1/10
किसने किससे कहा? - “मेरे पास न तो चाँदी है और न सोना; बल्कि मेरे पास जो है, वही तुम्हें देता हूँ – ईसा नाज़री के नाम पर चलो”।
A) पेत्रुस ने लंगडे भिखारी से
B) योहन ने लंगडे भिखारी से
C) पेत्रुस और योहन ने लंगडे भिखारी से
D) पेत्रुस और अन्द्रयस ने लंगडे भिखारी से
2/10
किसने किससे कहा? - “गलीलियों, आप लोग आकाश की ओर क्यों देखते रहते हो”?
A) पेत्रुस ने लोगों से
B) उज्ज्वल वस्त्र पहने दो पुरूषों ने प्रेरितों से।
C) स्वर्गदूत ने लोगों से
D) पेत्रुस ने ग्यारहों से
3/10
किसने किससे कहा? - “आप लोग स्वयं निर्णय करें; क्या, ईश्वर की दृष्टि मे यह उचित होगा कि हम ईश्वर की नहीं बल्कि आप लोगों की बात माने।"
A) हेरोद ने प्रेरितों से
B) प्रेरितों ने यहूदियों से
C) पेत्रुस और योहन ने यहूदियों की महा सभा के सदस्यों से
D) पेत्रुस और योहन ने अन्य शिष्यों से
4/10
किसने किससे कहा? - ''मनुष्यों की अपेक्षा ईश्वर की आज्ञा का पालन करना कहीं अधिक उचित है।“
A) पेत्रुस और अन्य प्रेरितों ने प्रधानयाजक से
B) पेत्रुस ने प्रधानयाजक से
C) याकूब ने प्रधानयाजक से
D) याकूब और योहन ने प्रधान याजक से
5/10
किसने किससे कहा? - “आप इनके काम में दखल न दें और इन्हें अपनी राह चलने दें। यदि यह योजना या आन्दोलन मनुष्यों का है, तो यह अपने आप नष्ट हो जायेगा। परन्तु यदि यह ईश्वर का है, तो आप इन्हें नहीं मिटा सकेंगे और ईश्वर के विरोधी प्रमाणित होंगे।''
A) पौलुस ने लोगों से
B) हेरोद ने लोगों से
C) गमालिएल ने महासभा के सदस्यों से
D) प्रधानयाजक ने लोगों से
6/10
किसने किससे कहा? - ‘‘यह उचित नहीं है कि हम भोजन परोसने के लिए ईश्वर का वचन छोड़ दे।“
A) पेत्रुस और पौलुस ने अन्य शिष्यों से
B) पौलुस और सिलास ने प्रेरितों से
C) उपयाजकों ने लोगों से
D) बारहों ने शिष्यों की सभा से
7/10
किसने किससे कहा? - ''नरक में जाये तुम्हारा रुपया! और तुम भी! क्योंकि तुमने ईश्वर का वरदान रुपये से प्राप्त करने का विचार किया।“
A) पेत्रुस ने करनेलियुस से
B) पौलुस ने करनेलियुस से
C) पेत्रुस ने सिमोन से
D) पौलुस ने साऊल से
8/10
किसने किससे कहा? - “यहाँ पानी है। मेरे बपतिस्मा में क्या बाधा है?”
A) इतोपियाई खोजा ने फ़िलिप से
B) इतोपियाई खोजा ने पेत्रुस से
C) इतोपियाई खोजा ने पौलुस से
D) करनेलियुस ने पेत्रुस से
9/10
किसने किससे कहा? - “मैं ईसा हूँ, जिस पर तुम अत्याचार करते हो।“
A) येसु ने यूदस से
B) पेत्रुस ने पौलुस से
C) येसु ने हेरोद से
D) प्रभु येसु ने साऊल से
10/10
किसने किससे कहा? - “'प्रभु! मैंने अनेक लोगों से सुना है कि इस व्यक्ति ने येरुसालेम में आपके सन्तों पर कितना अत्याचार किया है।“
A) पेत्रुस ने प्रभु येसु से
B) पौलुस ने प्रभु येसु से
C) अननीयस ने प्रभु येसु से
D) पेत्रुस ने स्वर्गदूत से
Result: