ans ➤ सब प्रकार से उसे प्रसन्न करने केलिए (1:10)
Q ➤ हम किसके अधिकार में थे? Ans ➤ अन्धकार के वश में ( 1:13)
Q ➤ किसने हमें अन्धकार के वश में से छुड़ाया ?Ans ➤ यीशु मसीह ने (1:13 )
Q ➤ किसमें हमें छुटकारा अर्थाद पापों का क्षमा है?Ans ➤ यीशु मसीह में (1:14 )
Q ➤ कौन अदृश्य परमेश्वर का प्रतिरूप है? Ans ➤ यीशु मसीह (1:15)
Q ➤ सारी सृष्टी का पहिलौठा कौन है? Ans ➤ यीशु मसीह (1:15)
Q ➤ कौन सब वस्तुओं में प्रथम है? Ans ➤ यीशु मसीह ( 1:17 )
Q ➤ सारी सृष्टी किसके द्वारा सृजी गई? Ans ➤ यीशु मसीह (1:15)
Q ➤ देह रूपी कलीसिया का सिर क्या है? Ans ➤ यीशु मसीह (1:18 )
Q ➤ मरे हुओ में पहिलौठा कौन है? Ans ➤ यीशु मसीह ( 1:18 )
Q ➤ किस में सारी परिपूर्णता बसा है? Ans ➤ यीशु मसीह (1:18 )
Q ➤ क्रूस पर बहे हुए लहू से हमें क्या मिला?Ans ➤ मेल मिलाप (1:20)
Q ➤ पृथ्वी पर की और स्वर्ग की वस्तुओं से मेल मिलाप किस ने कराया ?Ans ➤ यीशु मसीह ( 1:20 )
Q ➤ किस में हम दृढ़ बने रहना चाहिए ?Ans ➤ सुसमाचार की आशा में (1:23 )
Q ➤ परमेश्वर के सेवक के लिए क्या सौंपा गया? Ans ➤ परमेश्वर का वचन पूरा पूरा प्रचार करें (1:25)
Q ➤ पवित्र लोगों को क्या प्रग्ट हुआ? Ans ➤ भेद जो पीड़ियों से गुप्त रहा (1:26 )
Q ➤ 9359 पीदियों से गुप्त भेद क्या है? Ans ➤ मसीह जो महिमा की आशा है तुझ में रहता है (1:27 )
Q ➤ मसीह में क्या छिपा हुआ है? Ans ➤ बुध्दी और ज्ञान के सारे भण्डार ( 2:3 )
Q ➤ किसे मसीह में चलना चाहिए?Ans ➤ जो मसीह यीशु को प्रभुकरके ग्रहण करें (2:6)
Q ➤ किस के द्वारा कोई तुम्हें अपना आहेर न बना लें?Ans ➤ उस तत्व-ज्ञान और व्यर्थ धोखे के द्वारा (2:8)
Q ➤ किस में ईश्वरत्व की सारी परिपूर्णता सदेह वास करती है? Ans ➤ मसीह में (2:9 )
Q ➤ वीधियों का वह लेख जो हमारे नाम पर और हमारे विरोध में था, उसको प्रभु ने कहाँ मिटा डाला? Ans ➤ क्रूस पर कीलों से जड़कर (2:14)
Q ➤ किस को अपने ऊपर से उतार कर उनका खुल्लमखुल्ला तमाशा बनाया?Ans ➤ प्रधानताओं और अधिकारों (2:15)
Q ➤ किस के साथ जिला गए? Ans ➤ मसीह (3:1)
Q ➤ तुम्हारा जीवन किसके साथ छिपा हुआ है? Ans ➤ मसीह के साथ परमेश्वर में ( 3.3)
Q ➤ कौन हमारा जीवन है? Ans ➤ मसीह (3:4)
Q ➤ किस के कारण परमेश्वर का प्रकोप आज्ञा न माननेवालों पर पड़ता है?Ans ➤ व्यभिचार, अशुद्धता, दुष्कामना बुरी लालसा और लोभ जो मूर्तिपूजा के बराबर है (356)
Q ➤ हमें क्या क्या छोड़ देना चाहिए? Ans ➤ क्रोध, रोष, बैरभाव, निन्दा, मूंह से गलियों बकना (3:8)
Q ➤ किस को हमें उतार डालना चाहिए?Ans ➤ पुराने मनुष्यत्व को उसके कामों समेत (39)
Q ➤ और किसे पहनना चाहिए? Ans ➤ जो अपने सृजनहार के स्वरुप के अनुसार ज्ञान प्राप्त करनेवाला न, मनुष्यत्व को (3:10 )
Q ➤ परमेश्वर के चुने हुओं को क्या धारण करना चाहिए? Ans ➤ बड़ी करुना, भलाई, दीनता, नम्रता और सहन शीलता (3:12 )
Q ➤ जो बुराई करता है वह क्या पायेग? Ans ➤ बुराई का फल (3:25) 9375 सबसे ऊपर क्या बांध लेना चाहिए? प्रेम जो सिद्धता का कटिबन्ध है ( 3:14)
Q ➤ हमारे हृदयों में क्या राज्य करेगा?Ans ➤ मसीह की शान्ति ( 3:15 )
Q ➤ कहाँ मसीह की शान्ति राज्य करेगा? Ans ➤ हृदय में (3:15)
Q ➤ बालकों को सब बातों में किसका आज्ञा मानना चाहिए? Ans ➤ माता पिता का (3:20)
Q ➤ जो बुराई करता है वह क्या पायेग? Ans ➤ बुराई का फल (3:25)
Q ➤ हम किसकी सेवा करते है? Ans ➤ प्रभु मसीह ( 3:24)
Q ➤ मीरास जो प्रतिफल है, वो कौन देगा?Ans ➤ प्रभु ( 3:24)
Q ➤ दासों को स्वामियों से कैसा बर्ताव होना चाहिए?Ans ➤ न्याय और ठीक ठीक (4:1)
Q ➤ विश्वासी किस में लगे रहना चाहिए ? Ans ➤ प्रार्थना में (4:2)
Q ➤ किस में जागष्त रहना चाहिए? Ans ➤ प्रार्थना और धन्यवाद में (4:2)
Q ➤ बाहर वालों से कैसा बर्ताव करना चाहिए?Ans ➤ बुध्दिमानी से (4:5)
Q ➤ तुम्हारा वचन सदा कैसा होना चाहिए? Ans ➤ अनुग्रह सहित और सलोना हो (4:6)
Q ➤ पौलुस का प्रिय भाई विश्वासयोग्य सेवक और प्रभु में सह कर्मी कौन है? Ans ➤ तुखिकुस (4:7)
Q ➤ विश्वासयोग्ज्ञय और प्रिय भाई कौन है? Ans ➤ उनेसिमुस (4:9 )
Q ➤ उनेसिमस के बारे में पौलुस की गवाही क्या थी? Ans ➤ विश्वासयोग्य और प्रिय भाई (4:9)
Q ➤ पौलुस के साथ कैदी कौन था? Ans ➤ अरिस्तस (4:10 )
Q ➤ बरनबा का भाई कौन था? Ans ➤ मरकुस (4:10)
Q ➤ युस्तुस का दूसरा नाम क्या था? Ans ➤ यीशु ( 4:11 )
Q ➤ लूका कौन था?Ans ➤ वैद्य (4:14 )
Q ➤ किस घर की कलीसिया को नमस्कार मिला? Ans ➤ नुमफास (4:15)
Q ➤ कुलुस्सितों को कौन सी कलिसिया में भी पढ़ा जाना चाहिए? Ans ➤ लौदीकिया (4:16)
Interesting Hindi Bible Quiz
Test your Biblical knowledge and become top on the leaderboard!