Q ➤ लूका रचित सुसमाचार, बाइबल में का कौन सा पुस्तक है?


Q ➤ नये नियम में तीसरा पुस्तक कौन सा है?


Q ➤ लूका रचित सुसमाचार में कितने अध्याय है?


Q ➤ कितने वचन लूका रचित सुसमाचार में है?


Q ➤ इतिहास से संबंधित कितने वचन है?


Q ➤ कौन इस पुस्तक का लेखक है?


Q ➤ इस पुस्तक का मूल शब्द क्या है?


Q ➤ इस पुस्तक का मुख्य वचन क्या है?


Q ➤ किसको संबोधन करके यह सुसमाचार लिखा गया है?


Q ➤ थियुफिलुस का अर्थ क्या है?


Q ➤ जंकरयाह नाम याजक के समय कौन राजा था?


Q ➤ किस दल में जकरयाह राजा था?


Q ➤ जकरयाह कि पत्नी का नाम क्या है?


Q ➤ किसके रीति के अनुसार उसने मंदिर में जाकर धूप जलाया ?


Q ➤ किसके नाम पर चिट्ठी डाली गई कि धूप जला?


Q ➤ किसको प्रभु का स्वर्गदूत दाहिनी ओर खड़ा हुआ दिखाई दिया?


Q ➤ कौन प्रभु के सामने महान होगा?


Q ➤ अपनी माता के गर्भ ही से पवित्र आत्मा से परिपूर्ण कौन था?


Q ➤ जकरयाह याजक से किस स्वर्गदूत ने बात किया?


Q ➤ जकरयाह क्यों बोल न सका?


Q ➤ कौन सा याजक कुछ समय तक बात नहीं कर सकता था?


Q ➤ कितने महीने तक इलीशिबा ने अपने आप को छुपाये रखा ?


Q ➤ किसने कहा अब से सब युग युग के लोग मुझे धन्य कहेंगे ?


Q ➤ छठवे महीने में स्वर्गदूत जिब्राईल कहाँ गया?


Q ➤ किस कुवांरी का मंग्गनी दाऊद के घराने के पुरुष से हुआ?


Q ➤ किस ने किससे कहा, ब्जय तेरी हो जिस पर ईश्वर का अनुग्रह हुआ है?


Q ➤ परमप्रधान का पुत्र कौन था ?


Q ➤ किन किन के नाम जब वे माता के गर्भ में थे तब से रखा गया?


Q ➤ प्रभु परमेश्वर दाऊद का सिंहासन किसको देगा?


Q ➤ किस के राज्य का अंत नहीं होगा?


Q ➤ किस ने किस को कहा 'यह क्योंकर होगा, में तो पुरुष को जानती ही नहीं?


Q ➤ पवित्र जो उत्पन्न होनेवाला क्या कहलायेग?


Q ➤ मरियम की कुदुम्बिनी कौन है?


Q ➤ यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले की माँ कौन थी ?


Q ➤ यह किसने कहा, 'मैं तो प्रभु की दासी हूँ मुझे तेरे वचन के अनुसार हो ?


Q ➤ कौन जकरयाह के घर में इलीशिबा को नमस्कार करने गई ?


Q ➤ किस के पेट में मरियम का नमस्कार सुनने पर बच्चा उछला ?


Q ➤ किस ने किससे कहा की 'तू स्त्रियों में धन्य है और तेरे पेट का फल धन्य है?


Q ➤ किसने कहा सर्वशक्तिमान ने मेरे लिए बड़े बड़े काम किए है?


Q ➤ कौन इलीशिबा के साथ तीन महीना रही ?


Q ➤ यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के पिता का नाम क्या था ?


Q ➤ कितने दिन में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले का खतना किया गया?


Q ➤ किसका नाम उनके कुटुम्ब में किसी का नाम नहीं था ?


Q ➤ किसने एक पट्टी मांग कर अपने पुत्र का नाम लिखा?


Q ➤ किसका हाथ यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले के साथ था ?


Q ➤ कौन पवित्रआत्मा से भरपूर होकर भविष्यद्वाणी करने लग?


Q ➤ कौन परमप्रधान का भविष्यव्दक्ता है?


Q ➤ किस ने भविष्यद्वाणि की र्षक तू परमप्रधान का भविष्यव्दक्ता कहलायेग?


Q ➤ कौन इस्राएल में प्रगट होने से पहले जंगलों में रहता था ?


Q ➤ किसने आज्ञा निकाली किए सारे जगत के लोगों का नाम लिखा जाएं?


Q ➤ कौन सीरिया का हाकिम था ?


Q ➤ यूसुफ किसके घराने के और वंश का था ?


Q ➤ दाऊद का नगर कहाँ पर है?


Q ➤ मरियम यीशु के जन्म के समय कहाँ थी?


Q ➤ सराय में जगह न होने के कारण मरियम ने अपने पहिलौठे को कहाँ जन्म दिया ?


Q ➤ कौन लोग स्वर्गदूत की आवाज से डर गये ?


Q ➤ स्वर्गदूत की सन्देश ग्डेरियों से क्या थी?


Q ➤ स्वर्गदूतों के द्वारा यीशु को दिया गया नाम क्या है?


Q ➤ गडेरियों को स्वर्गदूत द्वारा दिया गया चिन्न क्या था?


Q ➤ स्वर्गदूत के साथ कौन स्तुति करते थे?


Q ➤ यीशु को पहले किन्होंने देखा?


Q ➤ कितने दिन में यीशु का नाम रखा गया?


Q ➤ इस्राएल कि शान्ति की बाट कौन जोहता था ?


Q ➤ कौन चौरासी वर्ष मन्दिर में रही और उसको नहीं छोडती थी ?


Q ➤ यीशु मसीह कितने उम्र में मन्दिर में गया ?


Q ➤ किसने यीशु से पूछा तुमने हम से ऐसा व्यवहार क्यों किया?


Q ➤ कौन बुद्धिऔर डील-डौल में परमेश्वर और मनुष्यों के अनुग्रह में बढता गया ?


Q ➤ हकीमों के लिये सारे देश में कौन सा नाम दिया गया ?


Q ➤ तिबिरियुस कैंसर के राज्य के समय यहूदिया का हाकिम कौन था?


Q ➤ हेरोदेस तिबिरियुस कैंसर के समय कहाँ राज्य कर रहा था ?


Q ➤ हेरोदेस का भाई कौन था?


Q ➤ फिलिप्पुस कहाँ राज्य कर रहा था?


Q ➤ लिसानियास में कौन राज्य कर रहा था ?


Q ➤ गलील की चौथाई का नाम क्या था ?


Q ➤ तिबिरियुस कैंसर के समय कौन महायाजक था ?


Q ➤ यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले को परमेश्वर का वचन कहाँ मिला?


Q ➤ किसको परमेश्वर का वचन जंगल में मिला?


Q ➤ पापों की क्षमा और मन फिराव का बपतिस्मा का प्रचार किसने किया?


Q ➤ यूहन्ना ने भीड़ को कैसा कहा?


Q ➤ किन लोगों को यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले ने चिताया की मन फिराव के योग्य फल लाओ?


Q ➤ 'जो पेड़ अच्छा फल नहीं लाता वह काटा और आग में झोंका जाता है यह किसके वचन है?


Q ➤ 'परमेश्वर इन पत्थरों से इब्राहीम के लिए सन्तान उत्पन्न कर सकता है यह वचन किसने कहा ?


Q ➤ कौन लोगों को आग और पानी से बपतिस्मा देता है?


Q ➤ किसने अपने भाई की पत्नी को अपने लिए रखा?


Q ➤ किसके बपतिस्मा के समय स्वर्ग खुला ?


Q ➤ पवित्र आत्मा किसके ऊपर कबूतर की समान आया?


Q ➤ यीशु कितने साल की उम्र में अपना सेवकाई करने लग ?


Q ➤ यूसुफ का पिता कौन है ?


Q ➤ एली का पुत्र कौन है?


Q ➤ असल्लाह का पुत्र कौन है ?


Q ➤ नातान का पुत्र कौन है ?


Q ➤ जरुबाबिल का पिता कौन है?


Q ➤ लेवी के पिता कौन है ?


Q ➤ बोअज का पिता कौन है?


Q ➤ इब्राहीम का पिता कौन है?


Q ➤ तिरह के पिता कौन है?


Q ➤ नूह के पिता कौन है?


Q ➤ मधूशिलह के पिता कौन है?


Q ➤ हनोक के पिता कौन है?


Q ➤ शेत का पिता कौन है?


Q ➤ आदम किसका पुत्र है?


Q ➤ कितने दिन शैतान ने यीशु की परीक्षा ली?


Q ➤ पवित्र आत्मा पाने के बाद यीशु कहाँ फिरता रहा ?


Q ➤ किसकी परीक्षा भूख लग्ने पर हुई ?


Q ➤ किसके बारे में कहा गया है की, उपास के बाद उसे भूख लगे ?


Q ➤ किसने कहा यदि तू परमेश्वर का पुत्र है तो, इस पत्थर को कह कि रोटी बन जाए?


Q ➤ किसने किससे कहा, 'मैं यह सब अधिकार और इनका विभव तुझे दूंग?


Q ➤ किसने कहा तू अपने आप को यहां से नीचे गिरा?


Q ➤ यीशु मसीह इन परीक्षाओं के बाद कहाँ गया?


Q ➤ यीशु कहाँ पाला पोसा गया?


Q ➤ मन्दिर के कंगूरे पर किसने यीशु को ले जा के खड़ा किया ?


Q ➤ कौन सी पुस्तक आराधनालय में पढ़ने के लिए दी गई?


Q ➤ आराधनालय में सबकी आखें किस पर लगे थी ?


Q ➤ क्यों लोगो ने यीशु को सराहा ?


Q ➤ किस के दिनों में साढ़े तीन वर्ष तक आकाश बन्द रहा ?


Q ➤ आकाल के समय परमेश्वर ने एलिय्याह को कहाँ भेजा ?


Q ➤ कौन से कोढ़ी को एलीशा ने चंगा किया ?


Q ➤ किस को लोगों ने पहाड़ की चोटी पर ले गया जहाँ वह बसा हुआ था?


Q ➤ किसने कहा तू परमेश्वर का पवित्र जन है?


Q ➤ लूका शमौन की सास के लिये कौन सी बीमारी का नाम लेता है?


Q ➤ गलील की झील का दूसरा नाम क्या है ?


Q ➤ यीशु ने किस के नाव पर से लोगों को उपदेश दिया?


Q ➤ किस ने कहा 'गहिरे में ले चल और मछलियाँ पकड़ने के लिए अपने झाल डाल ?


Q ➤ किस ने किस से कहा 'हे स्वामी हम ने सारी रात मेहनत कि और कुछ न पकड़ा?


Q ➤ किस ने किस से कहा हे प्रभु मेरे पास से जाए क्यों कि मैं पापी मनुष्य है?


Q ➤ यूहन्ना और याकूब किस के पुत्र है?


Q ➤ यीशु ने कोढी को कैसे चंगा किया ?


Q ➤ यीशु ने किस से कहा 'तेरे पाप क्षमा हुए?


Q ➤ किसने पूछा 'यह कौन है, जो परमेश्वर की निन्दा करता है?


Q ➤ किसको पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है?


Q ➤ कौन चुंग लेने वाले की चौकी में बैठा था ?


Q ➤ लेवी का नौकरी क्या था ?


Q ➤ यीशु के पीछे चलने वाला चुंगे लेने वाले का नाम क्या था ?


Q ➤ किसने अपने घर में यीशु के लिए जेवनार तैयार किया?


Q ➤ किस ने किससे कहा 'मैं धर्मियों को नहीं परन्तु पापियों को मन फिराने के लिए बुलाने आया हूँ?


Q ➤ किसने कहा, 'भले चंगों के लिए नहीं परन्तु बीमारों के लिए वैध आवष्य है?


Q ➤ क्या कोई मनुष्य नये वस्त्र में फाड़कर किस में पैवन्द नहीं लगता ?


Q ➤ नया दाखरस कहाँ नहीं भरता?


Q ➤ अगर हम नया दाखरस पुराने मषकों में डालते हैं तो क्या होगा?


Q ➤ कौन से दिन यीशु के चेलों ने बालें तोड़े ?


Q ➤ किसने पूछा, 'सब्त के दिन काम क्यों करते हो?


Q ➤ किसने भेंट की रोटियाँ खाई?


Q ➤ किसे प्रभु ने सब्त के दिन चंगा किया ?


Q ➤ कौन आपे से बाहर होकर विवाद करने लगे?


Q ➤ चेलों में से कितने चुने गये थे?


Q ➤ उन् चुने हुओं को क्या बुलाया गया?


Q ➤ परमेश्वर का राज्य किस का है?


Q ➤ जेलोतेस कौन था?


Q ➤ कौन तृप्त किये जायेगे?


Q ➤ जो तुम्हारा अपमान करे उन के लिए क्या करना चाहिए ?


Q ➤ जो तुम्हें स्राप दे उनको क्या करना चाहिए?


Q ➤ चट्टान में घर बनाने वाला किस के सामान है?


Q ➤ जो मन में भरा है वह कहाँ आता है?


Q ➤ जो सुनकर उसके अनुसार नहीं करता वह किसके सामान है?


Q ➤ किन लोगों ने यीशु को सूबेदार के दास की बीमारी बताई?


Q ➤ किसने कहा, हे प्रभु दुःख न उठा क्योंकि मैं इस योग्य नहीं किए तू मेरी छत के तले आए ?


Q ➤ किस ने किस से कहा, 'वचन ही कह दे तो मेरा सेवक भला हो जाएगा?


Q ➤ किस ने कहा, मैं ने इस्राएल में ऐसा विश्वास नहीं पाया'?


Q ➤ कफरनहूम से यीशु कहाँ गया?


Q ➤ नाईन में यीशु ने कौन सा आप्चर्य कर्म किया?


Q ➤ जो स्त्रियों से जन्मे उस में किससे बड़ा और कोई नहीं?


Q ➤ किसने परमेश्वर की मनसा को अपने विषय में टाल दिया ?


Q ➤ फरीसी ने किसको अपने साथ भोजन के लिए बुलाया ?


Q ➤ जब उन्होंने मन फिराव का बपतिस्मा लिया तो क्या मान लिया ?


Q ➤ बपतिस्मा किस की मनसा है?


Q ➤ कौन न रोटी खाता, न दाखरस पीता आया ?


Q ➤ यीशु को भोजन के लिए बुलाया हुआ व्यक्ति कौन था?


Q ➤ पापिनी स्त्री ने यीशु को किस चीज से मला ?


Q ➤ किस ने किस से कहा, 'इस के पाप जो बहुत थे क्षमा हुए ?


Q ➤ मरियम माग्दलीनी से कितने दुष्टात्मा, निकली थी ?


Q ➤ हेरोदेस का भण्डारी कौन था?


Q ➤ खुज़ा की पत्नी का नाम ?


Q ➤ बीज जो मार्गके किनारे गिर उसका क्या हुआ?


Q ➤ बीज जो चट्टान पर गिरा उस का क्या हुआ ?


Q ➤ कौन सा बीज दब गया?


Q ➤ अच्छी भूमि पर गिरने वाले बीज का क्या हुआ ?


Q ➤ किसको परमेश्वर कि राज्य का भेद दी गई?


Q ➤ बीज का मतलब क्या है?


Q ➤ जो मार्ग पर गिरा वे लोग सुने पर क्या हुआ ?


Q ➤ अच्छी भूमि में जो गिरे है वे कैसे है ?


Q ➤ दिया कहाँ रखा जाता है?


Q ➤ किस ने किस से कहा 'आओ झील के पार चलें ?


Q ➤ किसने आंधी और तूफान को डांटा ?


Q ➤ उस मनुष्य का नाम क्या था जिसमें बहुत दुष्टात्माएं थी ?


Q ➤ दुष्टात्मा ग्रसित मनुष्य किस जगह का था ?


Q ➤ याईर कौन था ?


Q ➤ याईर की बेटी कितने साल की थी?


Q ➤ याईर के कितने बच्चे थे?


Q ➤ यीशु के वस्त्र के आंचल में छूने से कौन चंगे हो गयी?


Q ➤ किस ने कहा, 'किसी ने मुझको छुआ और मुझ से सामर्थ निकली ?


Q ➤ वह औरत कितने साल इस लहू बहने के बीमारी से ग्रस्त थी?


Q ➤ किस ने किस से कहा तेरी बेटी तो मर चुकी है प्रभु को दुःख न दें'?


Q ➤ यीशु ने किस से कहा 'हे लडकी उठ'?


Q ➤ किन लोगों को लेकर यीशु कमरे में गया ?


Q ➤ किसने यूहन्ना का सिर कटवाया ?


Q ➤ यीशु अपने चेलों के साथ कहाँ गया था ?


Q ➤ यीशु ने किस से कहा तुम ही इन्हें कुछ खाने को दो?


Q ➤ कितने लोगों को पाँति पॉति बैठाया?


Q ➤ पांच रोटी और दो मछलियाँ देने के बाद कितने टोकरियॉ बच गये?


Q ➤ लोगों ने यीशु के बारे में क्या कहा ?


Q ➤ किस चेले ने कहा यीशु परमेश्वर का मसीह है ?


Q ➤ यीशु के मरने के बारे में और यरुशलेम की चर्चा किसने की ?


Q ➤ किसने कहा, 'हे स्वामी हमारा यहां रहना भला है?


Q ➤ किस ने किस से कहा हे हठीले और अविश्वासी लोगो, मैं कब तक तुम्हारे साथ रहूंग और सहूंग ?


Q ➤ किस ने किस से कहा जो तुम्हारे विरोध में नहीं, वह तुम्हारी ओर है?


Q ➤ किसने कहा 'सिर धरने की भी जगह नहीं ?


Q ➤ किसने कहा, 'जो कोई अपना हाथ हल पर रख कर पीछे देखता है वह परमेश्वर के राज्य के योग्य नहीं?


Q ➤ कौन से चेले चाहते थे की आकाश से आग उतारकर सामरियों को भस्म कर दे?


Q ➤ किसने कहा, 'मरे हुओं को अपने मुरदे गड़ने दो?


Q ➤ जब यीशु ने सत्तर लोगों को भेजा तो एक झुण्ड में कितने थे?


Q ➤ किसने कहा, 'पके खेत तो बहुत है पर मजदूर थोड़े हैं?


Q ➤ मैं तुम्हें किस की नाई भेडियों के बीच भेजता हूँ?


Q ➤ किसने कहा मजदूरों को अपनी मजदूरी मिलनी चाहिए?


Q ➤ किन जातियों को यीशु ने 'हाय' कर संबोधन किया?


Q ➤ किस जगह के बारे में यीशु ने कहा तू तो अधोलोग तक नीचे जायेग?


Q ➤ किसने किस से कहा, 'मैं ने शैतान को बिजली की नाई स्वर्ग से नीचे गिरते देखा'?


Q ➤ इस में आनन्दित मत हो की आत्मा तुम्हारे वश में है, परंतु किस में आनन्दित होने को कहा गया है?


Q ➤ पुत्र को कौन जानता है?


Q ➤ किसने कहा, 'धन्य है वे आखें जो ये बातें जो तुम देखते हो देखती है?


Q ➤ किसने यीशु से पूछा की अनन्त जीवन का वारिस होने के लिये क्या करूं?


Q ➤ अपने पड़ोसी से कैसे प्यार करना चाहिए?


Q ➤ एक मनुष्य यरुशलेम से कहाँ जा रहा था ?


Q ➤ किसने उसके कपडे खोलकर उसको मारा ?


Q ➤ कौन अधमुए को देख कर चला गया?


Q ➤ याजक के बाद कौन वहां से निकला ?


Q ➤ किसने वो अधमुए व्यक्ति को बचाया?


Q ➤ उस अधमु, व्यक्ति को सामरी कहाँ ले गया ?


Q ➤ कितने दीनार उस साराय के मालिक को दिया गया था ?


Q ➤ मार्था की बहिन कौन थी ?


Q ➤ कौन सेवा करते करते घबरागयी ?


Q ➤ किस ने किस से कहा, ष्परन्तु एक बात आवष्यक है और उस उत्तम भागा को मरियम ने चुन लिया?


Q ➤ कौन बहुत बातों की चिन्ता करती और घबराती है ?


Q ➤ किस ने किस से कहा 'हे गुरु जैसे यूहन्ना ने अपने चेलों को प्रार्थना करना सिखाया वैसे ही हमें भी सिखा'?


Q ➤ किसने चेलों को प्रार्थना करना सिखाया ?


Q ➤ जो कोई ढूँढता है वह क्या करता है?


Q ➤ बुरे माता पिता अपने बच्चों को क्या देते है?


Q ➤ दुष्टात्माओं का प्रधान कौन है ?


Q ➤ कब एक व्यक्ति की संपत्ति बनी रहती है?


Q ➤ किसने यह कहा 'धन्य है वह गर्भ जिसमें तू रहा और वे स्तन जो तू चूसे?"


Q ➤ किस ने कहा, 'धन्य वे हैं, जो परमेश्वर का वचन सुनते और मानते है ?'


Q ➤ कौन इस युग के लोगों के लिए चिन्ह ठहरा ?


Q ➤ कौन न्याय के दिन इस समय के मनुष्यों के साथ उठकर उन्हें दोषी ठहरायेगी?


Q ➤ किसका ज्ञान सुनने के लिए रानी पृथ्वी के छोर से आई?


Q ➤ किन लोगों ने योना का प्रचार सुनकर मन फिराया?


Q ➤ किस का प्रचार सुनकर नीनवे के लोगों का मन फिराया ?


Q ➤ शरीर का दीया क्या है?


Q ➤ यदि आँख बुरी है तो तेरा क्या भी अन्धेरा है?


Q ➤ चौकस रहना की जो उजियाला तुझ में है, वह क्या न हो जाए?


Q ➤ किस के बारे में यीशु ने कहा की तुम कटोरे और थाली को ऊपर ऊपर मांजते हो परन्तु तुम्हारे भीतर अन्धेर और दुष्टता है?


Q ➤ कौन पोदीने, सुदाब और भांति भांति के साग-पात का दसवां देते है ?


Q ➤ कौन आराधनालयों में मुख्य मुख्य आसन और बाजारों में नमस्कार चाहते है ?


Q ➤ कौन लोगों पर इतना बोझ लादते थे जो उनके लिये उठाना कठिन होता था?


Q ➤ किसकी हत्या वेदी और मन्दिर के बीच हुई?


Q ➤ फरीसियों की खमीर क्या है?


Q ➤ तुम्हें किस से डरना चाहिए, घात करने के बाद जिसे कहाँ डालने का अधिकार है?


Q ➤ परमेश्वर किस को भी नहीं भूलता है ?


Q ➤ तुम्हारे सिर के सब बाल क्या है ?


Q ➤ जो मनुष्यों के साम्हने मुझे मान लेग उसे मनुष्य का पुत्र स्वर्गदूतों के साम्हने क्या लेगा?


Q ➤ जो पवित्र आत्मा की निन्दा करें उसका क्या क्षमा न किया जायेगा?


Q ➤ चैन कर, खा, पी, सुख से रह किसने कहा ?


Q ➤ जहाँ तुम्हारा धन है वहां---------?


Q ➤ कैसा दास धन्य है?


Q ➤ जिस घड़ी तुम सोचते भी नहीं उस घड़ी मनुष्य का पुत्र आयेगा इसलिए क्या करना चाहिए?


Q ➤ जिसे बहुत दिया गया उससे बहुत क्या जाएगा?


Q ➤ यीशु पृथ्वी पर क्यों आया?


Q ➤ किस ने किस से कहा, 'मुझे तो एक बपतिस्मा लेना है?


Q ➤ 7887 कौन इस पृथ्वी को अलग कराने आया ?


Q ➤ कितने लोग शीलोह का गुम्मट गिरने से मर गये ?


Q ➤ बादल पश्चिम से उठते देखते हो क्या होगी?


Q ➤ जब दक्खिन हवा चलती देखते हो तो?


Q ➤ किसने गलीलियों का लहू उसके बलिदानों के साथ मिलाया?


Q ➤ किस ने कहा, यदि तुम मन न फिराओगे तो तुम सब भी इसी रीति से नाश हो जाओगे?


Q ➤ कितने साल बारी का रखवाला फल ढूढ़ता है ?


Q ➤ किस ने कहा, तू अपनी दुर्बलता से छूट गई?


Q ➤ किस दिन यीशु ने कुबड़ी स्त्री को चंगा किया?


Q ➤ कौन अठारह साल से शैतान से पीड़ित था ?


Q ➤ कौन सा पेड़ आकाश के पक्षियों के लिए बसेरा हो गया?


Q ➤ सकेत द्वार से प्रवेश करने का क्या करना चाहिए?


Q ➤ किसने कहा, 'कितने पिछले है वे प्रथम होंगे, कितने प्रथम है वे पिछल होंग'?


Q ➤ किसे यीशु ने लोमड़ी कहकर संबोधित किया?


Q ➤ जलन्धर के रोग वाले को यीशु ने कब चंगा किया?


Q ➤ जब कोई तुझे ब्याह में बुला तो कहाँ नहीं बैठना?


Q ➤ जो कोई अपने आप को बड़ा बनाएगा, वह क्या किया जायेगा?


Q ➤ जो कोई अपने आपको छोटा बनायेगा वह क्या किया जायेगा?


Q ➤ चेला बनने के लिए क्या करना है?


Q ➤ यदि नमक का स्वाद बिगड़ जाए तो क्या किया जाता है?


Q ➤ खोये हुए भेड के बारे में किस पुस्तक में लिखा है?


Q ➤ किस अध्याय में यीशु खोई हुई चीजों के बारे में वर्णन करता है?


Q ➤ स्वर्ग में आनन्द कब होता है?


Q ➤ कब स्वर्गदूत आनन्दित होते है?


Q ➤ खो हुए सिक्के के बारे में कहाँ लिखा है?


Q ➤ यीशु मसीह के दृष्टांत में उस आदमी के कितने पुत्र थे?


Q ➤ कौन सा पुत्र अपनी संपत्ती लेकर दूर देश को चला गया ?


Q ➤ कौन सूअर चराने के लिए भेजा गया?


Q ➤ किसने अपने खोये हुएपुत्र को जाना?


Q ➤ किस ने कहा, पिता जी मैंने तो स्वर्ग के विरोध में और तेरी दृष्टी में पाप किया है'?


Q ➤ इस संसार के लोग अपने समय के लोगों के साथ रीति व्यवहारों में किन लोगों से अधिक चतुर है?


Q ➤ जो थोड़े से थोड़े में सच्चा है वह बहुत में भी क्या है?


Q ➤ जो थोड़े से थोड़े में अधर्मी है वह बहुत में भी क्या है?


Q ➤ दो स्वामी कौन है, जिनकी एक साथ सेवा नहीं किया जा सकता?


Q ➤ किसका समय भविष्यवदवक्ता और व्यवस्था तक का था ?


Q ➤ धनवान कैसे रहता था ?


Q ➤ धनवान के डेवढी पर कौन रहता था ?


Q ➤ लाजर के घाव को कौन से जानवर चाटते थे?


Q ➤ लाजर मरने के बाद कहाँ पहुंचा?


Q ➤ धनवान मरने के बाद कहाँ पंहुचा ?


Q ➤ धनवान ने नरक से आंख उठाया तो किसको देखा?


Q ➤ धनवान के कितने भाई थे?


Q ➤ किस ने किस से कहा, 'हमारा विश्वास बढ़ा?


Q ➤ हमें कैसा विश्वास होना चाहिए?


Q ➤ दस कोढ़ियों को यीशु ने चंगा किये हुए जगह का नाम ?


Q ➤ कौन जाते समय चंगे हो गये ?


Q ➤ कितने कोढ़ियों ने जो चंगे हुए वापस आकर यीशु को धन्यवाद दिया?


Q ➤ नूह के दिन के सामान किसके दिनों में भी होगा ?


Q ➤ कौन सा देश आग और गन्धक से नाश किया गया?


Q ➤ किसकी पत्नी का नाम याद रखें?


Q ➤ जहाँ लोथ है वहां क्या इकट्टा होगा?


Q ➤ कौन परमेश्वर को डरता, न मनुष्य की परवाह करता था ?


Q ➤ कौन उस नगर में रहती थी जहाँ न्यायी रहता था ?


Q ➤ किसने चेलों से कहा कि नित्य प्रार्थना करना और हियाब न छोड़ना ?


Q ➤ दो मनुष्य जो मन्दिर में प्रार्थना करने गये वे कौन थे?


Q ➤ किस ने प्रार्थना में अपने आपको ऊँचा किया ?


Q ➤ किसने अपने आप को दीन किया ?


Q ➤ अनन्त जीवन पाने के लिए क्या करना चाहिए?


Q ➤ किन का परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करना कठिन है?


Q ➤ अन्धा कहाँ बैठा था ?


Q ➤ किसने पुकार कर कहा, 'हे यीशु दाऊद के सन्तान मुझ पर दया कर'?


Q ➤ किस ने पूछा, तू क्या चाहता है कि मैं तेरे लिए करू ?


Q ➤ जक्कई कौन था ?


Q ➤ कौन नाटा था ?


Q ➤ कौन दौड़ कर एक गूलर के वागाक्ष पर चढ़ गया?


Q ➤ कौन जक्कई के घर में रहने आया ?


Q ➤ कौन खोए हुए को ढूंढने और छुड़ाने आया ?


Q ➤ जो थोड़े में विश्वासी ठहरा उसको क्या दिया गया?


Q ➤ जिसे एक मोहर मिला उसने क्या किया?


Q ➤ उस एक मोहर को उसने किसे दिया?


Q ➤ यीशु ने जिस गदही के बच्चे पर सवार किया, उस कि विशेषता क्या थी?


Q ➤ कौन गदही पर सवार होकर आया ?


Q ➤ किसने गया, 'धन्य है वह राजा जो प्रभु के नाम से आता है'?


Q ➤ किसने कहा, यदि तुम चुप रहे तो पत्थर चिल्ला उठेंगे?


Q ➤ किस नगर को देखकर यीशु रोया?


Q ➤ किस नगर के बारे में कहा गया कि 'तू हां तू ही इस दिन में रेशम्मी की बातें जानता?


Q ➤ यीशु ने यह कथन किसके बारे में कहा, 'तुझ में पत्थर पर पत्थर भी न छोड़ेंगे?


Q ➤ 'मेरा घर प्रार्थना का घर होगा किसने कहा ?


Q ➤ लोगों ने प्रार्थना का घर को क्या बना दिया?


Q ➤ कौन यीशु को नाश करने का अवसर ढूँढ रहे थे?


Q ➤ कौन मरे हुओं का पुनरुत्थान में विश्वास नहीं करते थे?


Q ➤ किसने कहा, परमेश्वर तो मुरदों का नहीं परन्तु जीवितों का परमेश्वर है?


Q ➤ शास्त्रियों ने उसे क्या बुलाया?


Q ➤ कौन अपना दान भण्डार में डाल रहे थे ?


Q ➤ कंगाल विधवा ने कितनी दमड़ियां डाली ?


Q ➤ किसने अपनी घटी में से सारी जीविका डाल दी?


Q ➤ कौन सा मन्दिर सुन्दर पत्थरों और भेट वस्तुवों से संवारा गया ?


Q ➤ किस ने कहा, 'तुम्हारे सिर का एक बाल भी बांका न होगा?


Q ➤ धीरज से तुम अपने को बनाये रखोगे ?


Q ➤ जब तुम यरुशलेम को सेनाओं से घिरा हुआ देखो तो क्या समझे?


Q ➤ मनुष्य का पुत्र को सामर्थ और किसके साथ आते देखोगे ?


Q ➤ आकाश और पृथ्वी टल जायेंगे पर न क्या टलेगे?


Q ➤ यीशु रात को कहाँ रहता था?


Q ➤ अखमीरी रोटी का पर्व क्या कहलाता है?


Q ➤ किस में शैतान समाया?


Q ➤ महायाजकों ने यहूदा को क्या देने का वचन दिया?


Q ➤ चेलों ने फसह कहाँ मनाया?


Q ➤ किस ने कहा, मेरे स्मरण के लिए यही किया करो?


Q ➤ कौन यीशु की परीक्षा में यीशु के साथ रहें?


Q ➤ कौन इस्राएल के बारह गोत्रों पर राज्य करेंगे?


Q ➤ गेहूं की नाई फटकने के लिए शैतान ने किस को माँगा ?


Q ➤ किसने तीन बार यीशु को इनकार किया ?


Q ➤ कौन अपराधियों के साथ गिना गया ?


Q ➤ परीक्षा में नहीं पड़ने के लिए क्या करना चाहिए?


Q ➤ किसने ऐसा प्रार्थना किया, मेरी नहीं परन्तु तेरी ही इच्छा पूरी हो ?


Q ➤ किस का पसीना मानो लहू की बड़ी बड़ी बून्दों की नाई भूमी पर गिरा ?


Q ➤ कौन फसह के पर्व के बाद प्रार्थना के लिए जैतून पहाड़ पर गया ?


Q ➤ किस ने किस से कहा, 'तू मनुष्य के पुत्र को चूमा देकर पकडवाता है?


Q ➤ किस के कान यीशु ने छूकर अच्छा किया ?


Q ➤ जब आंगन में आग सुलगाकर इकट्ठे बैठे थे तो उनके बीच कौन बैठा ?


Q ➤ यीशु को पकड़वाने आये हुए लोगों के सामने यीशु ने क्या अचंभा कार्य किया?


Q ➤ किसके बारें में बताया गया है किए वह परमेश्वर के दहिने हाथ में बैठा है?


Q ➤ 7999 यहूदियों का राजा ?


Q ➤ किसने यीशु से पूछा, 'तू यहूदियों का राजा है?


Q ➤ किसने कहा, 'मैं इस मनुष्य पर कुछ दोष नहीं पाता?


Q ➤ किसने पुछा, यह मनुष्य गलीली है?


Q ➤ कौन यीशु को देख कर बहुत ही प्रसन्न हुआ ?


Q ➤ कौन बहुत दिनों से यीशु को देखना चाहता था ?


Q ➤ कौन यीशु से कुछ चिन्हों को देखने की आशा करता था ?


Q ➤ किसने यीशु का अपमान करके उसका ठट्ठा उड़ाया ?


Q ➤ कौन मित्र बन गये जो पहले बैरी थे?


Q ➤ किसने यीशु में मार डालने लायक दोष नहीं पाया?


Q ➤ कौन नगर में किसी बलवे के कारण और हत्या के कारण बन्दीगृह में डाला गया ?


Q ➤ किसने यीशु का क्रूस उठाया?


Q ➤ शमौन कहाँ का रहनेवाला था ?


Q ➤ किस से यीशु ने कहा, 'मेरे लिए मत रोओ?


Q ➤ यीशु कहाँ क्रूस पर चढाया गया ?


Q ➤ यीशु के दाएँ, और बाएँ, किसको क्रूस पर चढाया गया?


Q ➤ किसने किस को कहा, 'क्या तू परमेश्वर से नहीं डरता?


Q ➤ यीशु ने क्रूस में कहे हुए कितने वचन प्रसिद्ध है?


Q ➤ यीशु ने पहले कहे हुआ वचन?


Q ➤ कब देश में अंधियारा छा गया?


Q ➤ किसने यीशु को सिरका दिया ?


Q ➤ कितने घंटे यीशु क्रूस पर लटका रहा ?


Q ➤ यीशु के ऊपर क्या पत्र लग था?


Q ➤ 'हे यीशु तू जब अपने राज्य में आये तो मेरी सुधि लेना किसने कहा ?


Q ➤ किसने कहा यह एक धर्मी व्यक्ति था ?


Q ➤ सूबेदार द्वारा यीशु को क्या नाम दिया गया ?


Q ➤ कौन परमेश्वर की राज्य की बाट जोहता था?


Q ➤ अरिमतिया का यूसुफ कौन था ?


Q ➤ किस का शरीर जो चट्टान में खुदी हुई थी और जिसमें और उसमें कोई कभी न रखा गया था ?


Q ➤ पिलातुस से किसने यीशु के शरीर को माँगा ?


Q ➤ दो पुरुष झलकते वस्त्र पहने हुएकहाँ खड़े हुएथे?


Q ➤ सप्ताह के पहले दिन कौन कौन सी स्त्रियाँ कब्र में गई?


Q ➤ कौन कब्र पर दौड़ा गया और झुककर देखा?


Q ➤ यरुशलेम से इम्माऊस तक कितनी दूर थी?


Q ➤ इम्माऊस में चेलों को कौन प्रत्यक्ष हुआ ?


Q ➤ किस ने आशा की थी की यह इस्राएल का छुटकारा देगा?


Q ➤ कौन पवित्रशास्त्र का अर्थ समझाता था ?


Q ➤ कौन से पुस्तकों में यीशु के बारे में लिखा गया है?


Q ➤ मन फिराव और पापों की क्षमा कौन दे सकता है?