Q ➤ बाइबल में 49वीं पुस्तक कौनसा है ?


Q ➤ नया नियम में इफिसियों की पत्री कितने अंग में है ?


Q ➤ इफिसियों में कितने अध्याय है?


Q ➤ इस पुस्तक में कितने वचन है?


Q ➤ इफिसियों में कितने प्रश्न है?


Q ➤ कौन सी पुस्तक को पत्रियों की रानी कहा गया है ?


Q ➤ इस पुस्तक को किसने लिखा?


Q ➤ इफिसियों की पत्री का लेखनकाल क्या है?


Q ➤ इस पत्री का मुख्य वचन कौन सा है?


Q ➤ इस पत्री का मूलवचन क्या है?


Q ➤ हमारे प्रभु यीशु के परमेश्वर और पिता ने हमें कैसे आशिष दी है?


Q ➤ परमेश्वर ने हमें जगत कि उत्पत्ति के पहिले क्यों चुन लिया?


Q ➤ किसके द्वारा हमें छुटकारा अर्थात् अपराधों की क्षमा है?


Q ➤ समयों के पूरे होने का क्या प्रबन्ध है?


Q ➤ परमेश्वर के लोगों के लिए मिरास का बयान क्या है?


Q ➤ तुम्हें जिलाया जो किसमें मरे हुएथे?


Q ➤ हम कैसे क्रोध के सन्तान थे ?


Q ➤ इफिसियों में पौलुस ने परमेश्वर को कैसे बताया है?


Q ➤ विश्वास के द्वारा तुम्हारा उद्धार कैसे हुआ है ?


Q ➤ परमेश्वर का दान क्या है?


Q ➤ हमारा उद्धार कैसे हुआ?


Q ➤ उद्धार क्या है?


Q ➤ हम क्यों बनाए गए हैं?


Q ➤ हम षरीरिक रीति से क्या है?


Q ➤ परमेश्वर ने कैसे दोनों को एक देह बनाया?


Q ➤ दोनों को किस के पास पहुँच होती है?


Q ➤ इसलिए हम परदेशी और मुसाफिर नहीं वरन् क्या हो ग्ज्ञए?


Q ➤ कोने का पत्थर कौन है?


Q ➤ किसने कहा कि मैं सब पवित्र लोगों में से छोटे से भी छोटा हूँ?


Q ➤ भीतरी मनुष्यत्व को कैसे सामर्थ पाना चाहिए?


Q ➤ और विश्वास के द्वारा मसीह कहाँ बसा हुआ है?


Q ➤ सब विश्वाससियों को क्या जानना चाहिए?


Q ➤ पौलुस परमेश्वर के लिए कैदी क्यों बना ?


Q ➤ हम कैसे बुलाहट के योग्य चाल चले?


Q ➤ कौन अपने मन की अनर्थ रीति पर चलते हैं?


Q ➤ अन्यजाति क्यों अपने मन की अनर्थ रीति से चलते हैं?


Q ➤ पौलुस के मनके अनुसार पुराने मनुष्यतव को उतार कर क्या पहिनना चाहिए?


Q ➤ कोध तो करो पर क्या मत करो ?


Q ➤ और सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्या न रहे?


Q ➤ पौलुस कहता है किसको अवसर न दो ?


Q ➤ परमेश्वर की पवित्र आत्मा को क्या नहीं करना चाहिए?


Q ➤ विश्वास करने वाले से क्या क्या दूर करना चाहिए ?


Q ➤ किसके द्वारा हमें छुटकारे के दिन के लिए छाप दि गई ?


Q ➤ हमें किसकी नाई परमेश्वर के अनुकरण करना चाहिए ?


Q ➤ हमारे लिए अपने आप को सुखदायक सुग्न्ध के लिए किसने भेंट करके बलिदान किया?


Q ➤ किसकी चर्चा भी नहीं होनी चाहिए?


Q ➤ क्या क्या बातें षोभा नहीं देती है?


Q ➤ किसको परमेश्वर के राज्य में मीरास नहीं है?


Q ➤ ज्योति का फल क्या है?


Q ➤ किस कामों के सहभागी नहीं होना चाहिए?


Q ➤ कहाँ से सोनेवाले जाग गए और जी उठे ?


Q ➤ दिन बुरे हैं इसलिए किसको बहुमूल्य समझना चाहिए?


Q ➤ दाखरस से मतवाले होने से क्या होता है?


Q ➤ किसे अपने अपने पति के ऐसे अधीन रहना चाहिए जैसे प्रभु के ?


Q ➤ कौन कलीसिया का सिर है?


Q ➤ पति को किससे ऐसा प्रेम रखना चाहिए जैसे मसीह ने कलीसिया से प्रेम किया?


Q ➤ कौन अपने आप से प्रेम रखता है?


Q ➤ मनुष्य अपने माता पिता को छोड़ कर किससे मिला होता है ?


Q ➤ पत्नी अपने पति का क्या मानें?


Q ➤ बच्चे अपने माता-पिता के साथ कैसा रहना चाहिए?


Q ➤ बालको को अपने माता-पिता का आज्ञाकारी क्यों होना चाहिए?


Q ➤ अपने बच्चों को कैसे बढ़ाना चाहिए?


Q ➤ किस में हम बलवन्द होना चाहिए?


Q ➤ शैतान की युक्तियों के साम्हने कैसे खड़े हो सकते है?


Q ➤ हमारा मल्ल युद्ध किस के साथ है?


Q ➤ बुरे दिनों का साम्हना कैसे करना चाहिए?


Q ➤ किससे अपनी कमर कसना चाहिए?


Q ➤ किसका झिलम पहिनना चाहिए?


Q ➤ परमेश्वर के बच्चे पाँवो में क्या पहिनना चाहिए?


Q ➤ दुष्ट के जलते हुएतीरों को बुझाने का ढाल क्या है?


Q ➤ एक आत्मिक सिपाही का टोप क्या है?


Q ➤ आत्मा का तलवार क्या है?


Q ➤ आत्मिक सिपाही का कमर किस से कसना चाहिए?


Q ➤ पौलुस का प्रिय भाई और प्रभु में विश्वास योग्य सेवक कौन है?