Q ➤ पवित्रशास्त्र की 27वीं पुस्तक कौन सी है ?


Q ➤ दानिय्येल की पुस्तक को लिखने वाला कौन है?


Q ➤ यह पुस्तक को किस समय काल में लिखा गया था?


Q ➤ दानिय्येल की पुस्तक में कितने अध्याय है?


Q ➤ इस पुस्तक में कितनी भविष्यवाणियाँ है जो पूर्ण हो चुकी है?


Q ➤ दानिय्येल की पुस्तक में कितनी भविष्यवाणियाँ अब तक पूर्ण नही हुई है?


Q ➤ दानिय्येल की पुस्तक का मुख्य पद कौन सा है?


Q ➤ किस राजा के राज्य के तीसरे वर्ष में बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्सर ने यरूशलेम पर चढ़ाई करके उसको घेर लिया?


Q ➤ नबूकदनेस्सर ने परमेश्वर के भवन के पात्रों को कहाँ रख दिया?


Q ➤ राजा के खोजों के प्रधान का नाम क्या था?


Q ➤ राजा के सेवकों में यहूदा के सन्तान कौन कौन थे?


Q ➤ दानिय्येल का दूसरा नाम क्या था?


Q ➤ अजर्याह का नाम क्या था?


Q ➤ हनन्याह का नाम क्या था?


Q ➤ किसने अपने मन में ठान लिया कि वह राजा का भोजन खाकर और उसके पीने का दाखमधु पीकर अपवित्र ना हो जाए?


Q ➤ परमेश्वर ने किसके मन में दानिय्येल के प्रति कापा और दया भर दी?


Q ➤ कौन दस दिनों तक जाँचे गये?


Q ➤ किसे खाने को साग्पात पीने को पानी दिया गया?


Q ➤ परमेश्वर ने किसे सब प्रकार की विद्याओं में बुद्धिमानी और प्रवीणता दी?


Q ➤ किसे सब प्रकार के दर्शन ओर स्वप्न के अर्थ बताने का ज्ञान था?


Q ➤ दानिय्येल कितने वर्ष तक बेबीलोन में बना रहा?


Q ➤ किसका मन स्वप्न देखने की वजह से व्याकुल हो गया और नींद नही आई ?


Q ➤ कैन बेबीलोन के पण्डितों को घात करने के लिये निकला था?


Q ➤ किसने सोच विचारकर और बुद्धिमानी के साथ कहा?


Q ➤ कौन जानता था कि अन्धियारे में क्या है?


Q ➤ किसने ये कहा कि परमेश्वर स्वर्ग में है और वही भेदों का प्रगटीकर्ता है?


Q ➤ किसने स्वप्न में एक बड़ी मूर्ति देखी?


Q ➤ बड़ा पहाड़ उस मूर्ति का क्या हुआ जब वह पत्थर के टकराने से चूर चूर हो गई?


Q ➤ उस मूर्ति का सोने का सिर कौन था?


Q ➤ उस मूर्ति की छाती ओर भुजाएँ किस धातु के थी?


Q ➤ मूर्ति का कौन सा भाग लोहे का था?


Q ➤ मूर्ती का कौन सा भाग धोड़ा लोहे से और धोड़ा मिट्टी से था?


Q ➤ किसे स्वप्न का अर्थ बताने के कारण बहुत से बड़े बड़े दान दिये ?


Q ➤ नबूकदनेस्सर राजा ने मुँह के बल गिरकर किसको दण्डवत किया?


Q ➤ किसे राजा ने बेबीलोन के सारे प्रान्त पर हाकिम और सब पण्डितों पर मुख्य प्रधान बना दिया?


Q ➤ कौन राजा के दरबार में स्वयं रहा करता था?


Q ➤ नबूकदनेस्सर ने जो सोने की मूरत बनवाई उसका माप क्या था?


Q ➤ उसने उस मूर्ति को कहाँ खड़ा कराया?


Q ➤ राजा ने भट्टे को कितने गुना अधिक धधका दिया?


Q ➤ राजा की आज्ञा से किसे भटटे में डाल दिया गया?


Q ➤ नबूकदनेस्स्र ने किसका नाम अपने देवता के कारण बेलतषस्सर रख?


Q ➤ नबूकदनेस्सर ने किसकी प्रषंसा यह कहकर की कि उसमें पवित्र ईश्वरों की आत्मा रहती है ?


Q ➤ राजा ने किसे ज्योतिषियों का प्रधान कहा?


Q ➤ किसने एक वृक्ष का दर्शन देखा जो पृथ्वी के बीचोबीच लग है?


Q ➤ किसने एक बड़े वृक्ष का दर्शन देखा जिसकी ऊँचाई स्वर्ग तक पहुँची?


Q ➤ कौन सोचते सोचते व्याकुल हो गया?


Q ➤ कौन स्वप्न से या इसके फल से व्याकुल हुआ?


Q ➤ किसके विषय में कहा गया कि वह बैलों के समान घास चरेगा?


Q ➤ किसके बाल उकाब पक्षियों के परों से बढ़ गये?


Q ➤ किसके नाखून चिड़ियों के पंजों के समान बढ़ गये?


Q ➤ किसने अपने हजार प्रधानों के लिये बड़ा भोजकिया?


Q ➤ बेलषस्सर का पिता कोन था ?


Q ➤ किसके कमर के जोड़ ढीले पड़ गये और काँपते काँपते उसके घुटने एक दूसरे से टकराने लगे?


Q ➤ किस मनुष्य में प्रकाष, प्रवीणता और ईश्वरों के तुल्य बुद्धिपाई गई?


Q ➤ किसका मन फूल उठा और आत्मा कठोर हो गई और अभिमान करने लग?


Q ➤ किस मनुष्य का निवास जंगली गदहों के बीच हो गया?


Q ➤ हाथ के एक भाग ने क्या लिखा?


Q ➤ तकेल का अर्थ क्या है?


Q ➤ मने का अर्थ क्या है?


Q ➤ परेस का अर्थ क्या है?


Q ➤ किसे बैजनी रंग के वस्त्र पहिना, गये?


Q ➤ बेलषस्सर के बाद किसने बेबीलोन पर राज्य किया?


Q ➤ दारा की उम्र कितनी थी जब वह राज्य करने आया?


Q ➤ किसे अद्धयक्षों और अधिपतियों से अधिक प्रतिष्ठा मिली ?


Q ➤ दारा ने कितने अधिपति ठहरा ?


Q ➤ कितने अध्यक्ष चुने गये जिन्हे अधिपतियों से लेखा लेना था?


Q ➤ कौन विश्वासयोग्ज्ञय ओर अपराध रहित ओर दोष रहित था?


Q ➤ कौन उपरौठी कोठरी की खिड़कियाँ यरूशलेम की ओर खोल कर प्रार्थना किया करता था?


Q ➤ किसका मन दानिय्येल से लग और उसे बचाने का उपाय सोचने लग और सूर्य के अस्त होने तक उसे बचाने का यत्न करता रहा?


Q ➤ किस भविष्यद्वक्ता को सिंहों की माँद में डाल दिया गया?


Q ➤ कौन रात को बिना भोजन पड़ा रहा?


Q ➤ कौन राजा दारा और राजा कुस्त्र फारसी के राज्य के दिनों में सुख चैन से रहा ?


Q ➤ किसने राजा बेलशस्सर के पहले वर्ष में, स्वप्न ओर दर्शन देखे?


Q ➤ चौथे जन्तु के कितने सींग थे?


Q ➤ उस प्राचीन के सम्मुख से क्या निकला?


Q ➤ दानिय्येल ने जो चार बड़े बड़े जन्तु देखे वो कौन थे?


Q ➤ उन दस सींगों का अर्थ क्या था?


Q ➤ शूषन नामक राजगढ़ कहाँ था?


Q ➤ शूषन नामक राजगढ़ में किसने दर्शन देखा?


Q ➤ किसने परमेश्वर को प्राचीन कहा?


Q ➤ दानिय्येल किस नदी के किनारे पर बैठा था ?


Q ➤ किसने नदी के सामने दो सींग वाला एक मेढ़ा खड़ा है देखा ?


Q ➤ किसने एक बकरा देखा जो पश्चिम दिषा से निकलकर सारी पृथ्वी पर फिस कि चलते समय भूमि पर पाँव न लगे ?


Q ➤ कौन भविष्यद्वक्ता बीमार पड़ा रहा और उसका बल जाता रहा?


Q ➤ दारा के पिता का नाम?


Q ➤ क्षयर्ष का बेटे का नाम क्या था?


Q ➤ यरूशलेम की उजड़ी दषा कितने वर्ष के लिये थी?


Q ➤ किसने कहा 'हे प्रभु तू धर्मी है?


Q ➤ कौन दयासागर और क्षमा की खान है ?


Q ➤ जिब्राएलदानिय्येल के पास क्यों आया?


Q ➤ जो पुरूष दानिय्येल के पास आया उसका नाम क्या था ?


Q ➤ यरूशलेम को फिर बसाने की आज्ञा निकलने से लेकर अभिशिक्त प्रधान के समय तक कितने सप्ताह बीतेंगे?


Q ➤ कौन मेलबलि और अन्नबलि को बंद करेगा?


Q ➤ दानिय्येल के समय में फारस देष का राजा कौन था?


Q ➤ कौन तीन सप्ताह तक शोक करता रहा?


Q ➤ कौन. तीन सप्ताहों के पूरे होने तक न स्वादिष्ट भोजन किया और न मांस या दाखमधु पीया?


Q ➤ दानिय्येल ने किस नदी के तट पर दर्शन देखा?


Q ➤ किसने सन का वस्त्र पहिने हुएऔर उफाज देश के कुन्दन से कमर बाँधे हुए एक पुरुष खड़ा देखा ?


Q ➤ कौन दर्शन देख कर भयातुर हो गया और उसका बल जाता रहा?


Q ➤ किसको परमेश्वर ने कहा 'हे अति प्रिय पुरुष ?


Q ➤ इक्कीस दिन तक कोन से राज्य के प्रधान सामना किये बिना रहा?


Q ➤ किसने भूमि की ओर मुँह किया और चुप रह गया?


Q ➤ कौन हियाव चाँधकर बड़े काम करेंगे?


Q ➤ किसकी चमक आकाश मण्डल की सी होगी?


Q ➤ किसने पुरूष को सन का वस्त्र पहिने हुए नदी के जल के ऊपर देखा?


Q ➤ किस पुसतक पर मुहर करके वचन को अंत समय तक के लिये बंद रखने को कहा?


Q ➤ कौन अंत में अपने निज भाग पर खड़ा होगा?


Q ➤ किसने अपना मुख परमेश्वर की ओर करके गिड़गिड़ाहट के साथ प्रार्थना की?