Q ➤ पवित्र शास्त्र की 21वी पुस्तक कौन सी है?
Q ➤ इस पुस्तक में कितने अध्याय है?
Q ➤ इस पुस्तक में कुल पद ?
Q ➤ इस पुस्तक में कुल प्रष्न ?
Q ➤ यह पुस्तक कहाँ पर लिखी गई है?
Q ➤ इस पुस्तक का मुख्य पद?
Q ➤ मुख्य अध्याय ?
Q ➤ मुख्य शब्द?
Q ➤ मुख्य ऐतिहासिक व्यक्तित्व ?
Q ➤ इस पुस्तक में आज्ञा ?
Q ➤ इस पुस्तक में वाचा?
Q ➤ किस पुस्तक में कोई वाचा नहीं है?
Q ➤ इस पुस्तक का लेखक ?
Q ➤ इस पुस्तक का लेखन काल ?
Q ➤ किसने कहा 'व्यर्थ ही व्यर्थ' सब व्यर्थ है?
Q ➤ यह उपदेशक किस का पुत्र है?
Q ➤ सब नदियाँ किस में जा मिलती है?
Q ➤ क्या देखने से तृप्त नहीं होती?
Q ➤ कौन कहता है एक से दो अच्छे है?
Q ➤ किसने ऐसा कहा कि मनुष्य पशु से कुछ बढ़कर नहीं?
Q ➤ सुलैमान के अनुसार जब कोई परमेश्वर के भवन में जाए तो क्या करें?
Q ➤ कार्य की अधिकता से क्या होता है?
Q ➤ कौन मूर्ख ठहरता है?
Q ➤ किसने कहा 'बाते' करने में उतावली ना करना?
Q ➤ धनी का धन बढ़ने के कारण क्या होता है?
Q ➤ उपदेषक के अनुसार मनुष्य का सारा परिश्रम किसके लिये है?
Q ➤ अच्छा नाम किस से उत्तम है?
Q ➤ जन्म के दिन से कौन सा दिन उत्तम है ?
Q ➤ भोज के घर जाने से किस घर जाना उत्तम है?
Q ➤ हँसी से क्या उत्तम है?
Q ➤ मूर्खो का मन कहाँ लग रहता है?
Q ➤ उपदेशक किस राज्य का राजा था?
Q ➤ उपदेशक ने कितनी बार इन शब्दों का उपयोग किया है 'सूर्य के नीचे?
Q ➤ उपदेशक ने कितनी बार 'व्यर्थ' शब्द का प्रयोगकिया है? 37 5644 कौन सीधा नहीं हो सकता?
Q ➤ किसे बहुत बुद्धि और ज्ञान मिल गया?
Q ➤ बहुत बुद्धि के साथ क्या मिलता है?
Q ➤ सुलैमान ने हँसी के विषय में क्या कहा?
Q ➤ किसने अपने लिये दाख की बारियाँ लग्वाई?
Q ➤ किसने सब परिश्रम को देखा कि सब व्यर्थ है?
Q ➤ मूर्खता से क्या उत्तम है?
Q ➤ किसके सिर में आँखे रहती है?
Q ➤ किसने ये कहा "मैंनें अपने सारे परिश्रम के प्रतिफल से जिसे मैंने धरती पर किया मैं ने घृणा की?
Q ➤ सुलैमान के अनुसार परमेश्वर जो काय करता है वह कैसा है?
Q ➤ कौन अपने हाथ छाती पर रखे रहता है और अपना माँस खाता है?
Q ➤ हाँड़ी के नीचे जलते हुएकाँटों की चरचराहट के समान क्या होती है?
Q ➤ बुद्धिमान की बुद्धि को क्या नष्ट कर देता है?
Q ➤ कौन मन को भ्रष्ट कर देता है?
Q ➤ घूस किसको नष्ट करती है?
Q ➤ अंहकारी से कौन उत्तम है?
Q ➤ जितनी बातें कहीं जाए उन सब पर क्या ना करना?
Q ➤ उपदेशक के अनुसार दो तरह की आड़ क्या है?
Q ➤ उपदेशक ने क्या नही पाया? हजार में से एक भी स्त्री जो सीधी है ?
Q ➤ मनुष्य का मुख किस के कारण चमकता है?
Q ➤ किसके वचन में सामर्थ्य होती है?
Q ➤ किसका मन समय ओर न्याय का भेद जानता है?
Q ➤ मरे हुए सिंह से उत्तम क्या है?
Q ➤ वस्त्र सदा कैसे रहे?
Q ➤ पराक्रम से क्या उत्तम है?
Q ➤ किसकी बुद्धि तुच्छ समझी जाती है?
Q ➤ किसके वचन धीमे धीमे कहे जाते है?
Q ➤ गान्धी के तेल के सड़ने और बसाने का क्या कारण है?
Q ➤ बुद्धिमान का मन किस बात की ओर रहता है?
Q ➤ मूर्ख का मन कहाँ रहता है?
Q ➤ बड़े बड़े अपराध किस रीति से रुकते है?
Q ➤ जो पत्थर फोड़े उसका क्या होगा?
Q ➤ कोन अपने वचनों के कारण नष्ट होते है ?
Q ➤ सर्प किसे डसेगा?
Q ➤ जीवन को किससे आनन्द मिलता है?
Q ➤ किसने ऐसा कहा जो वायु को ताकता रहेगा वह बीज बोने न पाएगा?
Q ➤ कब सृजनहार का स्मरण रखना चाहिये?
Q ➤ क्या धीमा हो जाएगा?
Q ➤ बुद्धिमानों के वचन किसके समान होते है?
Q ➤ किसने कहा 'बहुत पुस्तकों की रचना का अन्त नहीं होता और बहुत पढ़ना ह को थका देता है?
Q ➤ किस पुस्तक में सब कुछ सुना गया?
Q ➤ किस पुस्तक में व्यर्थ शब्द का 37 बार उपयोग किया गया है?