Q ➤ यूसुफ के मरने के बाद मिस्त्रियों ने इस्त्राएलियों के साथ कैसा बर्ताव किया?


Q ➤ उनको बेगारी के बोझ तले क्यों दबाया गया?


Q ➤ किन लोगों को गुलाम बनाकर अत्याचार किया गया?


Q ➤ मिस्त्रियों को इस्त्राएलियों से क्या डर था?


Q ➤ इस्त्राएलियों पर अत्याचार करने के लिए किन्हें नियुक्त किया गया?


Q ➤ 937 फिरौन के लिए इस्त्राएलियों द्वारा किन दो भडारवाले नगरों को बनवाया गया?


Q ➤ किनको दुख देने के बावजूद भी वे बढ़ते ग्ज्ञये?


Q ➤ क्या इस्त्राएली लोगों गिनती और सामर्थ में बहुत बढ़ ग्ज्ञये?


Q ➤ अपने अत्याचार के दिनों में इस्त्राएलियों में किस तरह की भावना उत्पन्न हुई ?


Q ➤ इस्त्राएलियों को मिस्त्रियों ने किस तरह के कामों में लगया?


Q ➤ उफिरौन राजा ने किन दो धाईयों को इस्त्राएली बच्चों को मारने की आज्ञा दी?


Q ➤ उन दो स्त्रियों के नाम बताओं जिन्होंने अपनी समझदारी से राजा की आज्ञा पर जय पाई ?


Q ➤ मिस्त्र में वह नाम स्त्री का नाम है, लेकिन इस्त्राएलियों में वह पुरुष का नाम है,वह कौनसा नाम है?


Q ➤ उन दो धाईयों के नाम बताओ जो बाइबल में पाया जाता है?


Q ➤ इस्त्राएल के बेटों को मारने के लिए फिरौन ने कौन सी क्रूर युक्ति की?


Q ➤ यह फिरौन कौन था?


Q ➤ जब उसकी पहली योजना विफल हुई तब उसने क्या किया?


Q ➤ मिस्त्री स्त्रियों से अधिक फुर्तीली कौन थे?


Q ➤ धाईयों को फिरौन ने क्या आज्ञा दी थी?


Q ➤ परमेश्वर ने उन धाईयों को किस तरह से आशीष दी?


Q ➤ मूसा के पिता का क्या नाम था?


Q ➤ मूसा की माता का क्या नाम था?


Q ➤ मूसा कौन था?


Q ➤ मूसा की मां ने उसे बचाने के लिए क्या योजना बनाई?


Q ➤ कौन जन्म से ही सुन्दर बालक था?


Q ➤ किस माता पिता को उनका बेटा जन्मते ही बहुत सुन्दर लग?


Q ➤ उस इबी बालक का नाम बताओ जिसे किसी मिस्त्री ने नाम दिया था?


Q ➤ मूसा का नाम किसने रखा?


Q ➤ उसकी योजना कैसे सफल हुई?


Q ➤ जब फिरौन की बेटी ने किसी धाई को ढूंढा तब मिरियम किसे ले आई?


Q ➤ किसे अपने बच्चे को दूध पिलाने की मजदूरी मिली?


Q ➤ मूसा को कितने महीने तक छुपाया गया था?


Q ➤ मूसा को दूध पिलाने के लिए उसकी माता को क्या मिला?


Q ➤ उस बहन का नाम बताओ जो दूर खड़ी होकर देखती रही कि उसके भाई का क्या होगा?


Q ➤ मूसा का नाम किसने रखा?


Q ➤ फिरौन की बेटी द्वारा मूसा को कैसी शिक्षा मिली?


Q ➤ मूसा ने अपने को किनके साथ जोड़ा मिस्त्रियों के साथ या इब्रियों के साथ?


Q ➤ क्या इब्रियों ने मूसा को स्वीकार किया?


Q ➤ उस इब्री बालक का नाम बताओ जो फिरौन की बेटी के रूप में पला बढ़ा ?


Q ➤ मिस्त्र से भागने के बाद मूसा कहां जाकर रहा?


Q ➤ मूसा डरके किसके सामने से भागा?


Q ➤ मूसा ने मिद्यान में क्या किया?


Q ➤ मूसा ने किसको मार डाला जब उसने एक मिस्त्री को इब्री पुरूष को मारते देखा?


Q ➤ वह कौन सा भवि यद्ववक्ता था जिसे हत्या के मामले से बचने के लिए भागना पड़ा?


Q ➤ किसने आग की लपटों से सबक सीखा?


Q ➤ वे कौन से दो लोगों है जिनको परमेश्वर से अपने जूतों को उतारने का निर्देश दिया?


Q ➤ मिद्यान के याजक की कितनी बेटियां थी?


Q ➤ मिद्यान के याजक ने मूसा का स्वागत कैसे किया?


Q ➤ मिद्यान के याजक का नाम क्या था?


Q ➤ मूसा की पत्नी का क्या नाम था?


Q ➤ किसने कहा - "मैं एक अन्य देश में परदेशी हूं"?


Q ➤ मूसा के ससुर का क्या नाम था?


Q ➤ यित्रो किसका ससुर था ?


Q ➤ मूसा के जेठे पुत्र का नाम क्या था?


Q ➤ किस पहाड़ को परमेश्वर का पहाड़ भी कहा जाता है?


Q ➤ मिद्यान में वह कितने साल रहा?


Q ➤ मियान में मूसा का उद्यम क्या था?


Q ➤ मूसा भेड़-बकरियों को कहाँ चराता था?


Q ➤ मूसा के कितने बेटे थे?


Q ➤ बाइबल के उस पात्र का नाम बताओ जो काफी लम्बे समय तक चरवाहा रहा?


Q ➤ झोड़ी के आग की लपटों में से परमेश्वर के दूत ने किसे दर्शन दिया?


Q ➤ वह कौन सा अद्भुत दृष्य था जिसने मूसा का ध्यान आकर्शित किया?


Q ➤ झाड़ी के बीच में से किसने मूसा को पुकारा?


Q ➤ मूसा को क्या करने को कहा गया?


Q ➤ जब मूसा ने यह विचित्र दृष्य देखा तो उसने क्या किया?


Q ➤ वह क्या वस्तु थी जो जल रही थी लेकिन भस्म नहीं हो रही थी?


Q ➤ परमेश्वर ने मूसा को क्या आज्ञा दी?


Q ➤ क्या मूसा ने उस आज्ञा को सह स्वीकार किया?


Q ➤ इस्त्राएलियों को मिस्त्र से निकालने के बाद किस पहाड़ पर वे परमेश्वर की उपासना करेंगे?


Q ➤ किस देश में दूध और मधु की धारा बहती है?


Q ➤ परमेश्वर यहोवा को बलिदान चढ़ाने के लिए इस्त्राएलियों को जंगल मे से कितने दिन का सफर तय करना था?


Q ➤ परमेश्वर को निहारने से डरके किसने अपना मुंह ढ़ापा ?


Q ➤ किस देश में स्त्रियों ने भी लूटपाट की?


Q ➤ मूसा ने क्या बहाना किया?


Q ➤ जब मूसा ने लाठी को भूमि पर फेंका, तब वह क्या बन गयी?


Q ➤ किसने परमेश्वर से उसका नाम पूछा?


Q ➤ मूसा ने परमेश्वर से क्या पूछा?


Q ➤ वह कौन सा पहला चमत्कार था जिसमें एक जीवित प्राणी एक वस्तु में बदल गयी?


Q ➤ वह कौन सा पहला चमत्कार था जिसमें एक वस्तु एक जीवित प्राणी में बदल गया?


Q ➤ मूसा ने तब क्या जवाब दिया?


Q ➤ क्या परमेश्वर ने मूसा को उस कार्य से मुक्त कर दिया?


Q ➤ इस विषय पर मूसा और यित्रो के बीच क्या बात चली?


Q ➤ मिद्यान के देश में करना भूल गया था?


Q ➤ मूसा का वक्ता कौन था?


Q ➤ चमत्कार करने के लिए किसने लाठी का प्रयोग किया?


Q ➤ परमेश्वर ने हारून के लिए किसे प्रभु ठहराया ?


Q ➤ वह व्यक्ति बिल्कुल ठीक था जब उसके पास वह चीज़ थी, लेकिन वह भयभीत हो उठा जब उसने वह चीज जमीन पर फेंकी। वह व्यक्ति कौन था और वह चीज़ क्या थी?


Q ➤ हारून से पहले विख्यात याजक कौन थे?


Q ➤ परमेश्वर ने किसे सराय में मार डालना चाहा ?


Q ➤ क्या मूसा का बेटा मरते मरते बचा?


Q ➤ उस स्त्री का नाम बताओ जिसने एक तेज चकमक पत्थर से अपने बेटे का खतना किया?


Q ➤ किसने कहा, 'निश्चय तू लोहू बहानेवाला मेरा पति है?


Q ➤ परमेश्वर के पर्वत पर कौन मूसा से मिलता है?


Q ➤ मिस्त्र में पहुंचकर मूसा और हारून ने सबसे पहले क्या किया?


Q ➤ मिस्त्र का राजा कौन था?


Q ➤ क्या यह वही फिरौन था जिसने इस्त्राएलियों के छोटे बच्चों को मार डालने की आज्ञा दी थी?


Q ➤ किसने कहा, "मैं यहोवा को नहीं जानता?


Q ➤ फिरौन ने मूसा और हारून को किस तरह स्वीकार किया जब वे उससे मिलने गये?


Q ➤ इसका नतीजा क्या हुआ?


Q ➤ पुआल के बदले इस्त्राएली क्या बटोरने लगे?


Q ➤ इस्त्राएल के सरदारों ने जाकर फिरौन से क्या दोहाई दी?


Q ➤ फिरौन ने क्या करने से मना किया?


Q ➤ इनके लिए इस्त्राएलियों ने किनपर दोष लगया?


Q ➤ मूसा ने यह सुनकर क्या किया?


Q ➤ इस्त्राएलियों ने इस संदेश को कैसे स्वीकारा? उ


Q ➤ जब मूसा ने इसका वर्णन परमेश्वर से किया तब परमेश्वर ने क्या कहा?


Q ➤ उन्हें क्या संदेश देना था?


Q ➤ मूसा और हारून किस गोत्र के थे?


Q ➤ मूसा के माता-पिता कौन थे?


Q ➤ अग्राम कुल कितनी आयु तक जीवित रहा?


Q ➤ हारून की पत्नी का नाम क्या था?


Q ➤ हारून के पुत्रों के नाम क्या थे?


Q ➤ परमेश्वर ने एक व्यक्ति को किसी राजा के लिए परमेश्वर सा ठहराया, वह व्यक्ति कौन था ?


Q ➤ परमेश्वर ने फिरौन के लिए किसे परमेश्वर ठहराया?


Q ➤ मूसा का नबी कौन था?


Q ➤ मूसा और हारून की उम्र कितनी थी जब उन्होंने फिरौन से बातें की?


Q ➤ परमेश्वर ने उनको क्या प्रमाण दिया?


Q ➤ उन्होंने कौन सा चमत्कार दिखाया?


Q ➤ क्या मिस्त्र के जादूगर भी वैसा चमत्कार दिखा पाए ?


Q ➤ मिस्त्र के जादूगरों ने चमत्कार दिखाया तो क्या हुआ?


Q ➤ फिरौन पर इस चमत्कार का क्या प्रभाव पड़ा?


Q ➤ बड़ा भाई एक नबी था, छोटा परमेश्वर, ये भाई कौन थे?


Q ➤ परमेश्वर ने मूसा को क्या करने का निर्देश दिया?


Q ➤ पहली विपत्ति क्या थी?


Q ➤ यह विपत्ति कितने दिन तक रही?


Q ➤ एक प्राचीन देश जो जादू टोना के लिए मशहूर था?


Q ➤ वह जीव जो मानव सिर पर चलता फिरता है?


Q ➤ किस देश का पानी लहू बन गया जब मूसा ने पानी पर मारा?


Q ➤ दूसरी विपत्ति कौन सी थी?


Q ➤ तीसरी विपत्ति कौन सी थी ?


Q ➤ जब मूसा ने मिस्त्र के जलाष्यों के ऊपर दूसरी बार अपना हाथ बढ़ाया तब क्या हुआ?


Q ➤ जब हारून ने अपनी लाठी को भूमि की धूल पर मारा, तब वह क्या बन गयी?


Q ➤ जादूगरों ने फिरौन से क्या कहा?


Q ➤ चौथी विपत्ति कौन सी थी?


Q ➤ एक राजा ने किसी नबी से अपने लिए प्रार्थना करने को कहा, वह राजा और नबी कौन थे?


Q ➤ जब मिस्त्र का समस्त प्रदेश डासों के झुंड की विपत्ति भुगत रहा था तब एक प्रदेश ऐसा था जो इससे बचा हुआ था। वह कौन सा प्रदेश था?


Q ➤ पांचवी विपत्ति कौन सी थी?


Q ➤ जब मूसा ने राख लेकर आकाश की ओर उड़ाया, तो मिस्त्र के लोगों पर क्या असर हुआ?


Q ➤ छठी विपत्ति कौन सी थी?


Q ➤ कौनसी विपत्ति ने जादूगरों पर इतना प्रभाव डाला कि वे मूसा के सामने खड़े नहीं रह सके?


Q ➤ कौन सी विपत्ति मिस्त्र पर इतनी भारी पड़ी जिनके तुल्य मिस्त्र की नेव पड़ने के दिन से लेकर अब तक कभी नहीं पड़ी?


Q ➤ सातवीं विपत्ति कौन सी थी?


Q ➤ सन और जौ तो ओलों से मारे गये, क्योंकि जौ की बालें निकल चुकी थी और सन में फूल लगे हुए थे। ऐसा कहां हुआ ?


Q ➤ आठवीं विपत्ति कौन सी थी?


Q ➤ भारी वर्शा और ओलों से जो फसल बच गयी थी उसे किसने नाश कर डाला?


Q ➤ किन्हें फिरौन के सम्मुख से निकाला गया?


Q ➤ नवीं विपत्ति कौन सी थी?


Q ➤ तीन दिन तक मिस्त्र देश पर क्या छाया रहा?


Q ➤ दसवीं और आखिरी विपत्ति कौन सी थी?


Q ➤ मिस्त्र देश में फिरौन के कर्मचारियों और साधारण लोगों की दृष्टि में कौन महान था ?


Q ➤ तीन दिन तक न तो किसी ने किसी को देखा, और न कोई अपने स्थान से उठा। ऐसा कहां पर हुआ?


Q ➤ इस्त्राएल के लिए कौन सा दिन स्वतंत्रता का दिन था?


Q ➤ बाइबल में, कुत्ते के बारे में कोई पद पहली बार हम कहां पाते हैं?


Q ➤ इस्त्राएलियों को कितने दिनों तक बिना खमीर की रोटी खानी थी?


Q ➤ मिस्त्र पर आखिरी विपत्ति डालने से पहले परमेश्वर ने इस्त्राएलियों को क्या करने का आदेश दिया?


Q ➤ मेम्ना किसका प्रारूप था?


Q ➤ वे कौन सी चीज़ थी जिसे लेकर इस्त्राएली लहू में डुबाकर द्वार के चौखट के सिरे और दोनों अलंगें पर लगया?


Q ➤ इस्त्राएली कैलेंडर का पहला महीना कौन सा है?


Q ➤ मेम्ने को चुनने का दिन कौन सा था?


Q ➤ उस मेम्ने को कितने दिन तक इस्त्राएली रख सकते थे?


Q ➤ एक परिवार के लिए इस्त्राएलियों को कितने मेम्ने चुनने थे?


Q ➤ अगर एक परिवार के लिए एक मेम्ना ज्यादा पड़ जाता था तो बाकी हिस्से का क्या करना था?


Q ➤ उस मेमने की क्या योग्यता होनी चाहिए?


Q ➤ मेने की बलि का समय क्या नियुक्त किया गया?


Q ➤ उस मेम्ने के मांस को किस तरह खाना था?


Q ➤ मेम्ने के मांस के साथ उन्हें क्या खाना था?


Q ➤ बचे हुए मांस को उन्हें क्या करना था?


Q ➤ फसह के पर्व में खाने की विधि क्या है?


Q ➤ किसने मिस्त्रियों से सोने चांदी के गहने और वस्त्र मांगे?


Q ➤ बलि के मेमने का मांस खाना क्या दर्शाता है?


Q ➤ इस्त्राएलियों को कितने दिन तक अखमीरी रोटी खानी थी?


Q ➤ सात दिन के लिए इस्त्राएलियों के घर में क्या वर्जित था?


Q ➤ उस घर की क्या विशेषता थी जिसके चौखट और दोनों अलगे पर लहू लग हो?


Q ➤ मिस्त्र के कितने घर मृत्यु से बचे रहे?


Q ➤ "मिस्त्र में बड़ा हाहाकार मचा" क्या कारण था?


Q ➤ इस्त्राएली लोगों मिस्त्र देश में कितने वर्ष तक रहे?


Q ➤ उस व्यक्ति का नाम बताओ जो एक पैदा एक इबी परिवार में हुआ लेकिन एक मिस्त्री घर में पला बढ़ा?


Q ➤ मिस्त्र से निकले हुए कुल इस्त्राएलियों की गिनती कितनी थी?


Q ➤ इस्त्राएलियों को फुर्ती से क्या खाना था?


Q ➤ किसने गून्धे हुए आटे को बिना खमीर दिए उठाया?


Q ➤ इस्त्राएलियों ने मिस्त्रियों से क्या मांगा?


Q ➤ घर बाहर खाने से वर्जित मांस कौन सा है?


Q ➤ गदही के पहिलोठों को वे किसकी सन्ती छुड़ाते थे?


Q ➤ इस्त्राएल की सारी मण्डली के लिए कर्तव्य कर्म कौन सा है?


Q ➤ मेम्ने की हड्डियों के साथ वे नहीं कर सकते थे?


Q ➤ 'कोई खतनारहित पुरूष उस में से न खाने पाए' क्या?


Q ➤ फसह किसको खाना चाहिए?


Q ➤ इस्त्राएलियों के हाथ में एक चिन्ह और आंखों के साम्हने स्मरण करानेवाली वस्तु कौन सी है?


Q ➤ इस्त्राएलियों ने लौटते हुए किसकी हड्डी साथ ले गये?


Q ➤ सुक्कोत से कूच करके इस्त्राएलियों ने कहा डेरा किया?


Q ➤ कनान की यात्रा में इस्त्राएलियों की अगुवाई परमेश्वर ने किस रूप में की?


Q ➤ एताम से कूच करके इस्त्राएलियों ने कहा डेरा किया?


Q ➤ इस्त्राएलियों को पुनः बन्धी बनाने के लिए फिरौन ने कितने रथ भिजवाए?


Q ➤ किस स्थान पर फिरौन के रथों ने इस्त्राएलियों को जा घेरा?


Q ➤ जब लोगों भयभीत होने लगे तब मूसा ने क्या किया?


Q ➤ फिरौन की सेना और इस्त्राएलियों के बीच कौन आया?


Q ➤ किनके लिए समुद्र एक बड़े बादल के रूप में बदल गया?


Q ➤ समुद्र के बीच स्थल ही स्थल पर कौन होकर चले?


Q ➤ कौन समुद्र के बीचोंबीच होकर बिना पानी को छुए हुएचले?


Q ➤ नूह के समय के प्रलय के बाद वह कौन सा स्थान था जहां पर एक बड़ी भीड/पानी में डूबकर मरी?


Q ➤ वह कौन सा समुद्र था जहां मिस्त्र की सारी सेना डूब मरी?


Q ➤ मोआब के पहलवान कब थरथरा उठे?


Q ➤ उस नबिया का नाम बताओ जिसने हाथ में डफ लिया जब इस्त्राएली लाल समुद्र के पार पहुंचे?


Q ➤ लाल समुद्र को पार करके इस्त्राएली लोगों कहा पहुंचे?


Q ➤ कितने दिनों तक इस्त्राएलियों को शूर के जंगल में पानी का कोई सोता नहीं मिला?


Q ➤ इस्त्राएलियों को कडुवा पानी कहां मिला?


Q ➤ वह कौन सी नबिया थी जो नाच सकती थी?


Q ➤ बाइबल में पहली बार लोगों के झुंड को नाचते हुएकही पाते हैं?


Q ➤ वे कौन से प्रसिद्ध भाई बहन थे जो अच्छा गते थे?


Q ➤ हारून और मरियम किस बात में प्रसिद्ध थे?


Q ➤ जब उसने उसे पानी में डाला तब वह मीठा हो गया? किसने क्या पानी में डाला?


Q ➤ परमेश्वर ने इस्त्राएलियों की परीक्षा कहा पर ली?


Q ➤ 'भाई एक नबी, बहन एक नबिया वे कौन हैं?


Q ➤ लाल समुद्र पार करने के बाद पहली बार इस्त्राएलियों ने मूसा के विरूद्ध कहां कुडकुडाए ?


Q ➤ उस स्थान का नाम बताओ जहां पर इस्त्राएलियों को यहोवा से विधि और नियम प्राप्त हुए?


Q ➤ उस स्थान का नाम बताओ जहां पानी के बारह सोते और सत्तर खजूर के पेड़ थे?


Q ➤ एलीम से कूच करके इस्त्राएली कहां पहुंचे?


Q ➤ परमेष्वर ने मूसा से क्या कहा जब इस्त्राएली रोटी के लिए कुडकुडाने लगे?


Q ➤ इस्त्राएलियों ने सीन मरूस्थल में किस पक्षी का मांस खाया?


Q ➤ यह भोजन पैसे से नहीं खरीदी जा सकती लेकिन इसे एक बार इस्त्राएलियों को मुफत में दिया गया, वह क्या था?


Q ➤ किसने कहा कि तुम जो बुडबुडाते हो यह हमारी नहीं बल्कि यहोवा के विरूद्ध बुडबुडाते हो?


Q ➤ सांझ को छावनी पर क्या छा लेता था?


Q ➤ भोर को छावनी के चारों ओर क्या पड़ती थी?


Q ➤ जब ओस सूख जाती थी तो इस्त्राएलियों को क्या दिखाई पड़ा?


Q ➤ मूसा ने मन्ना को बटोरने का क्या माप रखा?


Q ➤ जब धूप कडी हो जाती थी तो मन्ना पर क्या असर पड़ता था?


Q ➤ छठवें दिन लोगों क्या करते थे?


Q ➤ इस्त्राएलियों ने उस गेल छिलके वाले भोजन को क्या नाम दिया?


Q ➤ मन्ना का स्वाद कैसा था?


Q ➤ इस्त्राएलियों को परमेश्वर द्वारा दिया गया खाना? मन्ना 1170 मन्ना का स्वरूप कैसा था?


Q ➤ इस्त्राएलियों ने अपनी आने वाली पीढियों के लिए कितना मन्ना एक पात्र में/रखा?


Q ➤ इस्त्राएलियों ने कितने वर्ष तक मन्ना खाया?


Q ➤ एक ओमेर किसका दसवां भाग है?


Q ➤ इस्त्राएली मंडली के लिए रपीदीम में क्या समस्या थी?


Q ➤ उस स्थान का नाम बताओ जहां इस्त्राएलियों ने मूसा पर पत्थरवाह तैयार थे?


Q ➤ वह कौन सा स्थान था जहां मूसा ने चट्टान पर लाठी मारी और पानी निकल आया?


Q ➤ इस्त्राएलियों के वहां वादविवाद करने के कारण मूसा ने उस स्थान का क्या नाम रखा?


Q ➤ रपीदीम में कौन आकर इस्त्राएलियों से लड़ने लगे?


Q ➤ लोगों के वादविवाद करने के कारा एक स्थान को दो नाम पड़ा, वे नाम कौन/सा है?


Q ➤ अमालेकियों से किसने युद्ध किया?


Q ➤ जब मूसा का हाथ थकने लग, तब किसने उसके हाथों को संभाला?


Q ➤ किसने अपने तलवार के बल पर अमालेकियों को हराया?


Q ➤ सबसे पहला किसी पुस्तक का रचियता कौन था ?


Q ➤ वादविवाद के लिए अन्य शब्द क्या है?


Q ➤ जब मूसा को इस्त्राएली पत्थरवाह करना चाहते थे?


Q ➤ यहोवा किनके साथ पीढ़ियों तक लड़ाई करता रहेगा?


Q ➤ मूसा ने अमालेकियों से लड़ने को किसको भेजा?


Q ➤ कौन पहाड़ पर अपने हाथों में परमेश्वर की लाठी लिए हुएखड़े रहा?


Q ➤ कितने समय तक मूसा अपने हाथों को उठाए रहा?


Q ➤ किन लोगों के विषय परमेश्वर ने कहा, "मैं आकाश के नीचे से उनका स्मरण पूरी रीति से मिटा डालूंग?


Q ➤ मूसा द्वारा बनाए गये वेदी का क्या नाम है?


Q ➤ मूसा के पुत्रों के नाम क्या थे?


Q ➤ वह मिद्यानी याजक कौन था जिसने कहा "अब मैंने जान लिया है कि यहोवा सब देवताओं से बड़ा है?


Q ➤ किसने सर्वप्रथम अधिकार के बंटवारे का सुझाव दिया?


Q ➤ किसने मूसा को इस्त्राएलियों पर विभिन्न प्रधानों को नियुक्त करने की सम्मति दी?


Q ➤ इस्त्राएली कठिन मुकद्दमों को किसके पास लाते थे?


Q ➤ इस्त्राएली लोगों मिस्त्र देश से निकलने के कितने समय के बाद सीनै जंगल में पहुंचे ?


Q ➤ कोई इब्री दास कब स्वतंत्र हो सकता था?


Q ➤ यहोवा इस्त्राएलियों को मिस्त्र देश से किसके समान निकाल लाया?


Q ➤ यहोवा की दृष्टि में इस्त्राएल कैसे है?


Q ➤ इस्त्राएल में कौन सा गोत्र बाधाओं से प्रभावित नहीं हुआ?


Q ➤ यहोवा जो आग में होकर उस पर्वत पर उतरा था. इस कारण समस्त पर्वत धुंए से भर गया। वह पर्वत कौन सा था?


Q ➤ कौन सा पर्वत धुंए से भरा था?


Q ➤ कितनी पीढ़ियों तक परमेश्वर पितरों के पाप का दंड देता है?


Q ➤ यहोवा की महिमा देखने के लिए कितने दिनों तक इस्त्राएलियों को अपने को पवित्र करना होता था?


Q ➤ पवित्र पर्वत को छूने वाले की सजा क्या थी?


Q ➤ तीसरे दिन पर्वत से क्या सुनाई पड़ा?


Q ➤ पर्वत के चारों ओर बाड़ा क्यों बांधा गया?


Q ➤ मैं तेरा परमेश्वर यहोवा हूं जो तुझे दासत्व के घर अर्थात् मिस्त्र देश से निकाल लाया है इसलिए तुम्हारे जीवन में क्या नहीं होना चाहिए?


Q ➤ परमेश्वर ने इस्त्राएलियों को कितनी आज्ञाएं दी?


Q ➤ परमेश्वर के नाम का क्या नहीं करना चाहिए?


Q ➤ किस दिन को पवित्र रखना चाहिए?


Q ➤ देश में दीर्घायु होने के लिए क्या करना चाहिए?


Q ➤ छठवां और सातवीं आज्ञा कौन सी है?


Q ➤ दूसरों की संपति के साथ क्या नहीं करना चाहिए?


Q ➤ हमें अपने मित्र या पड़ोसी के विरूद्ध क्या नहीं करना चाहिए?


Q ➤ अपने मित्र के प्रति किस भावना को मना किया गया है?


Q ➤ यहोवा परमेश्वर ने मूसा को दस आज्ञाएं कहां दी?


Q ➤ इस्त्राएलियों के लिए क्या बनाना वर्जित था?


Q ➤ होमबलि और मेलबलि के लिए नियुक्त स्थान कौन सा था?


Q ➤ किसका नाम व्यर्थ नहीं लेना चाहिए?


Q ➤ वेदी को बनाने के लिए किस तरह के पत्थरों का इस्तेमाल करना चाहिए?


Q ➤ वेदी पर सीढ़ी से कभी नहीं चढ़ना चाहिए? क्यों?


Q ➤ यदि कोई अपनी बेटी को दासी होने के लिए बेच डाले तो वह किसकी तरह बाहर न जाए?


Q ➤ यदि कोई पुरूष दूसरा विवाह करें तो उसे अपनी पहली पत्नी के साथ क्या करना चाहिए?


Q ➤ यहोवा परमेश्वर का नाम क्या नहीं करना चाहिए?


Q ➤ अपने पिता या माता को मारने पीटने की सजा क्या थी?


Q ➤ माता-पिता को आप देने की सजा क्या थी?


Q ➤ किसी गर्भवती स्त्री को कोई ऐसा चोट पहुंचा, कि उसका गर्भ गिर जाए तो उसकी सजा क्या थी?


Q ➤ व्यवस्था के समय में सजा का तरीका क्या था?


Q ➤ किसका नाम व्यर्थ नहीं लेना चाहिए?


Q ➤ यदि कोई बैल किसी पुरुष या स्त्री को ऐसा सींग मारे कि वह मर जाए तो उसकी सजा क्या थी?


Q ➤ दूसरों की संपति के साथ क्या नहीं करना चाहिए?


Q ➤ यदि कोई बैल किसी दास या दासी को ऐसा सीग मारे कि वह मर जाए तो उसका मुआवजा कितना था?


Q ➤ किसी बैल या भेड़ को चुराने की सजा क्या थी?


Q ➤ किसी चोर को सेंध लगते समय पकड़ा जाए और मार डाला जाए तो उसकी भरपाई क्या थी?


Q ➤ यदि कोई अपने पशु को किसी अन्य के खेत या दाख की बारी में चरने के लिए छोड़े तो उसकी सजा क्या थी?


Q ➤ यदि कोई फूलों के ढेर या अनाज या खड़े खेत को जला दे तो किसी हानि भरनी होगी?


Q ➤ यदि कोई दूसरे के रूप. या सामग्री की धरोहर धरे, और वह उसके घर से चुराई जाए तो यदि चोर पकड़ा जाए तो उसे कितना भरना होगा?


Q ➤ यदि कोई दूसरे से पशु मांगा ला, और उसके स्वामी के संग न रहते उसको चोट लगे या मर जाए तो उसकी भरपाई कैसे हो?


Q ➤ इस्त्राएलियों को परदेशियों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?


Q ➤ यदि इस्त्राएली किसी दरिद्र को रूपये उधार दे तो उन्हें किसकी अपेक्षा नहीं करनी चाहिए?


Q ➤ यदि कोई अपने पड़ोसी के वस्त्र बंधक करके रखे तो क्या किया जाना चाहिए?


Q ➤ लोगों के प्रधानों के साथ उन्हें क्या करने की अनुमति नहीं थी?


Q ➤ अगर कोई झूठी बात सुनी हो तो उन्हें क्या करने की अनुमति नहीं थी?


Q ➤ अधर्मी के साथ मिलकर उन्हें क्या करने की अनुमति नहीं थी?


Q ➤ क्या करने के लिए भीड़ के पीछे नहीं जाना चाहिए?


Q ➤ यदि उसके शत्रु का बैल या दहा भटकता हुआ मिले, तो क्या करना चाहिए था?


Q ➤ इस्त्राएलियों के लिए घूस लेना वर्जित क्यों था?


Q ➤ सातवें वर्ष में इस्त्राएलियों को अपने खेत के साथ क्या करने का निर्देष था?


Q ➤ इस्त्राएलियों को सातवें दिन काम करने की अनुमति क्यों नहीं थी?


Q ➤ वे कौन से तीन पर्व थे जो इस्त्राएलियों को हर वर्ष मानने की आज्ञा थी?


Q ➤ परमेश्वर की उपासना करने से क्या होता है?


Q ➤ बलिदान के उत्तम बलिदान को किस समय तक नहीं रख छोड़ना चाहिए?


Q ➤ इस्त्राएली स्त्रियों को परमेश्वर क्या आशीष देगा जो उसकी उपासना करते हैं?


Q ➤ इस्त्राएलियों के साम्हने से यहोवा हित्तियों, हिब्बियों और कनानियों को कैसे दूर "करेगा?


Q ➤ किसी बकरी के बच्चे को पकाते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?


Q ➤ किसने परमेश्वर की उपस्थिति में खाया-पीया?


Q ➤ मूसा, हारून, नादाब, अबीहू के साथ कितने पुरनिये परमेश्वर की आराधना करने पहाड़ पर गये?


Q ➤ मूसा ने पर्वत के नीचे क्या बनवाया?


Q ➤ वाचा की पुस्तक को सुनकर लोगों ने क्या कहा?


Q ➤ यहोवा का तेज पर्वत की चोटी पर कैसा दिखाई पड़ता था?


Q ➤ किस पर्वत पर आग और बादल एक साथ दिखाई पड़ा?


Q ➤ परमेश्वर ने इस्त्राएल के शत्रुओं के लिए क्यों कहाः "मैं उनको तेरे साम्हने से एक ही वर्ष में नहीं निकालूंग ?


Q ➤ कितने दिनों तक बादल सीने पर्वत पर छाया रहा?


Q ➤ कितने दिनों तक मूसा परमेश्वर के साथ पर्वत पर रहा?


Q ➤ परमेश्वर के साथ कौन पर्वत पर चालीस दिन और चालीस रात तक रहा?


Q ➤ उस प्रथम मनुष्य का नाम बताओ जिसका चेहरे से किरणें निकलती थी?


Q ➤ वाचा के संदूक में क्या रखा गया?


Q ➤ ऊरीम और तुम्मीम का क्या अर्थ है?


Q ➤ संदूक का नाम क्या था?


Q ➤ संदूक में कितने सोने की कड़े लगे हुए थे?


Q ➤ संदूक को ढांपने के लिए किस वस्तु का इस्तेमाल किया गया?


Q ➤ संदूक के चारों पायों पर क्या लगया गया?


Q ➤ संदूक में क्या रखा गया?


Q ➤ प्रायश्चित के ढकने का नाप क्या था?


Q ➤ दीवट में कितने दीपक लगे थे?


Q ➤ मेज़ को किस धातु से ढांपा गया?


Q ➤ इस्त्राएलियों को मेज पर नित्य क्या रखना चाहिए था?


Q ➤ दीवट के काम की क्या विशेषता थी?


Q ➤ दीवट किस धातु का बना था?


Q ➤ निवासस्थान में रखे गये दीवट में इस्तेमाल किए गये सोने का कुल वजन कितना था?


Q ➤ दीवट में कितने दीपक लगे थे?


Q ➤ दीपक को जलाने का समय क्या था?


Q ➤ दीपक को जलाने के लिए किस तेल का प्रयोग किया जाता था?


Q ➤ निवासस्थान के लिए कितने परदे बनवा, गये?


Q ➤ परदों के लिए किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया?


Q ➤ परदों की लम्बाई चौड़ाई कितनी थी?


Q ➤ निवास के ऊपर तम्बू का काम देने के लिए किसके बाल का इस्तेमाल किया गया?


Q ➤ निवास में रखे हर तख़्ते का नाप क्या था?


Q ➤ हर तख्त के लिए कितने चूले थे?


Q ➤ निवासस्थान में कुल कितने तख्ते थे?


Q ➤ निवासस्थान में कुल कितने बेंडे थे?


Q ➤ निवास के दक्षिण के लिए कुल कितने तख्ते बनाए गये?


Q ➤ चूले किसके बने हुए थे?


Q ➤ बीस तख्तों के लिए कितने चूलों का इस्तेमाल किए गये?


Q ➤ पश्चिमी अलंग के लिए कितने तख्ते बनवा, गये?


Q ➤ उत्तरी अलंग के लिए कितने तख़्ते बनवा, गये?


Q ➤ निवास के कोनों के लिए कितने तख़्ते बनवा, गये?


Q ➤ बैंडे बनाने के लिए किस लकड़ी का प्रयोग किया गया?


Q ➤ तख्त को बीच से किस वस्तु से जोड़ा गया?


Q ➤ निवासस्थान में कुल कितने बेंडे थे?


Q ➤ बैंडों को किसमें से होकर निकाला गया?


Q ➤ परमपवित्र स्थान को क्या पवित्र स्थान से अलग करता था?


Q ➤ निवासस्थान के एक वस्तु की लम्बाई और चौड़ाई दोनों बराबर थी? वह क्या है?


Q ➤ वेदी को बनाने के लिए किस लकड़ी का इस्तेमाल किया गया?


Q ➤ वेदी का नाप क्या था?


Q ➤ वेदी के पास कौन सी वस्तुओं का होना अनिवार्य था ?


Q ➤ निवासस्थान के अंदर पद को सीलने के लिए किस सन का उपयोग किया गया?


Q ➤ हारून के पुत्रों के नाम क्या थे?


Q ➤ किस किस्म के पत्थरों पर इस्त्राएल के गोत्रों के नाम खुदवाया गया था?


Q ➤ इस्त्राएलियों को स्मरण करने के लिए हारून सुलैमानी मणि को कहां रखता था?


Q ➤ यह याजकों द्वारा पहने जाने वाला पोशाक है और साथ ही कुछ लोगों इसे भविश्य जानने के माध्यम के रूप में भी करते हैं? यह क्या है?


Q ➤ पवित्र पोशाक क्या थी?


Q ➤ सुलैमानी पत्थरों पर किसका नाम अंकित होना चाहिए था?


Q ➤ वे कौन सी दो चीजे हैं जो चपरास में रखनी चाहिए थी?


Q ➤ महायाजक की पोशाक के चारों घेरों में क्या लगना चाहिए था?


Q ➤ सोने के टीके पर क्या वाक्य लिखा गया था?


Q ➤ वेदी पर प्रतिदिन क्या क्या चढ़ाने का निर्देश था?


Q ➤ एक सेकेल कितने गेरा का होता है?


Q ➤ इस्त्राएलियों द्वारा दिए गये प्रायश्चित का रूपया किस उददेश्य के लिए उपयोग किया जाना चाहिए था?


Q ➤ धोने के लिए पीतल की हौदी कहां रखी जानी चाहिए थी?


Q ➤ परमेश्वर की आत्मा से जो बुद्धि, प्रवीणता, ज्ञान और सब प्रकार के कार्यों की समझ देनी वाली आत्मा है से किसे परिपूर्ण किया गया?


Q ➤ सोने का बछड़ा बनाने के कारण कितने लोगों मारे गये?


Q ➤ मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच क्या रखा गया?


Q ➤ पीतल की हौद में कौन अपने हाथ पैर धोते थे?


Q ➤ अभिषेक के पवित्र तेल के मुख्य सामग्रिया क्या थी?


Q ➤ पवित्र धूप के मुख्य सामग्री मिश्रण क्या था?


Q ➤ जो कोई सूंघने के लिये उसके समान कुछ बनाए, वह अपने लोगों में से नाश क्या जाए?


Q ➤ हारून और उसके पुत्र को मिलापवाले तम्बू अनिवार्य था ?


Q ➤ कितने उम्र की अवस्था वाले लोगों को यहोवा को भेंट देनी होती थी?


Q ➤ धूप किस पर जलाई जाती थी?


Q ➤ हारून के पुद्दों के नाम क्या थे?


Q ➤ किस किस्म के पत्थरों पर इस्त्राएल के गोत्रों के नाम खुदवाया गया था?


Q ➤ इस्त्राएलियों को स्मरण करने के लिए हारून सुलेमानी मणि को कहां रखता था?


Q ➤ धूप जलाने के लिए किसे नियुक्त किया गया था?


Q ➤ और उस वेदी पर तुम क्या नहीं चढ़ाना?


Q ➤ कारीगरी के कार्य में कौन निपुण था?


Q ➤ बसलेल के पिता का नाम क्या था?


Q ➤ बसलेल किस गोत्र का था?


Q ➤ "जो कोई उस दिन में कोई काम-काज करे वह प्राणी अपने लोगों के बीच से नाश किया जाए" कौनसा दिन?


Q ➤ आहोलीआब किस गोत्र से था?


Q ➤ आहोलीआब के पिता का क्या नाम था?


Q ➤ मूसा को परमेश्वर की ओर से क्या लिखित शिलालेख मिला?


Q ➤ परमेश्वर ने दस आज्ञाओं को किस पर लिख कर दिया?


Q ➤ इस्त्राएलियों को आराधना करने के लिए बछड़ा किसने बनाकर दिया?


Q ➤ परमेश्वर ने दो लोगों से कहा, "मैं तुझे एक बड़ी जाति बनाऊंगा' वे कौन हैं?


Q ➤ सीने पहाड़ पर मूसा ने क्या तोड़ दिया थे?


Q ➤ जब मूसा ने छावनी के निकास पर खड़े होकर कहा, जो कोई यहोवा की ओर हो वह मेरे पास आए "तब कौन उसके पास गया"?


Q ➤ जब हारून ने गहने आग में डाला तब क्या बाहर निकल आया?


Q ➤ किसने परमेश्वर से बिनती की कि उसका नाम पुस्तक में से काट दिया जाए ?


Q ➤ सोने का बछड़ा बनाने के कारण कितने लोगों मारे गये?


Q ➤ जिसने मेरे विरूद्ध पाप किया है उसी का नाम में अपनी पुस्तक में से काट दूंगा' परमेश्वर द्वारा कहा गया यह वाक्य पवित्रशास्त्र में कहा लिखा हुआ है?


Q ➤ वह पहला इस्त्राएली पुरुष जिसने एक सोने का बछड़ा बनाया?


Q ➤ इस्त्राएली कहा से लेकर आगे को अपने गहने उतारे रहे?


Q ➤ मूसा द्वारा बनाया गया लम्बू क्या कहलाता था?


Q ➤ परमेश्वर किससे ऐसे बातें करता था जैसे अपने मित्र से?


Q ➤ मूसा का टहलुआ कौन था?


Q ➤ यहोशू के पिता का नाम क्या था?


Q ➤ परमेश्वर ने किससे कहा मैं आप चलूंग और तुझे विश्राम दूंग ?


Q ➤ मुझे अपनी महिमा / तेज दिखा दे किसने कहा?


Q ➤ परमेश्वर का तेज देखने के लिए मूसा कहां पर खड़ा रहा?


Q ➤ कौन सा मंदिर एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित होता थे?


Q ➤ कौन से महीने में इस्त्राएली अखमीरी रोटी का पर्व मानते हैं?


Q ➤ पहले लवे हुए गेंहू पर्व में कौनसा पर्व मनाया जाना था?


Q ➤ वर्ष में कितनी बार इस्त्राएल के पुरुषों को परमेश्वर को अपना मुंह दिखाना था?


Q ➤ किसने परमेश्वर से अपनी महिमा दिखाने की बिनती की?


Q ➤ किसके चेहरे से किरणे निकलती थी?


Q ➤ पटियाओं पर दूसरी बार आज्ञाओं को किसने लिखा?


Q ➤ मूसा द्वारा पटियाओं पद दूसरी बार में कितनी आज्ञाएं लिखी गयी?


Q ➤ उस पुरुष का नाम बताओ जो अपना चेहरा ओढकर बातें करता था?


Q ➤ कौन यहोवा के लिए भेंट ला सकते थे?


Q ➤ मिलापवाले तम्बू के कौन सा भाग महिलाओं के लिए बनाए गये?


Q ➤ वह कौन सा दिन है जिसमें इस्त्राएली अपने घर आग तक नहीं जलाते?


Q ➤ उस प्रथम मनुष्य का नाम बताओ जिसका चेहरे से किरणें निकलती थी?


Q ➤ वाचा के संदूक में क्या रखा?


Q ➤ करीम और तुम्मीम का क्या अर्थ है?


Q ➤ निवासस्थान को बनाने के लिए मूसा ने सामग्रिया कहा से इकट्ठी की ?


Q ➤ लोगों ने मूसा को निवासस्थान बनाने के लिए सामग्रियां कैसे दी?


Q ➤ निवासस्थाने के खूंटे किस धातु के बने थे?


Q ➤ निवासस्थान को बनाने में कुल कितना सोना उपयोग किया गया ?


Q ➤ पीतल की कुल भेंट कितनी थी?


Q ➤ पवित्र पोशाक का कौन सा भाग चौकार बनाया गया?


Q ➤ सोने से बनी पवित्र मुकुट की पटरी पर क्या अक्षर खुदवाया गया?


Q ➤ निवासस्थान पर दिन और रात क्या दिखता था?


Q ➤ निर्गमन की पुस्तक को कुल कितने अध्यायों में बांटा गया है?


Q ➤ कुल आयते?


Q ➤ इतिहास से संबंधित कितनी आयते हैं?


Q ➤ वायदों की संख्या?


Q ➤ प्रश्नों की संख्या?


Q ➤ चमत्कारों की संख्या?


Q ➤ मूसा द्वारा किए गये चमत्कारों की संख्या?


Q ➤ निर्गमन की पुस्तक का रचियता कौन है?


Q ➤ यह पुस्तक कब लिखा गया?


Q ➤ यह पुस्तक किसके लिए लिखा गया?


Q ➤ मूसा ने इस पुस्तक को कहा लिखा?


Q ➤ मुख्य अध्याय?


Q ➤ निर्गमन का अर्थ क्या है?


Q ➤ निर्गमन में वर्णित ऐतिहासिक व्यक्तित्वों के नाम?


Q ➤ और बसलेल 1404 निर्गमन का समय?