Q ➤ पवित्रशास्त्र की 38वीं पुस्तक कौन सी है?
Q ➤ जकर्याह में कितने अध्याय है?
Q ➤ जकर्याह में कितनी आयते है?
Q ➤ कितने प्रश्न है?
Q ➤ जकर्याह में कितनी चेतावनी है?
Q ➤ कितनी भविष्यवाणियाँ पूर्ण हो चुकी है?
Q ➤ कितनी भविष्यवाणियाँ पूर्ण होना बाकी है?
Q ➤ जकर्याह शब्द का अर्थ क्या है?
Q ➤ जकर्याह की पुस्तक का मुख्य शब्द क्या है?
Q ➤ जकर्याह की पुस्तक में मुख्य आयत कौन सी है?
Q ➤ जकर्याह के पिता का नाम क्या था?
Q ➤ बेरेक्याह के पिता का नाम क्या है ?
Q ➤ इद्दो की सेवकाई क्या थी?
Q ➤ किसने एक पुरूष को लाल घोडे पर चढ़ा हुआ उन मेहदियों के बीच खड़ा हुआ देखा जो नीचे स्थान में है?
Q ➤ सेनाओं का यहोवा किन नगरों पर सत्तर वर्ष तक क्रोधित था?
Q ➤ आँखें उठाके देखने से किसको चार सींग दिखाई दिया?
Q ➤ किस पुरूष ने आँखे उठाई तो यह देखा कि उसके हाथ में नापने की डोरी लिये है?
Q ➤ किस नगर के चारों ओर आग की सी शहरपनाह होगी ?
Q ➤ किसे यहोवा ने कहा "ऊँचे स्वर से गा और आनन्द कर "?
Q ➤ कौन यहोवा के दूत के सामने और शैतान उसकी दाहिनी ओर उसका विरोध करने को खड़ा था?
Q ➤ शैतान कहाँ खड़ा था, यहोशू का विरोध करने के लिये?
Q ➤ यहोवा ने किसके विषय में कहा वह आग से निकाली हुई लुकटी का सा है ?
Q ➤ कौन दूतके सामने मैले वस्त्र पहिने हुए खड़ा था?
Q ➤ उस पत्थर के ऊपर कितनी आँखे थी जो यहोशू के आगे रखा था?
Q ➤ उस मनुष्य का नाम क्या था जो यहोशू और उसके भाई बंधुओं के सामने यहोवा ने खड़ा किया था?
Q ➤ किसने वह दीवट देखा जो संपूर्ण सोने का था जिसका चोटी पर कटोरा उसकी है और उस पर उसके सात दीपक है?
Q ➤ जकर्याह ने अपने दर्शन में कितने जैतून के वृक्ष देखे?
Q ➤ यहोवा अपनी सातों आँखों से सारी पृथ्वी पर दृष्टि करके साहुल को जरुब्बाबेल के हाथ में दे कर क्यों आनन्दित होगा?
Q ➤ जैतून की दोनों डालियाँ क्या है जो भविष्यवक्ता ने दर्शन में देखी?
Q ➤ कि भविष्यवक्ता ने लिखा हुआ पत्र उड़ते हुएदेखा?
Q ➤ किसने उस शाप को देखा जो सारे देश पर पड़ने वाला है?
Q ➤ उस पत्र की लंबाई और चौड़ाई कितनी थी?
Q ➤ किसने वह वस्तु देखी जो निकली जा रही थी?
Q ➤ किसने एपा का सीसे का ढक्कन देखा जो उठाया जा रहा है?
Q ➤ भविष्यवक्ता के दर्शन में कौन एपा के बीच बैठा था?
Q ➤ दर्शन में दिख रहे पहाड़ किस धातु के थे?
Q ➤ किसने पहाड़ के बीच से चार रथ आते देखे?
Q ➤ सपन्याह के पुत्र का नाम क्या था?
Q ➤ किसने सोने-चाँदी का मुकुट बनाकर यहोशू महायाजक के सिर पर रखा ?
Q ➤ कौन पुरूष अपने ही स्थान से उठकर यहोवा के मंदिर को बनाएग?
Q ➤ हेन किसका पुत्र है?
Q ➤ कौन सा नगर सच्चाई का नगर कहलाएगा?
Q ➤ सब जातियों में से दस मनुष्य, किसके वस्त्र की छोर को पकड़ लें?
Q ➤ यहोवा से वर्शा कब माँगों?
Q ➤ दो लाठियों का नाम क्या रखा गया?
Q ➤ मूढ़ चरवाहे के हथियार किसने ले लिये?
Q ➤ कौन भारी पत्थर बना दिया जाएगा, सारी जातियों के लिये ?
Q ➤ यहोवा किसे ऐसा कर देगा जैसी लकड़ी के ढेर में आग भरी अँगीठी या पुले में जलती मशाल?
Q ➤ मगिद्दोन की तराई में किसके जैसा रोना पीटना होगा?
Q ➤ यहोवा किस पर अपना अनुग्रह करने वाली और प्रार्थना सिखाने वाली आत्मा को उण्डेलेग?
Q ➤ उस समय किसके लिये पाप और मलिनता धोने के निमित्त एक बहता हुआ सोता फुटेग ?
Q ➤ तब कौन ऐसा लडेगा जैसा वह संग्राम के दिन में लड़ा था?
Q ➤ किसके दिनों में यहूदा में भूकंप के डर से सब भागे थे?
Q ➤ किसने जैतून के पर्वत के बीचो बीच फेंटकर दो टुकड़े होने के विषय में भविष्यवाणी की?
Q ➤ कौन सारी पृथ्वी पर राज्य करेगा?
Q ➤ उन दिनों में हम कहाँ ऐसा लिखा देखेंगे "यहोवा के लिये पवित्र ?
Q ➤ कौन सेनाओं के यहोवा के भवन में फिर न पाया जाएगा?