Q ➤ इस पुस्तक का लेखक का नाम ?
Q ➤ किसके लिए लिखा गया?
Q ➤ मूल शब्द ?
Q ➤ मूल वचन ?
Q ➤ यीशु मसीह जी उठने के बाद कितने दिन इस दुनिया में था ?
Q ➤ यीशु ने चेलों से कहा 'तुम यरुशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया और पृथ्वी के छोर तक मेरे गवाह होंगे कब?
Q ➤ यीशु मसीह किस पहाड़ से स्वर्ग पर उठा लिया गया ?
Q ➤ यीशु जब स्वर्ग पर उठा लिया जा रहा था तब चेलों के साथ कितने लोग थे?
Q ➤ जैतून पहाड़ और यरुष्लेम के बीच कितनी दूरी है?
Q ➤ जो लोग अटारी में गये वे कैसे प्रार्थना कर रहे थे?
Q ➤ कितने लोग पवित्र आत्मा के लिए बाट जोह रहे थे?
Q ➤ किसने अधर्म के कमाई से इस खेत को मोल लिया?
Q ➤ यहूदा के बदले चुने हुएव्यक्ति कौन थे?
Q ➤ कौन सिर के बल गिरा और उसका पेट फट गया?
Q ➤ चिट्ठी डालकर कौन प्रेरित बना?
Q ➤ किस दिन वे एक जगह इकट्ठे हुए ?
Q ➤ पिन्तेकुस्त के दिन किस तरह की जीभें दिखाई दी?
Q ➤ कितने भाषा के लोग वहां उपस्थित थे जब पवित्र आत्मा में वह लोग अपनी भाषा में सुन रहे थे?
Q ➤ अन्य भाषाओं में बात करने वाले क्या कह रहे थे?
Q ➤ किसका देह सड़ने न पाया?
Q ➤ किसने यीशु को जिलाया ?
Q ➤ किसका प्रचार प्रेरितों के काम में सब से पहला प्रचार है?
Q ➤ पतरस ने किस जाती से बचने के लिए लोगों को समझाया?
Q ➤ पतरस के प्रचार से कितने लोग उन से मिल गये?
Q ➤ जो उद्धार पाते उनको कौन प्रतिदिन कलीसिया में मिलाता था ?
Q ➤ कौन प्रतिदिन एक मन होकर मन्दिर में इकट्ठे होते थे, और घर घर रोटी तोड़ते हुएआनन्द और मन की सीधाई से भोजन करते थे?
Q ➤ कौन प्रार्थना के समय मन्दिर में जा रहे थे?
Q ➤ वह लंगड़ा व्यक्ति जिसे पतरस और यूहन्ना ने चंगा किया कहाँ बैठा था?
Q ➤ पतरस ने यूहन्ना के साथ किस की ओर ध्यान से देखा?
Q ➤ चलता, कूदता और परमेश्वर की स्तुती करता हुआ मंदिर में गया?
Q ➤ किस ने कहा तुमने उस पवित्र और धर्मी का इन्कार किया ?
Q ➤ कौन पवित्र और धर्मी था ?
Q ➤ पाप मिटाये जाने के लिए क्या करना चाहिए?
Q ➤ कौन पतरस और यूहन्ना पर चढ़ आए जब वे मन्दिर में प्रचार कर रहे थे?
Q ➤ विश्वास करने वालों की संख्या कितनी थी?
Q ➤ किसने कहा स्वर्ग के नीचे मानुष्यों में और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया ?
Q ➤ किसे लोगों ने अनपढ़ और साधारण जाना ?
Q ➤ सुन्दर द्वार पर चंगा किया गया व्यक्ति कितनी आयु का था?
Q ➤ किस का नाम शान्ति का पुत्र है?
Q ➤ किसने बरनबास का नाम रखा ?
Q ➤ बरनबास का दूसरा नाम क्या है?
Q ➤ बरनबास के देश का नाम क्या है?
Q ➤ बरनबास का गोत्र क्या था?
Q ➤ बरनबास ने भूमि बेचकर क्या किया?
Q ➤ सफीरा के पति का नाम क्या था ?
Q ➤ कितनी भूमि हनान्य ने अपनी पत्नी के साथ बेचा?
Q ➤ प्रेरितों के पावों में कुच लाकर कौन रखा ?
Q ➤ कौन है वह दम्पति जिसने पवित्र आत्मा को धोका दिया?
Q ➤ तू ने मनुष्यों से नहीं परन्तु परमेश्वर से झूठ बोला यह सुनने पर किसने गिर कर प्राण छोड़ दिया ?
Q ➤ किसने किस से कहा तुम दोनों ने प्रभु के आत्मा की परीक्षा के लिए एका किया है'?
Q ➤ किस औरत ने पतरस के पांव में गिर कर प्राण छोड़ दिया ?
Q ➤ एक दम्पति जो पवित्र आत्मा को धोखा देने के कारण मर गए?
Q ➤ किस दम्पति के हनन्याह और बारे में सुनने से सारी कलीसिया पर भय छा गया ?
Q ➤ किसे अपने पति के साथ गड दिया गया ?
Q ➤ किस के लिए स्वर्गदूत ने बन्दीगाह का द्वार रात को खोल दिया?
Q ➤ किस ने उत्तर दिया ष्मनुष्यों की आज्ञा से बढ़कर परमेश्वर की आज्ञा का पालन करना ही कर्तव्य है?
Q ➤ किस को परमेश्वर ने प्रभु और उद्धारकर्त्ता ठहराकर अपने दाहिने ओर पापों की क्षमा प्रदान करें?
Q ➤ कौन फरीसी और व्यवस्थापक और लोगों में माननीय था ?
Q ➤ चार सौ मनुष्य उसके साथ लिए और में भी कुछ हूँ करके कौन उठा ?
Q ➤ नाम लिखाई के दिनों में कुछ लोगों को अपनी ओर कर के कौन उठा ?
Q ➤ परमेश्वर के नाम के लिए अपमानित होने के योग्य ठहरे वे कौन है?
Q ➤ प्रतिदिन की सेवकाई में हमारी विधवाओं की सुधि नहीं ली जाती करके कौन कुडकुड़ाने लगे?
Q ➤ कितने को खिलाने पिलाने की सेवा के लिए चुना गया ?
Q ➤ जो पुरुष चुने गये उनकी विशेषता क्या है?
Q ➤ कौन विश्वास और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था ?
Q ➤ किस झुण्ड से एक बड़ा समाज इस मत को मानने वाले हो गये?
Q ➤ कौन अनुग्रह और सामर्थ से परिपूर्ण हो कर लोगों में बड़े बड़े अदभुत काम और चिन्ह दिखाया करता था ?
Q ➤ कौन-कौन स्तिफनुस से बाद-विवाद करने लगे ?
Q ➤ किस का मुखड़ा स्वर्गदूत जैसा था ?
Q ➤ किस ने कहा 'हे भाईयो और पितरो सुनो ?
Q ➤ सबसे पहिले इब्राहीम को तेजोमय परमेश्वर का दर्शन कहाँ मिला?
Q ➤ कौन से व्यक्ति को मेसोपोटामिया में पहले तेजोमय परमेश्वर का दर्शन हुआ?
Q ➤ कसदियों के देश से निकल कर इब्राहीम कहाँ रहने लग?
Q ➤ किस ने इब्राहीम से खतने की वाचा बान्धी ?
Q ➤ इसहाक के जन्म के कितने दिन में खतना किया गया ?
Q ➤ याकूब के परिवार से कितने लोग मिस्र में गये?
Q ➤ कौन व्यक्ति अपने जन्म में बहुत ही सुन्दर था ?
Q ➤ किस को मिस्रियों की सारी विद्या पढाई गई?
Q ➤ किस ने कहा 'हे पुरुषों तुम तो भाई भाई हो ?
Q ➤ किस जगह पर स्वर्गदूत ने जलती हुई झाड़ी की ज्वाला में मूसा को दर्शन दिया?
Q ➤ जब स्वर्गदूत ने दर्शन दिया तब मूसा कितने साल का था ?
Q ➤ किसने मूसा को हाकिम और न्यायी ठहराया ?
Q ➤ इस्राएली लोगों के लिए किसने एक बछड़ा का मूरत बनाया?
Q ➤ कौन हाथ के बनाए घरों में नहीं रहता ?
Q ➤ क्या परमेश्वर की पांव की चौकी है?
Q ➤ क्या परमेश्वर का सिंहासन है?
Q ➤ किसने पवित्रात्मा से परिपूर्ण होकर स्वर्ग की ओर देखा?
Q ➤ किसने परमेश्वर की महिमा और यीशु को परमेश्वर की दहिनी ओर खड़ा देखा?
Q ➤ किस ने कहा 'स्वर्ग को खुला हुआ और मनुष्य के पुत्र को परमेश्वर की दहिनी ओर खड़ा हुआ देखा?
Q ➤ स्तिफनुस कैसे मारा गया ?
Q ➤ कौन घुटने टेककर प्रार्थना कर के सो गया?
Q ➤ पहला शहीद हुआ ईसाई ?
Q ➤ फिस के वध में सहमत था ?
Q ➤ किसने स्तिफनुस को कब्र में रखा?
Q ➤ कौन कलीसिया को उजाड़ रहा था ?
Q ➤ कलीसिया पर बड़ा उपद्रव होने के कारण कौन तितर बितर हो गया ?
Q ➤ कौन सामरिया में जाकर और मसीह का प्रचार करने लग ?
Q ➤ कौन टोना करके सामरिया के लोगों को चकित करता था ?
Q ➤ कौन था वह टोनेवाला जिसने लोगों को कहा, यह मनुष्य परमेश्वर की वह षक्ती है?
Q ➤ क्रौन से टोनेवाले ने यीशु मसीह को मानकर सामरिया में बपतिस्मा लिया?
Q ➤ पतरस के पास किसने आकर पवित्र आत्मा को रुपये से खरीदना चाहा ?
Q ➤ सामरी लोग पवित्र आत्मा पाने के लिए किसने प्रार्थना किया?
Q ➤ कौन पित्त की सी कडवाहट और अधर्म के बंधन में पड़ा?
Q ➤ किस से परमेश्वर के दूत ने कहा उठकर दक्खिन की ओर उस मार्ग पर जाए जो यरुशलेम में गज़ा को जाता है?
Q ➤ कूशिया कि रानी का नाम क्या था ?
Q ➤ कौन रथ पर बैठा हुआ यशायाह भविष्यव्दक्ता की पुस्तक पढ़ता था ?
Q ➤ किस ने पुछा 'तू जो पढ़ रहा है क्या उसे समझता है?
Q ➤ किस ने कहा अग्र तू सारे मन से विश्वास करता है तो हो सकता है?
Q ➤ कूशी को किस ने यीशु के बारे में बताया ?
Q ➤ कूशी को किस ने बपतिस्मा दिया?
Q ➤ प्रभु के आत्मा ने किसे उठा ले गया?
Q ➤ किस जगह फिलिप्पुस उठा लिया गया ?
Q ➤ कौन बपतिस्मा लेने के बाद आनन्द करता हुआ अपने मार्ग में चला गया ?
Q ➤ कौन मसीहियों को आरधनालयों से चिट्ठी मांग कर उपद्रव करता था ?
Q ➤ शाऊल चिट्ठी पाकर कहाँ तक गया ?
Q ➤ परमेश्वर के द्वारा शाऊल को बुलाया हुआ स्थान ?
Q ➤ शाऊल ने नीचे गिरने पर क्या आवाज सुना?
Q ➤ शाऊल कितने दिन तक देख सका?
Q ➤ यीशु का एक चेला जो दमिश्क में था ?
Q ➤ शाऊल का जन्मस्थल कहाँ था?
Q ➤ आँख न दिखने पर शाऊल किसके घर प्रार्थना कर रहा था ?
Q ➤ परमेश्वर द्वारा शाऊल के पास कौन भेजा गया ?
Q ➤ किस ने कहा हे भाई शाऊल, प्रभु अर्थात् यीशु जो उस रास्ते में जिस से तू आया तुझे जो दिखाई दिया उसी ने मुझे भेजा है ?
Q ➤ जब शांऊल देखने लग तो उस के आँखों से क्या गिरा ?
Q ➤ परमेश्वर ने शाऊल की दृष्टी को ढकने के लिए क्या लगया हुआ था?
Q ➤ दृष्टी मिलने पर शाऊल ने क्या किया?
Q ➤ शाऊल ने दमिश्क के यहूदियों का मुंह कैसे बन्द किया?
Q ➤ किसको चेलों ने टोकरे में बैठाया और शहरपनाह पर से लटकाकर उतार दिया?
Q ➤ कौन शाऊल को लेकर यरुशलेम में प्रेरितों के पास लाया ?
Q ➤ पतरस हर जगह फिरता हुआ किस जगह के पवित्र लोगों के पास पहुँचा?
Q ➤ झोले मारा हुआ व्यक्ति जिसे पतरस ने लुद्दा में चंगा किया ?
Q ➤ किसने कहा 'हे एनियास, यीशु मसीह तुझे चंगा करता है?
Q ➤ याफा की विश्वासिनी का नाम क्या था ?
Q ➤ तबीता का दूसरा नाम ?
Q ➤ कौन बहुतेरे भले भले काम और दान किया करती थी?
Q ➤ किस औरत को पतरस ने हाथ देकर उठाया?
Q ➤ पतरस ने किसको मृत्यु से जिलाया ?
Q ➤ किस ने घुटने टेककर मृत शरीर के पास प्रार्थना किया?
Q ➤ पतरस किसके यहां बहुत दिन तक रहा?
Q ➤ कैसरिया की पलटन का नाम क्या है?
Q ➤ इतालियानी का सूबेदार कौन था?
Q ➤ कुरनेलियुस को कितने बजे दर्शन हुआ ?
Q ➤ कब फुरनेलियुस ने स्पष्ट रूप से देखा?
Q ➤ कब पतरस कोठे पर प्रार्थना करने गया ?
Q ➤ कौन कोठे पर प्रार्थना करने गया ?
Q ➤ कितनी बार पतरस ने सुना हे पतरस उठ मार और खा?
Q ➤ किस ने किस से कहा 'देख तीन मनुष्य तेरी खोज में है'?
Q ➤ पतरस को बुलाकर उसकी वचन सुनने के लिए किसने चाहा ?
Q ➤ पतरस ने कुरनेलियुस से क्या कहा ?
Q ➤ पतरस उन्हें किस के नाम से बपतिस्मा लेने को कहता है?
Q ➤ किस ने सुना की अन्य जातियों ने भी परमेश्वर का वचन मान लिया है?
Q ➤ किन लोगों ने पतरस के साथ वाद विवाद किया कि उसने खतना रहित लोगों के साथ खाया?
Q ➤ किस नगर में पतरस ने बेसुध होकर दर्शन देखा?
Q ➤ कैसरिया तक पतरस के साथ कितने भाई हो लिए?
Q ➤ सुसमाचार के साथ क्लेश होने का जगह कौन सा था ?
Q ➤ किसने सब को उपदेश दिया कि तन मन लगकर प्रभु में निपटे रहो ?
Q ➤ वह भला मनुष्य कौन था जो पवित्र आत्मा और विश्वास से परिपूर्ण था ?
Q ➤ किस जगह चेले लोग पहले मसीही कहला?
Q ➤ किस ने बताया कि सारे जगत में बहुत आकाल पडेगा?
Q ➤ वह आकाल किस के समय में हुआ?
Q ➤ किस ने कलीसिया के कई एक व्यक्तियों को दुःख देने के लिए उन पर हाथ डालें?
Q ➤ किस ने याकूब को तलवार से मरवा डाला?
Q ➤ किसे हेरोदेस ने पकड़ लिया ताकि लोगों के साम्हने फसह के बाद ला ?
Q ➤ किस को बन्दीगृह में डालकर चार चार सिपाहियों से चार पहरों में रखा ?
Q ➤ प्रेरितों में पहला शहीद ?
Q ➤ पतरस बन्दीगृह में रहते वक्त कौन लौ लगकर प्रार्थना कर रहे थे?
Q ➤ किस के लिए कलीसिया लौ लगाकर प्रार्थना कर रहे थे ?
Q ➤ यीशु मसीह का चेला जिसके दोनों हाथ को जंजीर से जकड़ा गया था ?
Q ➤ पतरस को जंजीरों और बन्दीगृह से किसने छुडाया?
Q ➤ पतरस के पसली पर स्वर्गदूत ने हात भारा तो क्या हुआ?
Q ➤ यूहन्ना का दूसरा नाम क्या था ?
Q ➤ मरकुस की माता ?
Q ➤ छुडाये जाने के बाद पतरस कहाँ गया?
Q ➤ एक स्त्री जिसने पतरस को पहचाना, पर सब ने उसे पाग्ल कहा ?
Q ➤ यहूदिया से पतरस छुडाये जाने के बाद कहाँ गया ?
Q ➤ राजा का कर्मचारी कौन था ?
Q ➤ किस की आवाज सुन कर लोग पुकार उठे, यह तो मनुष्य का नहीं, परमेश्वर का शब्द है?
Q ➤ कौन कीड़े पड़कर मर गया, जब स्वर्ग दूत ने उसे मारा ?
Q ➤ कौन सा राजा राजवस्त्र पहिनकर सिंहासन पर बैठा और व्याख्यान देने लग?
Q ➤ उस भविष्यव्क्ता का नाम क्या है, जो देश के चौथाई के राजा हेरोदेस का दूध भाई था?
Q ➤ नीगर का दूसरा नाम क्या था?
Q ➤ अन्ताकिया कि कलीसिया में पाये जाने वाला कुरैनी व्यक्ति ?
Q ➤ पांच भविष्यव्दक्ता और उपदेशक जो अन्ताकिया में थे?
Q ➤ किसे पवित्र आत्मा ने अपने काम के लिए अलग किया?
Q ➤ पाफुस में एक यहूदी टोन्हा करने वाला और झूठा भविष्यव्दक्ता कौन था?
Q ➤ कौन बुद्धिमान पुरुष पौलुस के साथ था ?
Q ➤ किस व्यक्ति ने उन का साम्हना करके विश्वास करने से रोकना चाहा ?
Q ➤ इलीमास का अर्थ क्या है?
Q ➤ किस ने किस को पुकारा हे सारे कपट और सब चतुराई से भरे हुए शैतान की सन्तान सकल धर्म के बैरी"?
Q ➤ पाफुस में पौलुस ने क्या आश्चर्य काम किया ?
Q ➤ किस जगह पर यूहन्ना मरकुस ने पौलुस और बरनाबास को छोड़ा?
Q ➤ पौलुस और बरनबास पिरगा से आगे बढकर कहाँ पहुंचे?
Q ➤ कौन परमेश्वर की इच्छा के अनुसार अपने समय में सेवा करके सो गया?
Q ➤ किस को परमेश्वर ने जिलाया और वह सड़ने नहीं पाया?
Q ➤ कौन भीड़ को देख कर डाह से भर ग्ज्ञए जो की परमेश्वर का वचन सुनने को इकट्ठे हुए?
Q ➤ प्रेरित पौलुस कहाँ से अन्य जातियों को वचन सुनाने लगे?
Q ➤ किस व्यक्ति को परमेश्वर ने अन्य जातियों के बीच ज्योति ठहराया?
Q ➤ लुकाउनिया के नगर कौन कौन से है?
Q ➤ किस व्यक्ति ने पौलुस द्वारा लुरत्रा में चंगाई पाया?
Q ➤ किस जगह पर लोग पौलुस और बरनवास को बलिदान करना चाहते थे?
Q ➤ हिरमेस नाम किसने किसको दिया?
Q ➤ लुस्त्रा के लोगों ने पौलुस को क्या नाम दिया?
Q ➤ लुस्त्रा के लोगों ने बरनवास को क्या नाम दि?
Q ➤ ज्यूस नाम किसने किसको दिया?
Q ➤ किन प्रेरितों ने अपने वस्त्र फाड़े ?
Q ➤ पौलुस को लोगों ने कहाँ पथरवा किया?
Q ➤ लुस्त्रा में किसने किसको पथरवा किया?
Q ➤ 'यदि मूसा की रीति पर तुम्हारा खतना न हो तो तुम उद्धार नहीं पा सकते ऐसे किसने कहा?
Q ➤ कहाँ पहली कलीसिया कि मण्डली लगे?
Q ➤ किस ने बताया कि परमेश्वर ने अन्य जातियों में कैसे कैसे बड़े चिन्ह और अदभुत काम दिखा ?
Q ➤ किस ने कहा अन्य जातियों में से जो लोग परमेश्वर की ओर फिरते है उन्हें दुःख न दें?
Q ➤ सारी कलीसिया सहित प्रेरितों और प्राचीनों को अच्छा लग की उन्हें अन्ताकिया को भेजे, किन्हें?
Q ➤ यहूदा का दूसरा नाम?
Q ➤ यहूदा और सिलास की क्या सेवकाई थी ?
Q ➤ किस के बारे में यह कहा गया की जिन्होंने अपने प्राण हमारे प्रभु यीशु मसीह के नाम के लिए जोखिम में डाले है?
Q ➤ प्रेरितों के काम में लिखा गया है, कि पौलुस ने एक कलीसिया को पत्र लिखा किस कलीसिया के लिए?
Q ➤ किस जगह में बरनबास ने मरकुस को लेकर जहाज में चल दिया?
Q ➤ पौलुस और बरनबास के बीच ऐसा टंटा हुआ कि वे एक दूसरे से अलग हो गये?
Q ➤ पौलुस और बरनवास के बीच वाद विवाद किस को लेकर हुआ?
Q ➤ कौन विश्वासी यहूदिनी का पुत्र था ?
Q ➤ तीमुथियुस कि माँ कौन से धर्म की थी?
Q ➤ तीमुथियुस के पिता कौन से धर्म के थे?
Q ➤ तीमुथियुस का जन्म स्थल?
Q ➤ कौन पौलुस के कहने से खतना किया गया?
Q ➤ किस ने पौलुस को एशिया में वचन सुनाने से मना किया?
Q ➤ प्रेरित पौलुस को किस जगह पर मकिदुनी बुलाहट हुई?
Q ➤ फिलिप्पी के विश्वासी कौन कौन थे?
Q ➤ लुदिया कौन से शहर में है ?
Q ➤ बैंजनी कपडे बेचनेवाली नये नियम में कौन थी ?
Q ➤ पौलुस जब परमेश्वर का वचन सुना रहा था तब किसका मन खुल गया?
Q ➤ पौलुस और सीलास को कहाँ बेत मारा गया?
Q ➤ किसे भीतर की कोठरी में रखा गया और उनके पांव काठ में ठोंक दिए ?
Q ➤ कौन रात को बन्दीगृह में प्रार्थना करते हुए परमेश्वर के भजन ग रहे थे?
Q ➤ कौन तलवार खीच कर अपने आपको मारने लग?
Q ➤ पौलुस से किसने कहा रेशमी से चले जाओ?
Q ➤ कौन दो रोमी मनुष्य इस अध्याय में बोल गये है?
Q ➤ पौलुस रोमी है सुनकर कौन डर गये ?
Q ➤ बन्दीगृह छोड़ने के बाद पौलुस और सिलास कहाँ गए ?
Q ➤ पौलुस और सीलास थिस्सलुनीके में किस के घर रुके?
Q ➤ हकीमों ने यासोन और बाकी लोगों को कैसे छोड़ दिया?
Q ➤ विश्वासियों द्वारा पौलुस और सीलास कहाँ भेजे गये?
Q ➤ थिस्सलुनीके के यहूदियों से भले कौन थे ?
Q ➤ पौलुस के साथ उसे कहाँ तक विदा किया?
Q ➤ मूरतों से भरी नगर को देख कर किस का जी जल गया?
Q ➤ एथेंस में कौन पौलुस से तर्क करने लगे?
Q ➤ एथेंस में पौलुस ने कहाँ प्रचार किया?
Q ➤ पौलुस किन लोगों को देवताओं के बड़े मानने वाले हो ?
Q ➤ पौलुस ने एथेंस में वेदी पर क्या लिखा देखा?
Q ➤ किस ने कहा हम तो उसी के वंश के हैं?
Q ➤ कौन अरियुपी का सदस्य था, जिसने वचन पर विश्वास किया?
Q ➤ मरे हुओं के पुनरुत्थान के बारे में कौन से प्रेरित ने प्रचार किया?
Q ➤ दियुनुसियुस के साथ कौन स्त्री थी ?
Q ➤ पौलुस ने अक्विला को कहाँ पाया ?
Q ➤ अक्विला कौन से धर्म कि थी?
Q ➤ अक्विला की पत्नी का नाम क्या था ?
Q ➤ प्रिसकिल्ला किसकी पत्नी थी?
Q ➤ अक्विला का उद्यम क्या था?
Q ➤ कौन सा प्रेरित तम्बू बनाने की उद्यम में था ?
Q ➤ पौलुस जीविका के लिये क्या काम करता था ?
Q ➤ तितुस, युस्तुस किस प्रकार का व्यक्ति था?
Q ➤ आराधनालय का कौन अपने सारे घराने समेत पभुं पर विश्वास किया?
Q ➤ अखाया का हाकिम कौन था?
Q ➤ गल्लियो कौन था?
Q ➤ पौलुस कितने दिन कुरिन्थुस में वचन सिखाता रहा ?
Q ➤ आराधनालय का सरदार कौन था जो न्याय आसन के साम्हने मारा गया ?
Q ➤ पौलुस ने अपना सिर कहाँ मुंडवाया?
Q ➤ पौलुस ने किसको इफसुस में छोड़ा?
Q ➤ अपुल्लोस का जन्म स्थान कहाँ है?
Q ➤ अपुल्लोस का धर्म?
Q ➤ कौन सिकन्दरिया का रहनेवाला विद्वान् पुरुष था और पवित्र शास्त्र को अच्छी तरह से जानता था ?
Q ➤ कौन सिर्फ यूहन्ना का बपतिस्मा जानता था ?
Q ➤ कौन अखाया पार करना चाहता था ?
Q ➤ क्या तुमने विश्वास करते समय पवित्र आत्मा पाया किस ने किस से पूछा?
Q ➤ कौन इफिसुस के चेलों को यीशु के नाम से बपतिस्मा देता था ?
Q ➤ किस के पाठशाला में पौलुस रिज विवाद किया करता था ?
Q ➤ स्क्किवा के कितने पुत्र थे ?
Q ➤ कौन सा प्रेरित बीमारों पर रूमाल और अग्छे डालने पर वे चंगो होते थे?
Q ➤ जादू करने वालों में बहुतों ने अपनी अपनी पोथियां इकट्ठी करके जला दी उसका मूल्य क्या था?
Q ➤ कितने दिन पौलुस तुरत्रुस के पाठशाला में विवाद करता रहा ?
Q ➤ किस सुनार ने एक अरतिमिस का चान्दी का मन्दिर बनाया ?
Q ➤ देमेत्रियुस का उद्यम क्या था ?
Q ➤ किस ने कहा जो हाथ कि कारीगरी है वे ईश्वर नहीं है?
Q ➤ इफिसियाँ का भगवान् कौन है?
Q ➤ पौलुस के संगी यात्री इफसुस में कौन थे?
Q ➤ गयुस और अरिस्तखुस का जन्म स्थल ?
Q ➤ इफसुस के नगर में किन कारीगरों का विवाद हो गया ?
Q ➤ पुरुष का पुत्र कौन था ?
Q ➤ पुरुष का जन्म स्थल क्या था ?
Q ➤ सोपत्रुस का पिता कौन था ?
Q ➤ गयुस का जन्म स्थल क्या था?
Q ➤ अरिस्तर्खुस और सिकुन्दुस का जन्म स्थल ?
Q ➤ 8673 आसिया तक कौन कौन थे?
Q ➤ कौन नींद से झुक कर तीसरी अटारी पर से गिर पड़ा और मरा हुआ उठाया गया?
Q ➤ यूतुखुस को अपना जीवन किस के द्वारा मिला?
Q ➤ किस ने कहा परन्तु मैं अपने प्राण को कुछ नहीं समझता कि उसे प्रिय जानूं?
Q ➤ किस ने वादा किया किए मैं परमेश्वर की सारी मनसा को तुम्हे पूरी रीति से बताने से न झिझका?
Q ➤ किसी कि चान्दी - सोने या कपड़े की लालच किसने नहीं किया ?
Q ➤ कौन पौलुस के गले में लिपट कर उसे चूमने लगे और जहाज तक पहुँचाया?
Q ➤ किस ने कहा 'कि लेने से देना धन्य है'?
Q ➤ रुदुस से पौलुस कहाँ पहुंचा ?
Q ➤ कैसरिया में पौलुस किस के साथ रहा?
Q ➤ किसकी चार कुवारी पुत्रियाँ थी ?
Q ➤ फिलिप्पुस के कितने कुवारी पुत्रियाँ थी?
Q ➤ यहूदिया से आया हुआ भविष्यव्दक्ता कौन था ?
Q ➤ किस ने पौलुस का पटका लिया और अपने हाथ पाँव बाँधा ?
Q ➤ किस ने कहा 'तुम रो रोकर मेरा मन क्यों तोड़ते हो?
Q ➤ मनासोन का जन्म स्थल ?
Q ➤ किस ने कहा प्रभु यीशु के लिए केवल बाँधे जाने के लिए नहीं, मरने के लिए भी तैयार हूँ?
Q ➤ यहूदियों ने पौलुस को मारना क्यों बन्द कर दिया?
Q ➤ किसे भीड़ की दबाब के कारण सैनिकों को उसे उठा कर ले जाना पड़ा?
Q ➤ किस ने पौलुस को दो जंजीरों से बान्धने की आज्ञा दी?
Q ➤ पौलुस किस के पावों के पास बैठकर पढ़ाया गया?
Q ➤ पौलुस के उपद्रव के गवाह कौन है?
Q ➤ बापदादों के व्यवस्था की ठीक रीती पर कौन सिखाया गया ?
Q ➤ किस ने कहा 'क्या यह उचित है कि तुम एक रोमी मनुष्य को बिना दोषी ठहरा, कोड़े मारो ?
Q ➤ किस ने रोमी होने के लिए बहुत रुपये देकर पाया?
Q ➤ कौन यह जान कर कि यह रोमी है उसे बान्धने से डर गया?
Q ➤ बन्धन खोलने के बाद पौलुस किस के साम्हने खड़ा किया गया ?
Q ➤ महासभा की ओर टकटकी से देख कर कौन बातें कर रहा था ?
Q ➤ किस ने पौलुस के मुँह में थप्पड़ मारने को कहा ?
Q ➤ किस ने किस से कहा 'हे चूना फिरी भीत परमेश्वर तुझे मारेगा?
Q ➤ पौलुस किस का पुत्र था ?
Q ➤ कौन लोग पुनरुत्थान, दूतों या आत्मा पर विश्वास करते थे?
Q ➤ यहूदी में एक झुण्ड जो पुनरुत्थान पर विश्वास करते थे?
Q ➤ कितने लोगों ने शपथ खाई की वे जब तक पौलुस को मार न डालें वे तब तक खो, और पीयेगे नहीं?
Q ➤ कितने पौलुस को बचने के लिए कैसरिया जाने को तैयार थे?
Q ➤ कब पौलुस कैसरिया लाया गया?
Q ➤ पौलुस के समय हाकिम कौन था ?
Q ➤ पौलुस को रातों रात कहाँ ले जाने की आज्ञा दी गई ?
Q ➤ किनके किले पहरे में पौलुस रखा गया ?
Q ➤ हाकिम के साम्हने किस ने पौलुरा पर दोष लगया ?
Q ➤ फेलिक्स की पत्नी का नाम क्या था ?
Q ➤ द्रुसिल्ला किस धर्म कि थी?
Q ➤ पौलुस विश्वास के विषय, धर्म और संयम और आने वाले न्याय के विषय में चर्चा करने पर कौन डर गया ?
Q ➤ फेलिक्स कि जगह पर कौन आया?
Q ➤ किसे पौलुस से कुछ रुपये मिलने की आस थी ?
Q ➤ कैसरिया में फेस्तुस से भेट करने कौन आया ?
Q ➤ फेलिक्स ने किस बन्दुआ को छोड़ दिया?
Q ➤ किसने कहा 'मैं कैसर के न्याआसन के सम्हने खड़ा हूँ?
Q ➤ किस ने पौलुस को निकालने का उपाय निकाला क्यों कि उसने महाराजाधिराज से दोहाई की?
Q ➤ किस ने किस से कहा मैं ने उस स्वर्गीय दर्शन की बात न टाली ?
Q ➤ राजा अछिप्पा की पत्नी कौन थी ?
Q ➤ किस ने किस से कहा 'तू मुझे क्या सताता है, पैने पर लात मारना तेरे लिए कठिन है'?
Q ➤ किस ने ऊँचे शब्द से कहा 'हे पौलुस तू पागल है, बहुत शिक्षा ने तुझे पागल कर दिया ?
Q ➤ किस ने किस से कहा 'हे महा प्रतापी फेस्तुस मैं पागल नहीं हूँ परन्तु सच्चाई और बुद्धी की बात करता हूँ ?
Q ➤ किस ने किस से कहा यदि वह मनुष्य कैसर की दोहाई न देता तो छूट सकता था'?
Q ➤ ओगास्तुस की पलटन का सूबेदार कौन था ?
Q ➤ कौन से जहाज से पौलुस एशिया को जाने पर था ?
Q ➤ मकदूनिया का कौन पौलुस के साथ था ?
Q ➤ किस ने पौलुस पर कृपा करके उसे मित्रों के यहाँ जाने दिया?
Q ➤ हवा विरुद्ध होने के कारण वे कहाँ चले गये ?
Q ➤ मूरा का नगर कहाँ था ?
Q ➤ शुभलंगरबारी कहाँ था ?
Q ➤ जब वे क्रेत पहुंचे तो कौन सी हवा बहने लगे ?
Q ➤ किस ने कहा तुम में से किसी की प्राणों की हानि नहीं होगी?
Q ➤ किस ने कहा 'हे पौलुस तू मत डर तुझे कैसर के साम्हने खड़ा होना आवश्य है'?
Q ➤ वे लोग कितने दिन भूके थे?
Q ➤ कौन चौदह दिन भूके थे?
Q ➤ पौलुस और अन्य किस जगह पर सुरक्षित पहुंचे?
Q ➤ उस टापू का प्रधान कौन था?
Q ➤ माल्टा में पौलुस कि प्रार्थना से कौन चंगा हुआ?
Q ➤ जब वे कहाँ पहुंचे तो पौलुस को एक सिपाही के साथ अकेले रहने की आज्ञा हुई?
Q ➤ इस्राएल की आज्ञा के लिए मैं इस जंजीर में जकड़ा हुआ हूँ, कौन?
Q ➤ कितने दिन वह भाड़े के घर पर रहा?
Q ➤ कौन अपने भाड़े के घर पर दो वर्ष रहा?