Q ➤ बाइबल का 52वां पुस्तक कौन सा है?


Q ➤ किस ने यह पुस्तक लिखा?


Q ➤ इस पुस्तक में कितने अध्याय है?


Q ➤ कितने वचन इस 1 थिस्सलुनीकियों में है ?


Q ➤ इस पत्री का मुख्य वचन कौन सा है?


Q ➤ इस पत्री का मूल वचन कौन सा है?


Q ➤ 1 थिस्सलुनीकियों का मुख्य अध्याय कौन सा है?


Q ➤ इस पत्री का मूल शब्द क्या है?


Q ➤ इस पत्री का केन्द्रीय विषय क्या है ?


Q ➤ इस पत्री में कितने भविष्यवाणियाँ है अभी पूरी नहीं हुई?


Q ➤ कौन कौन थिस्सलुनीकियों को पत्री लिखी?


Q ➤ कौन सा कलीसिया पूरी मकिदुनिया और अखया में सब विश्वासियों के लिए आदर्ष बने?


Q ➤ फिलिप्पी में क्या क्या करने पर परमेश्वर से सुसमाचार सुनाने का हियाब मिला ?


Q ➤ उनका उपदेश के बारे में पौलुस का कहना क्या था?


Q ➤ हमें किसे प्रसन्न करना चाहिए?


Q ➤ पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीकियों में कैसे कोमल थे?


Q ➤ पौलुस और उसके साथी रात दिन क्या काम धन्धा करते थे?


Q ➤ कौन सी कलीसिया यहूदिया के जैसे चाल चलने लगे?


Q ➤ किसने कहा यदि तुम प्रभु में स्थिर हो तो हम जीवित है?


Q ➤ परमेश्वर की इच्छा क्या है?


Q ➤ परमेश्वर ने हमें किस के लिए बुलाया है?


Q ➤ पौलुस ने थिस्सलुनीकियों को क्या समझाया?


Q ➤ किसे कोई आशा नहीं?


Q ➤ कौन आप ही स्वर्ग से उतरेग, उस समय ललकार और प्रधान दूत का शब्द होगा ?


Q ➤ प्रभु के आगमन में कौन पहले जी उठेगें?


Q ➤ और कौन मरे हुओं के साथ बादलों पर उठा लिए जायेंगे?


Q ➤ ज्योति की सन्तान कौन है?


Q ➤ कौन सोये बिना सावधान रहना चाहिए?


Q ➤ जो ठीक चाल नहीं चलते उन्हें क्या करना चाहिए?


Q ➤ निर्बलों को क्या करना चाहिए?


Q ➤ सदा आनन्दित रहो' कहाँ लिखा है?


Q ➤ किसने लिखा की सदा आनन्दित रहे और निरन्तर प्रार्थना करते रहे?


Q ➤ किस को तुच्छ न जानना चाहिए?


Q ➤ 'सब बातों को परखो जो अच्छी है उसे पकडे रखी कहाँ लिखा है?