Q ➤ गलातियों बाइबल के किस क्रम में है?


Q ➤ गलातियों में कितने अध्याय है?


Q ➤ गलातियों में कितने वचन है?


Q ➤ गलातियों में कितने ऐतिहासिक वचन लिखे है?


Q ➤ गलातियों को किस ने लिखा?


Q ➤ गलातियों का किताब कब लिखा गया है?


Q ➤ नये नियम में गलातियाँ कौन से क्रम में है?


Q ➤ पौलुस ने किस से कहा कि हम या स्वर्ग से कोई दूत भी उस सुसमाचार को छोड़ जो हम ने तुम को सुनाया है कोई और सुसमाचार तुम्हें सुना, तो स्रापित हो?


Q ➤ यदि कोई मनुष्य को प्रसन्न करें तो किस का दास नहीं होता?


Q ➤ किसे अपने माता के गर्भ से सुसमाचार सुनाने के लिए चुना गया?


Q ➤ दर्शन पाने के बाद पहले पौलुस कहाँ गया?


Q ➤ फिर कैफा से भेंट करने के लिए कहाँ गया?


Q ➤ पौलुस कैफा के साथ कितने दिन रहा?


Q ➤ पौलुस यरुशलेम से कहाँ गया?


Q ➤ फिर कितने साल बाद पौलुस फिर यरुशालेम गया?


Q ➤ यरूशलेम में पौलुस के साथ और कौन गया?


Q ➤ पौलुस का यररुषलेम जाना किस के अनुसार हुआ ?


Q ➤ तीतुस कौन था?


Q ➤ किस के लिए विवश नहीं किया?


Q ➤ खतना वालों केलिए प्रेरित कौन था?


Q ➤ पतरस किन लोगों के बीच सेवकाई कर रहा था?


Q ➤ कौन अन्य जातियों का प्रेरित है?


Q ➤ कलीसिया के खम्भे किस को कहा गया?


Q ➤ किस जगह पर पौलुस पाहिले पतरस को दोषी ठहराया?


Q ➤ पौलुस ने पतरस में पाया गया दोष क्या था ?


Q ➤ कौन पतरस के साथ कपट में जुड़ गए?


Q ➤ पतरस के कपट में कौन पडगया?


Q ➤ 'हम तो जन्म से यहूदी है, और अन्य जाति पापियों में से नहीं किस ने किस से कहा?


Q ➤ मनुष्य व्यवस्था के कामों से धर्मी ठहर सकता है?


Q ➤ कैसे मनुष्य धर्मी ठहरता है?


Q ➤ परमेश्वर पर विश्वास करने से यह उस के लिए क्या ग्निी गई?


Q ➤ कौन अब्राहम के सन्तान है ?


Q ➤ किस को परमेश्वर ने धर्मी ठहराया?


Q ➤ परमेश्वर ने किस से कहा सभी विश्वासी तुम्हारे द्वारा आशीष पाएंगे?


Q ➤ कौन इब्राहीम के साथ आशीष पाते है?


Q ➤ कौन विश्वास से जीवित रहेगा?


Q ➤ जो कोई काठ पर लटकाया जाता है, वह क्या है?


Q ➤ कौन हमारे लिए शापित हुआ ?


Q ➤ गलातियों कैसे परमेश्वर के सन्तान बने?


Q ➤ जितनों ने बपतिस्मा लिया है वे मसीह को क्या लिये है?


Q ➤ यदि तुम मसीह के है, तो हम क्या भी है ?


Q ➤ वारिस जब तक क्या होने से यध्यपि सब वस्तुओं का स्वामी है तो भी उस में और दास में कुछ भेद नहीं है?


Q ➤ हम पुत्र है और जब पुत्र हुआ तो परमेश्वर के द्वारा क्या हो चुका?


Q ➤ कौन परमेश्वर के दूत वरण मसीह के समान ग्रहण किया?


Q ➤ अब्राहम के दो पुत्र कौन थे?


Q ➤ कौन शारीरिक रीति से जन्मा?


Q ➤ कौन प्रतिज्ञा के अनुसार जन्मा?


Q ➤ हाजिरा किस को दर्शाता है?


Q ➤ कौन सीनै पहाड़ से दास ही उत्पन्न करती है?


Q ➤ कौन स्वतंत्र है?


Q ➤ कौन प्रतिज्ञा की सन्तान है?


Q ➤ कौन शारीरिक रीति से हुएपुत्र से सताया गया?


Q ➤ मसीह ने किस के लिए हमें स्वतंत्र किया है?


Q ➤ हम कहाँ फसना नहीं चाहिए?


Q ➤ शरीर की लालसा पूरा न होने केलिए क्या करना चाहिए?


Q ➤ आत्मा के विरोध क्या लालसा करता है?


Q ➤ किस के अनुसार चलने से व्यवस्था के अधीन न रहें?


Q ➤ कितने शरीर के काम गलातियों में बताये गये है?


Q ➤ कौन परमेश्वर के राज्य के वारिस न होंगे?


Q ➤ कितने आत्मा के फल गलातियों में बताए गये है?


Q ➤ कौन शरीर के लालसाओं और अभिलाषों समेत क्रूस पर चढ़ा दिया है?


Q ➤ हम क्या करनेवाले नहीं होना चाहिए?


Q ➤ कौन विनाश की कटनी काटेगा?


Q ➤ जो आत्मा के लिए बोता है वह किस के लिए कटनी काटेगा?


Q ➤ हम किस काम के लिए हियाव न छोड़ना चाहिए?


Q ➤ कौन यीशु के दागों को अपनी देह में लिए फिरता है?