Q ➤ पवित्रशास्त्र की 17वी पुस्तक कौन सी है?


Q ➤ एस्तेर की पुस्तक का लेखक कौन है ?


Q ➤ एस्तेर की पुस्तक में कितने अध्याय है?


Q ➤ कुल पद कितने है?


Q ➤ मुख्य पद कौन सा है?


Q ➤ आज्ञाँ, कितनी है?


Q ➤ इस पुस्तक में प्रश्न कितने हैं?


Q ➤ एस्तेर की पुस्तक को लिखने की तिथि क्या है?


Q ➤ कौन सा राजा 127 प्रांतों पर राज्य करता था?


Q ➤ कितने प्रान्तों पर राजा क्षयर्ष राज्य करता था?


Q ➤ किस फारसी राजा ने हिन्दुस्तान पर राज्य किया?


Q ➤ राजा क्षयर्ष कितने दिन तक अपने राजसी वैभव का धन और अपने महात्मय के अनमोल पदार्थ दिखाता रहा?


Q ➤ राजा क्षयर्ष ने कितने दिन तक भोज किया?


Q ➤ उस रानी का नाम क्या था जिसने राजा के भवन में स्त्रियों को भोज दिया?


Q ➤ राजा क्षयर्ष की पहली पत्नी कौन थी?


Q ➤ वह रानी कौन थी जिसने राजा की आज्ञा का उलंघन किया?


Q ➤ किस राजा ने अपने राजभवन में सात प्रधान नियुक्त किये थे?


Q ➤ किस पण्डित ने कहा कि रानी वशती ने जो अनुचित काम किया है केवल राजा से परन्तु सब हाकिमों से और उन सब देशों के लोगों से भी जो राजा क्षयर्ष के सब प्रांतों में रहते हैं?


Q ➤ उस राजा के खोजा का नाम क्या था जो स्त्रियों का प्रबन्धक भी था ?


Q ➤ उस स्थान में स्त्रीयों का अधिकारी कौन था?


Q ➤ कीष का पुत्र ?


Q ➤ शिमी का पुत्र ?


Q ➤ मोर्दकै का पिता कौन था?


Q ➤ मोदकै किस जाति का था?


Q ➤ मोर्दक की चचेरी बहिन का नाम क्या था?


Q ➤ एस्तेर के माता पिता के मरने के पष्चात् किसने उसको अपनी बेटी करके पाली?


Q ➤ एस्तेर का दूसरा नाम क्या था?


Q ➤ एस्तेर किस जाति से थी?


Q ➤ कौन लड़की सुन्दर और रूपवती थी ?


Q ➤ एस्तेर राजभवन में किस प्रबन्धक के अधिकार में सौंपी गई?


Q ➤ एस्तेर को राजभवन में कितनी सहेलियाँ दी गई?


Q ➤ रनवास में रखेलियाँ किस खोजे के अधिकार में हो जाती थी?


Q ➤ राजा ने किस को सब स्त्रियों से ज्यादा प्यार किया?


Q ➤ कौन दो खोजे राजा के द्वारपाल भी थे?


Q ➤ राजा के किन दो खोजे द्वारपालों ने राजा पर हाथ चलाने की युक्ति की ?


Q ➤ हामान के पिता का नाम क्या था?


Q ➤ किसको उच्च पद दिया गया?


Q ➤ कौन हामान के आगे ना तो झुकता था ना दण्डवत् करता था?


Q ➤ हामाम का जन्मस्थान ?


Q ➤ किसने यहूदियों की जाति को नष्ट कर डालने की युक्ति निकाली ?


Q ➤ हामान ने किसे नष्ट कर डालने की युक्ति निकाली ?


Q ➤ यहूदियों का बैरी कौन था?


Q ➤ किसने अपने वस्त्र फाड़, टाट पहिन, राख डाल लिया?


Q ➤ किसने नगर के मध्य जाकर ऊँचे और दुरूखभरे शब्द से चिल्लाने लगा?


Q ➤ किस खोजे को एस्तेरने मोर्दकै के पास उसकी परेशानी का कारण जानने के लिए भेजा ?


Q ➤ किसने सभी यहूदियों को मेरे निमित्त उपवास करने को कहा ?


Q ➤ राजा क्षयर्ष की दूसरी पत्नी कौन थी ?


Q ➤ कौन राजभवन से आनन्दीत और मन में प्रसन्न होकर बाहर गया?


Q ➤ हामान ने किसके लिए फाँसी का खम्भा बनाया?


Q ➤ हामान ने कितना ऊँचा फाँसी का खम्भा बनाया?


Q ➤ किस राजा ने इतिहास की पुस्तक लाने की आज्ञा दी जब उसे नींद नही आई ?


Q ➤ वह पुरूष कौन था जो शोक करता हुआ और सिर ढाँपे हुए अपने घर को गये?


Q ➤ किस ने बोला है कि 'यदि वह यहूदियों के वंश के है तो, तू उस पर प्रबल ना होने पायेगा ?


Q ➤ हामान की पत्नी का नाम क्या था?


Q ➤ कौन सा राजा क्रोध से भरकर दाखमधु पीने से उठकर राजभवन की बारी में निकल गया?


Q ➤ कौन अपने ही बनाए हुए उस खम्भे पर लटका दिया गया ?


Q ➤ हामान का घरबार किसे दे दिया गया ?


Q ➤ राजा ने अपने अँगूठी जो उसने हामान से ले ली थी, उतार कर किसे दे दी ?


Q ➤ यहूदी को नष्ट करने की चिट्ठी किसने लिखी?


Q ➤ वह रानी कौन थी जो राजा के पाँव पर गिर आँसू बहा बहाकर उससे गिड़गिड़ाकर विनती की?


Q ➤ पवित्रशास्त्र का सबसे लंबा पद कौन सा है ?


Q ➤ किसने नीले और श्वेत रंग के राजकीय वस्त्र पहिने?


Q ➤ हामान के कितने पुत्र है?


Q ➤ शूशन राजगढ़ में कितने लोग यहूदियों के द्वारा मारा गया?


Q ➤ यहूदियों के द्वारा हामान के कितने पुत्र नाश हुए?


Q ➤ किसने यहूदियों को नष्ट करने के लिये चिट्ठी डाली थी?


Q ➤ किसने पूरीम के विषय में दूसरी चिट्ठी बड़े अधिकार से लिखी ?


Q ➤ किस राजा ने देश और समुद्र के टापू दोनों पर कर लगया?


Q ➤ कौन राजा क्षयर्ष के नीचे ही था?


Q ➤ कौन यहूदियों की दृष्टि में बड़ा था?


Q ➤ पवित्र शास्त्र में वह कौन सी पुस्तक है जिस में 'यहोवा करके लिखा नहीं गया?