Q ➤ सबसे पहले उन्होंने किस फाटक को बनाया? Ans ➤ भेडफाटक (3:1)
Q ➤ फाटक कौन सा था ? Ans ➤ सोता फाटक ( 3:15 )
Q ➤ तीसरा फाटक? Ans ➤ एप्रेम के फाटक (8:16.12:39)
Q ➤ चौथा फाटक ? Ans ➤ पहरूओं के फाटक ( 12:39)
Q ➤ पाँचवा फाटक ?Ans ➤ पूरबी फाटक (3:29)
Q ➤ छठा फाटक ? Ans ➤ घोड़ा फाटक (3:28)
Q ➤ सातवाँ फाटक?Ans ➤ कूड़ा फाटक (3:14)
Q ➤ आठवां फाटक ?Ans ➤ तराई के फाटक (3:13)
Q ➤ नवाँ फाटक ? Ans ➤ जलफाटक ( 3:15)
Q ➤ मछली फाटक यरूशलेम में किसने बनाया?Ans ➤ हस्सना के बेटों ने (3:3)
Q ➤ हक्कोस का पोता कौन था? Ans ➤ ऊरियाह ( 3:4)
Q ➤ ऊरियाह का बेटा कौन था? Ans ➤ मरेमोत (3:4)
Q ➤ मषेजबेल का पुत्र कौन था? Ans ➤ बरेक्याह ( 3:4 )
Q ➤ इम्री का पुत्र कौन था? Ans ➤ जक्कूर (3:4)
Q ➤ बेरेक्याह का पुत्र कौन था? Ans ➤ मशुल्लाम ( 3:4 )
Q ➤ किस महायाजक ने भेड़ फाटक बनाया?Ans ➤ एल्याशीब ( 3:1 )
Q ➤ हर्हयाह का पुत्र कौन था? Ans ➤ उजी, ल (3:8)
Q ➤ हूर का पुत्र कौन था ?Ans ➤ रपायाह (3:9 )
Q ➤ हरूमप का पुत्र कौन था?Ans ➤ यदायाह (3:10)
Q ➤ हरीम का पुत्र कौन था?Ans ➤ मल्कियाह (3:11)
Q ➤ हल्लोष का पुत्र कौन था? Ans ➤ शल्लूम (3:12)
Q ➤ तराई के फाटक की मरम्मत किसने की?Ans ➤ हानून और जानोह के निवासियों ने (3:13)
Q ➤ रेकाब का पुत्र कौन था?Ans ➤ मल्कियाह ( 3:14)
Q ➤ सोता फाटक की मरम्मत किसने की?Ans ➤ शल्लूम (3:15 )
Q ➤ कोल्होजे के पुत्र का नाम?Ans ➤ शल्लूम (3:15)
Q ➤ अजबूक के पुत्र का नाम ?Ans ➤ नहेम्याह ( 3:16 )
Q ➤ इम्मेर का पुत्र कौन था?Ans ➤ सादोक ( 3:29)
Q ➤ किस पुरूष ने जो रन्धियों के समाज का था शहरपनाह की मरम्मत करी ?Ans ➤ हनन्याह ( 3:8 )
Q ➤ किस पुरूष ने बुरा माना और रिसियाकर यहूदियों को ठट्ठों में उड़ाने लग?Ans ➤ सम्बल्लत (4:1)
Q ➤ कौन से पुरूष पानी के पास भी हथियार लिये हुए जाते थे?Ans ➤ नहेम्याह व उसके संगी पुरुष (4:23)
Q ➤ किसने अधिपति के हक का भोजन नही खाया जो उसके लिये ठहराया गया था? Ans ➤ नहेम्याह (5:14 )
Q ➤ नहेम्याह के पहले के अधिपति प्रजा से कितने शेकेल चाँदी लेते थे? Ans ➤ चालीस शेकेल (5:15)
Q ➤ सम्बल्लत और गेषेम ने नहेम्याह को कहाँ मिलने के लिये बुलाया ? Ans ➤ ओनो के मैदान में ( 6:2)
Q ➤ किस नबी ने नहेम्याह के विषय में झूठी भविष्यवाणी करी क्योंकि उसे किसी ने इस काम के लिये पैसे दिये थे? Ans ➤ षमायाह (6:10)
Q ➤ दलायाह का पुत्र कौन था?Ans ➤ षमायाह ( 6:10 )
Q ➤ वह नबिया कौन थी जो नहेम्याह को डराना चाहती थी? Ans ➤ नोअद्याह ( 6:14 )
Q ➤ तोबियाह का ससुर कौन था? Ans ➤ षकम्याह ( 6:18)
Q ➤ तोबियाह के पुत्र का नाम क्या था?Ans ➤ यहोहानान ( 6:18 )
Q ➤ कौन नहेम्याह को डराने के लिये चिट्ठी भेजा करता था?Ans ➤ तोबियाह ( 6:19 )
Q ➤ नहेम्याह ने किस किस को यरूशालेम का अधिकारी ठहराया? Ans ➤ हनानी और हनन्याह ( 7:2 )
Q ➤ राजगढ़ का हाकिम कौन था? Ans ➤ हनन्याह ( 7:2 )
Q ➤ सभी इस्राएली कहाँ एकत्रित हुए? Ans ➤ जलफाटक के सामने के चौक में ( 8:1)
Q ➤ नहेम्याह की दाहिनी ओर कौन कौन खड़ा हुआ? Ans ➤ मत्तित्याह, षेमा, अनाया ऊरिय्याह, हिल्किय्याह और मासेयाह ( 8:4)
Q ➤ नहेम्याह की बाई ओर कौन कौन खड़ा हुआ? Ans ➤ पदायाह, मीषा, ल, मल्किय्याह, हशूम, हष्बद्धाना, जकर्याह ओर मशुल्लाम ( 8:4)
Q ➤ सभी ने व्यवस्था का वचन सुनकर क्या किया? Ans ➤ सभी रोए ( 8:9 )
Q ➤ कौन समुद्र के बीच स्थल ही स्थल चल कर पार हो गए?Ans ➤ इस्राएली लोग ( 9:11)
Q ➤ आसाप का पुत्र कौन था?Ans ➤ जब्दी (11:17)
Q ➤ कौन प्रार्थना में धन्यवाद करने वालों का मुखिया था ?Ans ➤ मत्तन्याह (11:17)
Q ➤ शालतीएल के पुत्र का नाम क्या था? Ans ➤ जरूब्बाबेल (12:1)
Q ➤ किसे परमेश्वर के भवन की कोठरियों का अधिकारी नियुक्त किया गया ?Ans ➤ एल्याशीब याजक (13:4)
Q ➤ तोबियाह का सम्बन्धी कौन था? Ans ➤ एल्याशीब ( 13:4)
Q ➤ किस के लिये एल्याशीब ने मंदिर में एक बड़ी कोठरी तैयार की?Ans ➤ तोबियाह ( 13:5)
Q ➤ किस ने तोबिय्याह का सारा घरेलू सामान उस कोठरी में से फेंक दिया? Ans ➤ नहेम्याह ( 13:8)
Q ➤ गयारहवां फाटक कौन सा था? Ans ➤ मछली फाटक (12:39)
Q ➤ बारहवां फाटक कौन सा था? Ans ➤ ठहरा, हुएस्थान के फाटक ( 3:31)
Q ➤ कब स्त्रियों और बालबच्चों ने आनन्द किया, उनकी आनन्द की ध्वनि दूर दूर तक फैल गई ? Ans ➤ जिस दिन यरूशलेम शहरपनाहह की प्रतिष्ठा हुई ( 12:43)
Q ➤ सम्बल्लत और एल्याशीब का क्या संबंध था? Ans ➤ एल्याशीब का पुत्र सम्बल्लत का दामाद था। ( 13:28 )