Q ➤ यहोशू किसका सेवक था ?


Q ➤ किसने कहा, "मेरा दास मूसा मर गया हैं ?


Q ➤ परमेश्वर ने किस से कहा था कि जिस जिस स्थान पर तुम अपना पाँव घ वह सब मैं तुम्हे दे दुग?


Q ➤ इस्त्राएलियों को हियाव बाँधने और दृढ़ होने के लिये क्या करना होगा?


Q ➤ इस्त्राएलियों को किससे न तो दाहिने मुड़ना और न तो बॉ, कहा गया है?


Q ➤ व्यवस्था की पुस्तक को ध्यान कौन से समय में करने के लिये कहा गया है?


Q ➤ किसने कहा कि जैसे हम सब बातों में मूसा की मानते थे वैसे ही तेरी भी माना करें?


Q ➤ शितीम में से कितने भेदियों को चुपके से भेजा गया था?


Q ➤ भेदिये कहाँ पर ठहरे?


Q ➤ राहाव ने भेदियों को कहाँ पर छिपाया?


Q ➤ किसने उसके परिवार को बचाया?


Q ➤ किस का घर शहरपनाह पर बना था?


Q ➤ किसको यह समाचार मिला कि आज की रात कई एक इस्त्राएली हमारे देश का भेद लेने को यहाँ आए हुए है?


Q ➤ राहाब ने भेदियो कि मदद कैसे की?


Q ➤ राहाब के घर को पता करने के लिये क्या चिन्ह था?


Q ➤ कितने दिन तक भेदियें राहाब के घर पर ठहरे?


Q ➤ इस्त्राएलियों से कौन बचे क्योंकि उन्होंने एक रहस्यमय सूत की डोरी बाँधी हुई थी?


Q ➤ वाचा का सन्दूक उठाने के लिये किनको नियुक्त किया गया था?


Q ➤ वाचा का सन्दूक और इस्त्राएल के लोगों के बीच में कितना अन्तर होना चाहिए?


Q ➤ किसने किससे कहा, "तुम अपने आप को पवित्र करों?


Q ➤ किस ऋतु में यरदन नदी का जल तट के ऊपर बहता है?


Q ➤ सन्दूक के उठानेवाले याजकों के पाँव यरदन तीर के जल में डूबाते ही क्या हुआ?


Q ➤ यरदन ढेर होकर कहाँ तक खड़ा था?


Q ➤ यरदन में से कितने पत्थर उठाए?


Q ➤ किस नदी में से इस्त्राएलियों ने पत्थर उठाए?


Q ➤ उन्होंने 12 पत्थर को कैसे उठाया?


Q ➤ यरदन के बीच में यहोशू ने क्या रखा?


Q ➤ याजक कब तक यरदन के बीच में खड़े रहे?


Q ➤ यरदन को सबसे आखिर में किसने पार किया?


Q ➤ योद्धाके समान इस्त्राएलियों के आगे कौन चल रहा था?


Q ➤ कितने लोग युद्ध के लिये तैयार थे?


Q ➤ इस्त्राएलियों ने जिस प्रकार मूसा का भय माना उसी प्रकार वे और किसका भय मानते थे?


Q ➤ कनान पहुँचने के बाद इस्त्राएलियों ने अपना डेरा कहाँ पर डाला?


Q ➤ यरदन नदी से लिये हुए12 पत्थर को इस्त्राएलियों ने कहाँ पर खड़े किए?


Q ➤ इस्त्राएलियों के बीच में यहोशू को यहोवा ने किस दिन उठाया?


Q ➤ जिस प्रकार यहोवा ने लाल समुद्र को हमारे सामने से हटाकर सुखाया उसी प्रकार परमेश्वर ने और किस नदी को किया?


Q ➤ यरदन नदी में कितने पत्थर खड़े किये?


Q ➤ यरदन के पश्चिम ओर रहनेवाले राजा कौन थे?


Q ➤ समुद्र के पास रहनेवाले कौन थे?


Q ➤ कनानियों के अधिकार रखने वाले कौन थे?


Q ➤ इस्त्राएलियों के खतना करने के लिये कौन से हथियार का इस्तेमाल किया गया था?


Q ➤ कहाँ पर खतना किया गया?


Q ➤ यहोशू ने किस का खतना कराया?


Q ➤ वह जगह जहाँ पर यहोशू ने खतना कराया?


Q ➤ वह जगह जहाँ पर इस्त्राएलियों की नामधराई दूर हुई?


Q ➤ गिलगाल का अर्थ क्या है?


Q ➤ वह जगह जहाँ पर इस्त्राएलियों ने फसह का पर्व दूसरी बार मनाया ?


Q ➤ यहोशू जब यरीहो के पास बैठा था तब क्या देखा?


Q ➤ कौन यहोशू के पास हाथ में नी तलवार लिये हुएखड़ा था?


Q ➤ कब मन्ना मिलना बंद हुआ?


Q ➤ यहोशू ने किसकी दण्डवत् की ?


Q ➤ कौन सा फाटक इस्त्राएलियों के डर के मारे लगतार बन्द रहा?


Q ➤ किसने यरीहो शहर पर विजय प्राप्त किया?


Q ➤ कितने याजक सन्दूक के आगे नरसिंग लिये हुएचलें?


Q ➤ इस्त्राएलियों के डर से कोई भी फाटक के बाहर न निकला। यह कहाँ हुआ ?


Q ➤ कितनी बार इस्त्राएलियों ने शहर को घेरा ?


Q ➤ एक बार घूमते समय इस्त्राएलियों ने शहर को कितनी दिन घेरा?


Q ➤ कौन बाचा के सन्दूक के आगे आगे चला?


Q ➤ याजको के हाथ में क्या था?


Q ➤ कौन सा दिन अलग किया हुआ था सात बार घूमने के लिये?


Q ➤ सातवें दिन कितनी बार नगर को घेरने के लिये घूमें?


Q ➤ सातवें दिन कौन से समय नगर को घेरे?


Q ➤ कब उन्होंने नरसिंग फूँका?


Q ➤ किसने लोगों से कहा जयजयकार करने को ?


Q ➤ जब इस्त्राएलियों ने यरीहो को नष्ट किया तब किसको छोड़ दिया?


Q ➤ अर्पण की हुई वस्तुओं में से कौन कौन से पवित्र है?


Q ➤ उन्होंने इन पवित्र वस्तुओं को कहाँ रखा?


Q ➤ फिर जो इस शहर को बनाए वह यहोवा की ओर से शापित हो। कौन सा शहर ?


Q ➤ यरीहो के दीवार को क्या हुआ जब लोगों ने जयजयकार किया?


Q ➤ किसने अर्पण की हुई वस्तु के विषय में विश्वासघात किया?


Q ➤ आकान किस गोत्र का था?


Q ➤ आकान का पिता कौन था?


Q ➤ आकान का परिवार किस वंश से था?


Q ➤ जेरह का पुत्र कौन था?


Q ➤ यरीहो को जीतने के बाद यहोशू ने उसके लोगों को किस नगर का भेद ले आने के लिये भेजा ?


Q ➤ इस्त्राएलियों का मन कब पिघला?


Q ➤ कौन परमेश्वर के सन्दुक के सामने मुँह के बल गिर पड़ा?


Q ➤ इस्त्राएल में पहला छल किया हुआ व्यक्ति ?


Q ➤ ऐ के रहनेवालों से पहला युद्ध इस्त्राएलियों ने कैसे किये?


Q ➤ ऐ के लोगों ने कितने इस्त्राएलियों को मार गिराया?


Q ➤ किसने कहा "हाय, प्रभु मैं क्या कहूँ" जब इस्त्राएली पीठ दिखाकर वापस भाग आये?


Q ➤ कौन सा परिवार अनुचित कर्म के लिये पकड़ा गया?


Q ➤ आकान ने अर्पण किये हुएवस्तु कहाँ रखे थे?


Q ➤ आकान और उससे जुड़ा हुआ सबकुछ कहाँ ले गए?


Q ➤ कौन चोरी करने के खातिर मारा गया?


Q ➤ यहोवा का भड़का हुआ कोप कहाँ पर षान्त हुआ?


Q ➤ कितने योद्धाओं को रात के समय ऐ से युद्ध करने के लिये भेजा गया?


Q ➤ पश्चिम की ओर की तराई में कितने लोगों को घात में बैठाया हुआ?


Q ➤ किसने सबेरे उठकर लोगों की गिनती ली?


Q ➤ किसने यहोशू और उसके लोगों को तराई पर खड़े हुएदेखा?


Q ➤ किन्होंने अपने आपको ऐसा बनाया मानो हार मानकर जंगल का मार्गलेकर भागा निकले हो?


Q ➤ ऐ का राजा और सारे लोग किन के विरुद्ध युद्ध करने गये?


Q ➤ ऐ नगर को कैसे छोड़कर वे युद्ध के लिये गए?


Q ➤ यहोवा के कहने के अनुसार किसने अपने हाथ का बछ ऐ की ओर बढ़ाया ?


Q ➤ कैसे उन्होंने शहर को खत्म किया?


Q ➤ इस्त्राएलियों द्वारा के कितने लोग खत्म किये गए?


Q ➤ यहोशू ने ऐ के तरफ से अपना हाथ कब खींचा?


Q ➤ कौन सा देश खंडहर कर दिया गया?


Q ➤ वह राजा जिसका शव साँझ तक वक्ष पर लटका हुआ रहा?


Q ➤ किसके शव के ऊपर पत्थरों का बड़ा ढेर लगया गया ?


Q ➤ किस पर्वत पर यहोशू ने एक वेदी बनाईए को हराने के बाद?


Q ➤ वेदी बनाने के बाद यहोशू ने क्या किया?


Q ➤ किसने ऐ नगर के ऊपर विजय प्राप्त किया?


Q ➤ किसने छल किया?


Q ➤ अपने पाँचों में पुरानी पैबन्द लगे हुई जूतियाँ और तन पर पुराने वस्त्र पहिने हुए कौन थे?


Q ➤ इस्त्राएलियों कि गलती क्या थी गिबोनवासियों से मिलने में?


Q ➤ यहोशू ने किन के साथ जीवित छोड़ने की वाचा बाँधी ?


Q ➤ यहोशू ने लोगों के साथ वाचा बांधने के कितने दिन के बाद इस्त्राएलियों को पता लग कि पड़ोस में रहने वाले लोग हमारे मध्य में बसे हैं?


Q ➤ गिबोनियों के कौन कौन से नगर थे?


Q ➤ यहोशू ने किसको शाप दिया?


Q ➤ गिबोनियों को क्या काम दिया गया था?


Q ➤ यरूशलेम का वह राजा जिसे यहोशू ने मार डाला?


Q ➤ तलवार से मार कर कितने राजाओं को वाणाक्ष पर लटका दिया गया?


Q ➤ गिबोनियों का एक बड़ा शहर कौन सा था?


Q ➤ हेब्रोन का राजा कौन था यहोशू के समय में?


Q ➤ पिराम किस जगह पर राज्य करता था?


Q ➤ एग्लोन का राजा कौन था?


Q ➤ किसने यहोशू को सहायता करने के लिये बुलाया?


Q ➤ यहोवा ने आकाश से बड़े पत्थर किन पर बरसा?


Q ➤ पाँच राजाओं का पीछा यहोशू ने कहाँ तक किया?


Q ➤ यहोवा ने आकाश से बड़े पत्थर कहाँ तक बरसा ?


Q ➤ यहोशू के कहे अनुसार कहाँ पर सूर्य और चन्द्रमा थमी रही?


Q ➤ यहोशू के कहे अनुसार चन्द्रमा कहाँ थम गई?


Q ➤ न तो उससे पहले कोई ऐसा दिन हुआ और न उसके बाद जिस में यहोवा ने किसी पुरुष की सुनी हो किस की यहोवा ने सुनी?


Q ➤ एमोरियों के राजा कहाँ पर जा छुपे?


Q ➤ उस व्यक्ति का नाम बताओं जिसने गुफा के मुँह पर बड़े बड़े पत्थर लुढ़काकर रख दी ?


Q ➤ उन राजाओं के नाम बताओ जो जिस गुफा में छिपे उन्हें उसी में गड़ा गया?


Q ➤ यहोशू ने उन पाँच राजाओं को तलवार से मारने के बाद क्या किया?


Q ➤ उन राजाओं के शव को कब तक वक्ष पर लटकाये रहे?


Q ➤ लाकीश की सहायता के लिये कौन आया?


Q ➤ यहोशू के समय में हासोर का राजा कौन था?


Q ➤ मादोन का राजा यहोशू के समय में कौन था?


Q ➤ किसने घोड़ों के घुटनों के नस कटवाई और उनके रथ आग में जलाकर भस्म कर दि?


Q ➤ उस शहर का नाम बताओं जिसे यहोशू ने आग जलाकर भस्म कर दिया?


Q ➤ किसने इस्त्राएलियों के साथ मेल किया?


Q ➤ गिबोन के निवासी कौन थे?


Q ➤ कहाँ कहाँ अनाकी रह गये?


Q ➤ एमोरियों की सीमा कहाँ तक थी?


Q ➤ यहोशू के नेतृत्व में इस्त्राएलियों ने कितने राजा मार गिरा?


Q ➤ यरदन के पार के राजाओं को किसने मारा?


Q ➤ किस नदी को अराबा का ताल कहा जाता है?


Q ➤ किसने यहोशू से कहा कि तुझसे बहुत साल पहले ही कहा हुआ है?


Q ➤ एकोन के सीमा में कौन रहते थे?


Q ➤ एकोन के सीमा में कितने पलिप्ती सरदार रहते थे?


Q ➤ वह गोत्र जिनका कोई भागा न था?


Q ➤ बोर के पुत्र बिलाम कैसे मारा गया?


Q ➤ यहोशू ने कबजे किये हुएसारे ग्रेत्रों को किस तरह से भाग करके दिया?


Q ➤ लेवी के गोत्र का भाग क्या था?


Q ➤ कनान में कितने गोत्रों को भाग दिया गया?


Q ➤ यहोशू कहाँ रहता था?


Q ➤ यपुन्ने कहाँ रहता था?


Q ➤ कालेब का पिता कौन था?


Q ➤ यपुन्ने का पुत्र?


Q ➤ कालेब की आयु क्या थी जब मूसा ने कादेशबनें में से उसे भेद लेने के लिये भेजा?


Q ➤ किसने किससे कहा "मैं अब पचासी वर्ष का हूँ?


Q ➤ वह पर्वत जो कालेब को उसका भागा होकर मिला?


Q ➤ हेब्रोन का पुराना नाम ?


Q ➤ अनाकियों में सब से बड़ा पुरूष कौन था?


Q ➤ अनाक का पिता कौन था?


Q ➤ थारीम पहाड़ का दूसरा नाम?


Q ➤ पूर्वकाल में दबीर का नाम क्या था?


Q ➤ कालेब ने हेब्रोन से किस किस को निकाला ?


Q ➤ अर्ब का देश कौन सा था?


Q ➤ अनाक के पुत्र कौन कौन थे?


Q ➤ कालेव ने किर्यत्सेपेर को मारनेवाले को क्या देगा कहा?


Q ➤ किसने किर्यत्सेपेर को हराया?


Q ➤ कालेब कि बेटी कौन थी?


Q ➤ अकसा के पिता का नाम?


Q ➤ ओलीएल का पिता कौन था?


Q ➤ किस भूमि में मनश्शे के आधे गेत्रियों को भाग मिला?


Q ➤ कौन कौन चेदी के वस्तुओं को देखने गए?


Q ➤ सबेनियों और गढ़ियों ने यह कहकर यह वेदी हमारे और उनके मध्य में इस बात की साक्षी ठहरी है कि यहोवा ही परमेश्वर है, उस वेदी का नाम क्या रखा?


Q ➤ किस नमूने में वेदी को बनाया गया था?


Q ➤ आखिरी बार यहोशू ने लोगों से कहाँ पर बाते की?


Q ➤ सेईर पहाडी किसके अधिकार में हो?


Q ➤ बर्रा द्वारा कौन भग दिये गये?


Q ➤ यहोशू कितने साल तक जीवित रहा?


Q ➤ यहोशू को कहाँ मिटठी दी गई?


Q ➤ तिम्नत्सेरह किस पहाड़ का भाग है?


Q ➤ यहोशू नाम का अर्थ क्या है?


Q ➤ यूसुफ की हडिडयों को कहाँ गाड़ी गई?


Q ➤ हासन का पुत्र एलीआजारको कहाँ गाड़ा गया?


Q ➤ यहोशू की किताब को किसने लिखा?


Q ➤ कुल कितने अध्याय है?


Q ➤ कुल कितने आयते हैं?


Q ➤ इतिहासिक आयते?


Q ➤ पूरे हुए भविष्यवाणियाँ?


Q ➤ किस के लिये यह आयतें लिखे गए है?


Q ➤ कब लिखा गया है?


Q ➤ लिखा गया स्थल?


Q ➤ कुंजी आयत?


Q ➤ कुंजी अध्याय?


Q ➤ कुंजी शब्द?