Q ➤ पवित्रशास्त्र की 26वीं पुस्तक कौन सी है?
Q ➤ यहेजकेल की पुस्तक का लेखक कौन है?
Q ➤ यहेजकेल में कितने अध्याय है?
Q ➤ यहेजकेल में कितने पद है?
Q ➤ इस पुसतक में कितनी ऐतिहासिकपद है?
Q ➤ कितनी भविष्यवाणीयाँ अब तक पूर्ण नही हुई?
Q ➤ इस पुस्तक में कितनी चेतावनियाँ है?
Q ➤ इस पुस्तक में कितने प्रश्न है?
Q ➤ यह पुस्तक कब लिखी गई ?
Q ➤ इस पुस्तक की मुख्य पद कौन सा है ?
Q ➤ किसने कबार नदी के तट पर था तब परमेश्वर का दर्शन पाया?
Q ➤ यहेजकेल ने किस राजा के 5वें वर्ष में दर्शन पाया?
Q ➤ कबार नदी कहाँ पाई जाती है?
Q ➤ यहेजकेल के पिता का नाम?
Q ➤ कौन एक भविष्यद्वक्ता भी था और याजक भी था ?
Q ➤ किसने उत्तर दिषा से बड़ी घटा और लहराती हुई आग सहित बड़ी आँधी आती हुई देख्खा?
Q ➤ यहेजकेल ने कितने जीवधारियों के समान कुछ निकलते देखा?
Q ➤ उन में से हर एक जीव के कितने मुख और पंख थे?
Q ➤ उन जीवों के मुख का रूप किसके जैसा था?
Q ➤ किसने जीवधारियों का रूप अंगरों और जलती हुई मशालों के समान देखा ?
Q ➤ वह भविष्यद्वक्ता जो यहोवा के तेज का रूप देखकर मुँह के बल गिरा?
Q ➤ कौन सी बलवा करने वाली जाति थी जिसने यहोवा के विरूद्ध बलवा किया?
Q ➤ तब यहेजकेल ने दृष्टि की और उसकी ओर हाथ बढ़ा हुआ और उसमें क्या देखा?
Q ➤ दर्शन में यहेजकेल ने उस पुस्तक में क्या देखा?
Q ➤ किस भविष्यवक्ता को मनुष्य की संतान के रूप में परिचय कराया गया ?
Q ➤ पुराने नियम का वह भविष्यद्वक्ता जिसने पुस्तक को खा लिया?
Q ➤ कौन ढीठ और कठोर मन का है?
Q ➤ यहोवा ने यहेजकेल के माथे को इस्राएल के विरूद्ध कैसा कर देगा?
Q ➤ कौन सा पत्थर चकमक से भी कड़ा होता है?
Q ➤ कौन भविष्यद्वक्ता आत्मा में उठाया गया?
Q ➤ भविष्यद्वक्ता यहेजकेल किस जगह बन्दियों के पास आया?
Q ➤ यहोवा ने किसे इस्राएल के घराने के लिये पहरूआ नियुक्त किया?
Q ➤ किसे यहोवा ने कहा जा अपने घर के भीतर द्वार बन्द करके बैठ?
Q ➤ किसने अपने आप को घर के भीतर बन्द कर लिया जब यहोवा ने उससे बात की?
Q ➤ यहोवा ने किसको कहा 'ईंट लें और उसे अपने सामने रख कर उस पर एक नगर अर्थात यरूशलेम का चित्र खींच ?
Q ➤ यहूदा के घराने के अधर्म का भार सहने के लिये भविष्यद्वक्ता कितने दिन तक दाहिनी करवट पर लेटा रहा?
Q ➤ किस भविष्यद्वक्ता ने 390 दिन तक रोटी खाई ?
Q ➤ किसके खाने को प्रतिदिन खाने से पहले बीस बीस शेकेल तोला गया ?
Q ➤ किसे पानी ओर रोटी माप कर खाने को कहा गया?
Q ➤ यहेजकेल प्रतिदिन कितना पानी पीता था?
Q ➤ किस भविष्यद्वक्ता ने गेबर पर रोंटियाँ सेक कर खाई ?
Q ➤ यहोवा के कहने का क्या तात्पर्य था जब उसने कहा यरूशलेम में रोटी और पानी की घटी होगी?
Q ➤ पैनी तलवार लेकर नाई के उस्तरे के समान काम में लाकर अपने सिर और दाढी के बाल किसने मूंड डाला?
Q ➤ किसने थोड़े से बाल लेकर अपने कपडे की छोर में बांधा ?
Q ➤ यहोवा की जलन के कारण कौन अपनी सोना को अशुद्ध वस्तु ठहराएगा ?
Q ➤ कौन कबूतरों के समान पहाड़ों के ऊपर विलाप करते रहेंगे?
Q ➤ उनका षोभा बडाने के लिए उन्होंने क्या उपयोग किया?
Q ➤ किसने दर्शन में एक डाह उपजाने वाली प्रतिमा देखी?
Q ➤ किसने दर्शन ही में दीवाड़ को फोड़ कर देखा ?
Q ➤ किसने ऐसा कहा कि यहोवा हम को नही देखता यहोवा ने देश को त्यागदिया है ?
Q ➤ किसने देखा कि स्त्रियाँ बैठी तम्मूज के लिये रो रही है?
Q ➤ यहेजकेल ने कितने पुरूषों को यहोवा के भवन के पास ओसारे और वेदी के बीच बैठकर सूर्य को दण्डवत् करते हुएदेखा?
Q ➤ किसने ऊँचे शब्द से पुकारकर यह आज्ञा दी कि नगर के अधिकारियों को अपने हाथ में नाश करने का हथियार लिये हुएनिकट लाओ?
Q ➤ अपने अपने हाथ में घात करने का हथियार लिये हुएलोग आते किसने देखा?
Q ➤ सन के वस्त्र पहिने हुए, जो कमर में दवात बाँधे हुएपुरूष आते हुए किसने देखा ?
Q ➤ किसने मनुष्यों के माथों पर चिन्ह लगा दिया?
Q ➤ यहेजकेल ने कहाँ पहियों का रूप फीरोज़ा का सा देखा ?
Q ➤ किसने दर्शन में देखा कि मनुष्य नगर में अनर्थ कल्पना और बुरी युक्ति करते हैं?
Q ➤ जब यहेजकेल भविष्यद्वाणी कर रहा था तब कौन मर गया?
Q ➤ किसकी मृत्यु पर यहेजकेल मुँह के बल गिरकर ऊँचे शब्द से चिल्ला उठा ?
Q ➤ पलत्याह का पिता का नाम क्या था?
Q ➤ कौन विद्रोह करनेवाले घराने के बीच में रहता है?
Q ➤ विद्रोह करने वाला घरना कौन है?
Q ➤ यहोवा ने किसे इस्राएल के घराने के लिये एक चिन्ह ठहराया?
Q ➤ यहोवा परमेश्वर ने किसे कहा कि काँपते हुएरोटी खाना और थरथराते और चिन्ता करते हुए अपना पानी पीना?
Q ➤ किसने इस कहावत का लान किया दिन अधिक हो गये है ओर दर्शन की कोई बात पूरी नही हुई?
Q ➤ कौन खण्डहरों की लोमड़ियों के समान बन गये?
Q ➤ किसके भविष्यद्वक्ता झूठे दर्शन देखते और झूठमूठ भावी कहते हैं?
Q ➤ वह तीन पुरुष कौन है जो अपने धर्म के द्वारा अपने प्राणों को बचा सकेंगें?
Q ➤ किसे यहोवा ने पूछा क्या अंगूर की शाखा इंधन बनाकर आग में झोंकी जाती है?
Q ➤ किसे यहोवा ने जंगल के पेड़ों में से अंगूर की लता को आग का ईधन कर दिया वैसे करेगा?
Q ➤ किसका जन्म और उत्पत्ति कनानियों के देश से हुई पिता एमोरी और माता हित्तिन थी ?
Q ➤ किस का जन्म के बाद ना तो नाल काटा गया ना शुद्ध होने के लिये धोई गई,ना तो कुछ लोन मला गया और न कुछ कपड़ों में लपेटी गई?
Q ➤ किसके विषय में यह कहा गया तू खेत के पौधे के समान बढ़ गई, कड़ी हो कर - अति सुन्दर हो गई तेरी छातियाँ सुडौल हुई और तेरे बाल बढ़े?
Q ➤ किसके तन पर यहोवा ने अपना वस्त्र ओढ़ाकर उसका तन ढाँप दिया?
Q ➤ किसे यहोवा ने बूटेदार वस्त्र और सूइसों के चमड़े की जूतियाँ पहिनाई?
Q ➤ जूतियाँ किस से बनाई गई?
Q ➤ किसके हाथों में चूड़ियाँ और गले में हार पहिनाया?
Q ➤ किसका भोजन मैदा, मधु और तेल हुआ और कौन अत्यंत सुन्दर हो गई?
Q ➤ किसकी सुन्दरता की कीर्ति अन्यजातियों में फैल गई अज्ञेर उस प्रताप के कारण जो यहोवा ने दिया वह अत्यंत सुन्दर हो गई ?
Q ➤ किसने एक गुम्मट बनवा लिया और हर चौक में एक ऊँचा स्थान बनवा लिया?
Q ➤ कौन व्यभिचार करते करते कसदियों के देश तक पहुँची ?
Q ➤ कौन वह व्यभिचारिणी है जो पराये पुरूषों को अपने पति के बदले ग्रहण करती है ?
Q ➤ कहाँ वेश्याओं को पैसा मिलता है? किसका व्यभिचार अन्य व्यभिचारियों से उलटा है?
Q ➤ कौन यरूशलेम की बड़ी बहिन है?
Q ➤ कौन यरूशलेम की छोटी बहिन है?
Q ➤ किसके विषय में यहोवा ने कहा मेरे जीवन की सौगंध तेरी बहिन सदोम ने अपनी पुत्रियों समेत तेरे और तेरी पुत्रियों के समान काम नही किये?
Q ➤ किसका अधर्म यह था कि वह अपनी पुत्रियों सहित घमंड करती, पेट भरके खाती और सुख चैन से रहती थी और दीन दरिद्र को न संभालती थी?
Q ➤ कौन अपने धमंड़ के दिनों में तो अपनी बहिन सदोम का नाम भी न लेती थी?
Q ➤ यहोवा ने किसको उकाबों और अँगूर की लता का दाष्टांत बोलने को कहा?
Q ➤ यह कहावत कहाँ सुनने को मिलती है कि "खट्ठटे अंगूर तो खा, पुरखा लोगों में, परन्तु दाँत खट्टे हुए बच्चों के?
Q ➤ किसके प्राण यहोवा के हैं?
Q ➤ हमें कहाँ देखने मिलता है उन प्राणों के विषय में लिखा है 'जो पाप करेगा वही मरेग?
Q ➤ किसे इस्राएल के घराने के लिये विलापगीत गने को कहा गया?
Q ➤ किस देश के विषय में यहोवा ने कहा उसमें दूध और मधु की धारा बहती है?
Q ➤ यहोवा इस्राएल के ऊपर कैसे राज्य करेगा?
Q ➤ किसने दक्षिण देश के वन के विषय में भविष्यद्वाणी की?
Q ➤ किस भविष्यव्दक्ता ने नगर के मार्गके सिर पर चिह्न डाला ?
Q ➤ किसे यह कहा गया कि तू आह मार, भारी खेद कर ओर टूटी कमर के जोगें के सामने आह मार?
Q ➤ किस ने छाती पीट के हाय हाय चिल्लाया?
Q ➤ यहोवा किसको लाठी के तले चलाएग ओर वाचा के बंधन में डालेग?
Q ➤ कौन दोनों मार्गों के निकलने के स्थान पर भावी बूझने को खड़ा हुआ था?
Q ➤ किसने भविष्यवाणी कि परमेशवर यहोवा तेरे विषय में यो कहता है पगड़ी उतार और मुकुट भी उतार दे?
Q ➤ सामरिया ओर यरूशलेम के वेश्या के काम के कारण यहोवा ने उन्हें क्या नाम दिया?
Q ➤ किस नगर को बड़ी बेटी ओहोला का नाम दिया गया ?
Q ➤ किस नगर को ओहोलीबा का नाम दिया गया?
Q ➤ किसे परमेश्वर ने कहा कि भविष्यवाणी कर ओर हाथ पर हाथ दे मार?
Q ➤ किस नगरी के बारे में ये कहा गया हण्डा और मोरचा ?
Q ➤ किस भविष्यद्वक्ता ने अपनी प्रिय की मृत्यु को इस्राएल के घराने का एक चिन्ह माना?
Q ➤ किस नगर को यहोवा ऊँटों के रहने का स्थान कर देगा?
Q ➤ कौन यहूदा के घराने से पलटा लेकर दोषी हो गया?
Q ➤ किसके देश को भेड़ बकरियों के बैठने का स्थान कर दिया?
Q ➤ यहोवा कैसे एदोम से अपना बदला लेग?
Q ➤ कौन सा नगर देश के लोगों के लिये फाटक के समान थी?
Q ➤ यहोवा ने किसे राजाधिराज का खिताब दिया?
Q ➤ किसके गिरने से टापू और समुद्र घबरा जाएँगे?
Q ➤ किसने कहाँ कि मैं सर्वांग सुन्दर हूँ?
Q ➤ किसकी सीमा समुद्र के बीच है?
Q ➤ किसके खेनेवाले सीदोन और अर्वद के रहने वाले थे?
Q ➤ किसने अपनी ढाले सोर के चारों ओर की शहरपनाह पर टाँगे थी जिससे उसकी सुंदरता पूरी हुई?
Q ➤ किसने सोर के साथ व्यापार किया और सम्पत्ति लेकर घोड़े, सवारी के घोड़े ओर खच्चर दिये?
Q ➤ सवारी के चार जाने के लिये कौन उसका व्यापारी हुआ?
Q ➤ कौन समुद्र के बीच में रहकर बहुत धनवान और प्रतापी हो गया?
Q ➤ किसने बड़ी बुद्धि से लेन देन करके अपना धन बड़ा लिया?
Q ➤ कौन परदेशियों के हाथ से खतनाहीन लोगों के समान मारा जाएगा?
Q ➤ कौन जिस दिन से सिरजा गया, उसमें कुटिलता पाई गई?
Q ➤ किसके विषय में कहा गया कि वह उत्तम से भी उत्तम है, बुद्धिसे भरपूर और सर्वागसुंदर है?
Q ➤ सोर के राजा का निवास कहाँ था?
Q ➤ मिस्रिओं की जन्मभूमि कौन सी है?
Q ➤ मिस्र का दृढ़ स्थान कौन सा है?
Q ➤ कौन उपद्रव से भर कर और लेन-देन की बहुतायत के कारण पापी हो गया?
Q ➤ किसे आग सरीखें चमकने वाले मणियों के बीच से नष्ट किया गया?
Q ➤ किस राजा का मन सुंदरता के कारण फूल उठा और वैभव के कारण बुद्धि बिगड़ गई?
Q ➤ यहेजकेल ने किसे नरकट की टेक कहा?
Q ➤ किस राजा ने कहा 'मेरी नदी मेरी निज की है, ओर मैंने ही ने उसको अपने लिये बनाया है?
Q ➤ कौन सा देश उजाड़ ही उजाड़ होगा?
Q ➤ यहोवा किस देश में आग लगाएग?
Q ➤ जाति जाति में किस की उपमा जवान सिंह से दी गई?
Q ➤ यहोवा देश से पहाड़ों तक किसके लहु से सीवेंगा?
Q ➤ किस भविष्यद्वक्ता ने कहा कि वे जीवनलोक में भय उपजाते हैं?
Q ➤ किसके विषय में यह कहा गया 'यदि वह पाप करे, तब अपने धर्म के कारण बचा न रहेगा?
Q ➤ किसने ये भविष्यवाणी की "है सेईर, मैं तेरे विरूद्ध हूँ?
Q ➤ वह कौन भविष्यवक्ता था जो ऐसीतराई में घूमा जिसमें चारों ओर बहुत सी हड्डियाँ थी?
Q ➤ किसने इन हड्डियों पर भविष्यद्वाणी की ?
Q ➤ किसने वायु पर भविष्यद्वाणी की?
Q ➤ किसको इस्राएल देश में कब्रिस्तन मिलेग?
Q ➤ गोग और उसके लोग किस तराई में दफनाया गया?
Q ➤ किसने देखा कि पीतल के समान एक पुरूष फाटक के पास खड़ा है?
Q ➤ किसने पुरूष के हाथ में मापने का बाँस देखा?
Q ➤ किसने यहोवा का तेज उस फाटक से होकर जो पूर्वमुखी था, भवन में आते देखा?
Q ➤ किस कनानी भविष्यद्वक्ता ने यहोवा के सम्मुख की मेज़ को देखा?
Q ➤ लेवी याजक का निज भाग कौन होगा?
Q ➤ किसे मरे या फाड़े गये पक्षी या पशु का माँस ना खाने की आज्ञा थी?
Q ➤ जब चिट्ठी डालकर देश को बाँटा गया, तब कैसा भाग यहोवा को अर्पण करने को कहा गया?
Q ➤ किसने पुरुष को हाथ में मापने की डोरी लिए हुएदेखा?
Q ➤ जब देश को बारह गोत्रों के अनुसार बाँटना पड़ा तब यूसुफ को कितने भाग मिलें ?
Q ➤ यहोवा शम्मा का अर्थ क्या है?