Q ➤ पवित्र शास्त्र की 24वीं पुस्तक ?
Q ➤ यिर्मयाह में कुल अध्याय ?
Q ➤ यिर्मयाह में कुल पद ?
Q ➤ यिर्मयाह में कुल एतिहासिक पद ?
Q ➤ यिर्मयाह में कितनी चेतावनियाँ है?
Q ➤ भविष्यवाणियाँ जो पूरी होना शेश है?
Q ➤ पूर्ण हों गई भविष्यवाणियाँ ?
Q ➤ इस पुस्तक में मिलने वाले प्रश्न?
Q ➤ कुल वायदें?
Q ➤ इस पुस्तक का लेखेक?
Q ➤ यिर्मयाह के पिता का नाम ?
Q ➤ यिर्मयाह का मूल राज्य ?
Q ➤ यिर्मयाह का गोत्र ?
Q ➤ यिर्मयाह किस राजा के दिनों में रहता था ?
Q ➤ यिर्मयाह के पिता का पद क्या था ?
Q ➤ किसने कहा मैं लड़का ही हूँ?
Q ➤ यहोवा ने हाथ बढ़ाकर किसके मुँह को छूआ ?
Q ➤ किस भविष्यवक्ता को दर्शन में बादाम की एक टहनी दिखाई पड़ी?
Q ➤ किसने दर्शन में उबलता हुआ हण्डा देखा ?
Q ➤ ये किसने कहा क्यों कि 'बचाने के लिये मैं तेरे साथ हूँ?
Q ➤ कौन यहोवा के लिये पवित्र और उसकी पहली उपज थी ?
Q ➤ कौन यहोवा को न जानते थे?
Q ➤ याजकों ने क्या नहीं पूछा?
Q ➤ यिर्मयाह के अनुसार प्रजा में दो बुराइयाँ क्या थी?
Q ➤ नोप और तहपन्हेस किस देश की उपज चट कर गये हैं?
Q ➤ कौन ऊँचे ऊँचे टीलों पर और सब हरे पेड़ों के नीचे व्यभिचारिण का सा काम करती रही?
Q ➤ कौन उत्तम जाति की दाखलता से जंगली दाखलता बन गई?
Q ➤ चाहे अपने को सज्जी से और बहुत सारे साबुन से धो, तोभी तेरे अधर्म का दब्बा मेरे सामने बना रहेगा किस के?
Q ➤ कौन जंगल में पली हुई जंगली ग्दही हो गई?
Q ➤ कौन ऐसे लज्जित होगा जैसे चोर पकड़े जाने से लज्जित होता है ?
Q ➤ किसने काठ से कहा, 'तू मेरा बाप है, तू ने मुझे जन्म दिया है?
Q ➤ किसके नगरों के बराबर उसके देवता भी बहुत है?
Q ➤ यहोवा ने किसकी ताड़ना की फिर भी उसने वचन पर ध्यान नही दिया?
Q ➤ जैसा सिंह फाड़ता हो वैसा किसने अपने तलवार से भविष्यवक्ताओं को काट डाला ?
Q ➤ कौन भटक गया था?
Q ➤ किसके व्यभिचारिणी होने के कारण देश भी अशुद्ध हो गया?
Q ➤ किस भविष्यवक्ता ने कहा है भटकने वाली इस्राएल लौट आ?
Q ➤ यहोवा का सिंहासन कौन कहलाएग?
Q ➤ कौन मुण्डे टीलों पर से इस्राएलियों के रोने और गिड़गिडाते हैं?
Q ➤ किसे यहोवा ने कहा अपनी पड़ती भूमि को जोतो ओर कटीली झाड़ों में बीज़ मत बोओ?
Q ➤ विपत्ति ओर सत्यानाश कहाँ से आया?
Q ➤ किसने ये भविष्यवाणी की उस समय राजा और हाकिमों का कलेजा काँप उठेग ओर याजक चकित होंगे?
Q ➤ किसे कहा गया कि अपना हृदय बुराई से धो कि तुम्हारा उद्धारहो जाए ?
Q ➤ किसने यहोवा के प्रताप और भड़के हुएप्रकोप के कारण
Q ➤ कौन पूरी रीति से भटक गये हैं?
Q ➤ यहोवा ने बालू को किस की सीमा ठहराकर युग युग का ऐसा बाँध ठहराया कि वह उसे पार न कर सके ?
Q ➤ समुद्र की सीमा युग युग के लिये किस से बाँधी गई?
Q ➤ किस प्रजा का हठीला और बलवा करने वाला मन है?
Q ➤ कौन छल से भरे रहते है?
Q ➤ कौन मोटे और चिकने हो गये है?
Q ➤ किसे यरूशलेम में से अपना समान ले कर भागने को कहा?
Q ➤ कहाँ नरसिंग फूकों?
Q ➤ कहाँ झण्डा ऊँचा करो?
Q ➤ किसें सुंदर और सुकुमार कहा गया?
Q ➤ कौन सा नगर दण्ड के योग्य है?
Q ➤ किस नगर के लिये यहोवा ने कहा कि उसमें अंधेर ही अंधेर हुआ है?
Q ➤ किस नगरी में जैसे कुएँ में से नित्य नया जल निकलता है वैसे ही इस नगर में से नित्य बुराई निकलती है?
Q ➤ किसके बचे हुए दाखलता के समान ढूँढ़कर तोडे जाऐगे?
Q ➤ कौन छल के काम करते है?
Q ➤ वे क्या कहकर प्रजा के घाव को ऊँपर ऊँपर चंगा करते हैं?
Q ➤ वह नाम जो यहोवा ने इस्राएल को दिया जब से उसे खोटा पाया?
Q ➤ किसने भविष्यवाणी की "अपनी अपनी चाल ओर काम सुधारोष्?
Q ➤ वह स्थान जहाँ यहोवा ने पहले अपना निवास ठहराया था?
Q ➤ तोपेत नामक ऊँचे स्थान कहाँ बनाया?
Q ➤ हिन्नोमवंशियों की तराई कहाँ पर है?
Q ➤ किस पक्षी आकाश में लगलग भी अपने आने का समय रखते है?
Q ➤ वे आकाश के पक्षी जो अपने आने का समय जानते हैं?
Q ➤ किन्होंने यहोवा के व्यवस्था का झूठा विवरण लिखा ?
Q ➤ किसने कहा कटनी का समय बीत गया, फल तोडने की ऋतु भी समाप्त हो गई और हमारा उद्धार नही हुआ?
Q ➤ कोन सा देश बलसान की औषधि के लिये जाना जाता था?
Q ➤ बिना वैध का देश ?
Q ➤ वह भविष्यवक्ता जिसने न्याय के विषय भविष्यवाणी की?
Q ➤ कौन खण्डहर और गीदड़ों का स्थान बन जाएगा?
Q ➤ किस प्रजा को कड़वी वस्तु खाना और विश पीना पडेग?
Q ➤ किसका मन खतनारहित है?
Q ➤ किस के समान चाल मत चलो?
Q ➤ कौन आकाश के चिन्हों से विस्मित होते हैं?
Q ➤ कौन ककड़ी के खेत में खड़े पुतले के समान हैं?
Q ➤ सब सुनारों की आशा किस लिये टूटती है?
Q ➤ जब दण्ड़ का समय आएगा तब क्या सब नष्ट हो जाएगा ?
Q ➤ कौन से देश को लोहे की भट्टी कहा गया है?
Q ➤ किसके नगरों के बराबर देवता है?
Q ➤ किसने यरुशलेम नगर में हर एक सड़क में बाल की वेदियाँ बना बनाकर उनके लिये धूप जलाया है?
Q ➤ किसे यहोवा ने हरा मनोहर, सुदर फलवाला जैतून कहा था?
Q ➤ किसने यहोवा को रिस दिलाने के लिये बाल के निमित्त धूप जलाया ?
Q ➤ कौन लोग यिर्मयाह के प्राण के खोंजी है?
Q ➤ किसने यहोवा के कहने के अनुसार लूँगे मोल ले कर कमर में बाँध ली ?
Q ➤ यिर्मयाह ने बह लुंगे कहाँ छिपा रखी ?
Q ➤ कौन अपना चमड़ा नहीं बदल सकता?
Q ➤ कौन अपने धब्बे नहीं बदल सकता?
Q ➤ कौन अपने आप को शुद्ध नही करना चाहता?
Q ➤ कौन सा जानवर हरी घास ना मिलने पर अपना बच्चा मैदान में जनकर छोड़ जाती है?
Q ➤ कौन से पशु मुंडे टीलों पर खड़े गदड़ों के समान हाँफते हैं?
Q ➤ किस भविष्यवकता ने यह प्रार्थना की 'हमको न तज?
Q ➤ कौन देश में कमाई करते फिरते और समझ नही रखते ?
Q ➤ किसने यहोवा के वचन को जो उसके पास पहुँचा उन्हें खा लिया?
Q ➤ कौन मन बहलाने वालों के बीच बैठकर प्रसन्न नही हुआ?
Q ➤ कौन परमेश्वर के बात पर प्रसन्न नहीं हुआ ?
Q ➤ किस से शोक ना करने को कहा गया ?
Q ➤ किसका पाप लोहे की टॉकी और हीरे की नोक से लिखा हुआ है?
Q ➤ कौन पुरूष धन्य है?
Q ➤ कौन निर्जल देश के अधमरे पेड़ के समान होगा?
Q ➤ कौन सब वस्तुओं से अधिक धोखा देने वाला होता है?
Q ➤ कौन सी चिड़िया दूसरी चिड़िया के दिये अण्डों को सेती है?
Q ➤ ये किस पुस्तक में लिखा है कि जितने यहोवा को छोड़ देते है वे लज्जित होंगे और उनके नाम भूमि ही पर लिखे जाएंगे ?
Q ➤ सब वस्तुओं से अधिक धोखा देने वाला क्या है?
Q ➤ कौन यहोवा का वचन मानकर कुम्हार के घर गया ?
Q ➤ जैसे कुम्हार के हाथ में मिट्टी रहती है, वैसे कौन यहोवा के हाथ में है?
Q ➤ वह क्या है जो चट्टान से पिगाल के कभी दूर नहीं जाती?
Q ➤ भविष्यवक्ता से क्या दूर नही हो सकता?
Q ➤ यिर्मयाह ने किससे एक सुराही मोल ली?
Q ➤ यिर्मयाह की भविष्यवाणी के अनुसार हिनोमियों की तराई का नाम क्या रखा जाएगा?
Q ➤ यहोवा के भवन का प्रधान रखवाले का नाम जिसने यिर्मयाह भविष्यवक्ता को मारा?
Q ➤ पषहूर का पिता कौन था?
Q ➤ यिर्मयाह को किस काठ में जकड़ दिया?
Q ➤ किसने यिर्मयाह को काठ में जकड़ा?
Q ➤ यहोवा ने पषहूर को क्या नया नाम दिया?
Q ➤ मागेर्मिस्साबीब का अर्थ क्या है?
Q ➤ किसका राजभवन गिलाद देश सा और लबानोन के शिखर सा है?
Q ➤ किस भविष्यवक्ता की निरंतर टाटा की गई ?
Q ➤ कौन लगतार जोर से पुकार पुकार कर ललकारता है "उपद्रव और उत्पात हुआए हाँ उत्पात ?
Q ➤ यहोवा का वचन किसके लिये निंदा और टाटा का कारण होता है?
Q ➤ किस भविष्यवक्ता ने अपने जन्म दिन को श्राप दिया ?
Q ➤ 'मेरी माता ने मुझ को जन्म दिया वह धन्य न हो यह किसका वचन है?
Q ➤ किसकी बुराई उनके भवन में ही पाई जाती है?
Q ➤ किसने अपने घर को अधर्म से और अपनी ऊपरी कोठरियों को अन्याय से बनवाया ?
Q ➤ किसे कड़वी वस्तु और विश पिलाने की बात कही गई ?
Q ➤ किसके चरवाहे वायु से उड़ाये जाएगे ?
Q ➤ यहोवा ने किसके विषय कहा कि चाहे वह मेरे दाहिने हाथ की अँगूठी भी होती तौभी मैं उसे उतार फेंकता ?
Q ➤ यहोयाकीम के पिता का नाम क्या था?
Q ➤ किसने कहा हे पथ्वी पथ्वी, हे पाती यहोवा का वचन सुन ?
Q ➤ कौन भक्तिहीन हो गये?
Q ➤ किसका मार्ग फिसलन भरा होगा?
Q ➤ किसने बाल के नाम से भविष्यवाणी की और प्रजा इस्राएल को भटका दिया?
Q ➤ कहाँ के नबियों में व्यभिचार और पाखण्ड़ पाया गया ?
Q ➤ किसने कहा 'यदि किसी भविष्यवक्ता ने स्वप्न देखा हो तो वह उसे बता ?
Q ➤ किस भविष्यवकता ने मन्दिर के सामने अंजीरों के दो टोकरे देखे ?
Q ➤ परमेश्वर यहोवा ने किसको अच्छे अंजीर के समान कहा?
Q ➤ यहोवा ने किस राजा को अपना दास कहा?
Q ➤ सब जातियाँ कितने वर्ष तक बेबीलोन के राजा के अधीन रहेंगे?
Q ➤ यहोवा ने किस से कहा मेरे हाथ से इस जलजलाहट के दाखमधु का कटोरा ले कर उन सब जातियों को पिला दे ?
Q ➤ किस भविष्यवकता से कहा गया 'निश्चय तुझे प्राणदण्ड मिलेग?
Q ➤ किस भविष्यद्वक्ता ने कहा 'देखों, मैं तुम्हारे वश में हूँ?
Q ➤ किसने ऐसा कहा कि 'यरूशलेम खण्डहर हो जाएगी?
Q ➤ ऊरिय्याह का नगर ?
Q ➤ किस राजा ने यिर्मयाह को मार डालने का यत्न किया?
Q ➤ वह स्थान जहाँ उरिय्याह डर के मारे भागा गया?
Q ➤ एलनातान का पिता ?
Q ➤ उरिय्याह भविष्यवक्ता को किसने मारा?
Q ➤ किसने यिर्मयाह को मृत्यु से बचाया?
Q ➤ अहीकाम के पिता का नाम?
Q ➤ अज्जूर का पुत्र कौन था?
Q ➤ हनन्याह भविष्यवक्ता ने किसके गर्दन पर रखे जुए को उतारकर तोड़ दिया?
Q ➤ किस भविशवक्ता ने हनन्याह नबी से कहा कि उसने लोगों को झूठी आशा दिलाई है ?
Q ➤ किस नबी ने हनन्याह नबी की मृत्यु के विषय भविष्यवाणी की?
Q ➤ कौन स नबी मर गया जिसने यहोवा की ओर से फिरने की बात की?
Q ➤ किस राजा ने सिदकियाह को आग में भून डाला?
Q ➤ किस भविष्यवक्ता ने भविष्यवाणी की और झूठ पर भरोसा दिलाया ?
Q ➤ यहोवा ने अपने दिये हुएवचनों को पुस्तक में लिखने के लिए किससे कहा?
Q ➤ जो प्रजा तलवार से बच निकली, उन्हें यहोवा ने क्या देने को कहा?
Q ➤ कौन जातियों में श्रेष्ठ है?
Q ➤ राहेल अपने लडकों के लिए रो रही है इसके बारे में कौन भविशवक्ता ने भविष्यवाणि कि?
Q ➤ 'जो निकाला न गया हो, बछड़े के समान तू ने मेरी ताड़ना की ये बातें कहकर कौन विलाप करता है?
Q ➤ कौन भटक जाने के बाद पछताया पुराने पापों को स्मरण कर लज्जित हुआ?
Q ➤ कौन परमेश्वर का प्रिय पुत्र है?
Q ➤ किसने ये नबूवत की कि यहोवा ने थके हुओं का प्राण ताप्त किया ?
Q ➤ कौन यहूदा के राजा के भवन में पहरे के आँग्न में कैदी था ?
Q ➤ यिर्मयाह के चाचा का नाम क्या था?
Q ➤ किसने यहोवा के वचन के अनुसार खेत मोल लिया?
Q ➤ यिर्मयाह ने कितनी कीमत दे कर खेत को मोल लिया?
Q ➤ यिर्मयाह ने कहाँ खेत मोल लिया?
Q ➤ यिर्मयाह ने दस्तावेज किसके हाथ में सौंप दिये ?
Q ➤ किसने उन दस्तावेज़ों को मिट्टी के बर्तन में रख दिया?
Q ➤ यहोवा कितने लोगों पर करूणा करता है?
Q ➤ कौन बड़ी युक्ति करने वाला ओर सामर्थ के काम करनेवाला है?
Q ➤ किसने किससे कहा "क्या मेरे लिये कोई काम कठिन है?
Q ➤ यिर्मयाह कहाँ बंद था?
Q ➤ यिर्मयाह के पुत्र का नाम ?
Q ➤ किसने अपने पुरखाओं की आज्ञा को मानकर दाखमधु पीना नहीं स्वीकारा ?
Q ➤ किस पिता ने अपने पुत्र को दाखमधु पीने से मना किया?
Q ➤ किसने यहोवा के वचन के अनुसार खेत मोल लिया?
Q ➤ किसने यहोवा के सब वचन सुनकर पुस्तक में लिख दिये ?
Q ➤ बारूक के पिता का नाम ?
Q ➤ यिर्मयाह ने सब वचन कहाँ लिखे?
Q ➤ किसने यिर्मयाह की पुस्तक में से राजा को पढ़ सुनाया?
Q ➤ वह भविष्यद्वक्ता जिसे यहोवा ने छिपा रखा?
Q ➤ यिर्मयाह के अनुसार किसका शव ऐसा फेंक दिया जाएगा कि दिन को धूप म ओर रात को पाले में पड़ा रहेगा?