Bible Quiz Questions and Answers Matthew Chapter 7 Hindi | Bible Quiz Matthew Chapter 7 in Hindi  

मत्ती अध्याय 7 बाइबल क्विज | Bible Quiz Matthew Chapter 7 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Matthew in Hindi
1/19
Q) दोष न लगाये जाने के लिए क्या करना चाहिए?
a) माफ़ कर दो
b) स्वयं को बचाओ
c) दोष मत लगाओ
d) सच्चाई बोलो
2/19
Q) हमें नापने के लिए, परमेश्वर किस नाप का प्रयोग करते है?
a) मानवता का
b) अपना नाप
c) प्रेम का
d) जिस नाप से हम दूसरों को नापते हैं
3/19
Q) कब तुम अपने भाई की आँख के तिनके को हटा सकोगे?
a) जब तुम उससे माफ़ी माँगोगे
b) जब तुम अपने आँख के लट्टे को हटाओगे
c) जब तुम उसे समझोगे
d) जब तुम उसे सही तरीके से सलाह दोगे
4/19
Q) 'पवित्र वास्तु कुत्तों को न दो' किसने कहा?
a) शास्त्र
b) यीशु
c) आचार्य
d) प्रवचनकर्ता
5/19
Q) सूअरों के सामने क्या नहीं डालनी चाहिए?
a) अच्छे भोजन
b) बाइबल
c) मोती
d) रोटी
6/19
Q) जब यीशु ने कुत्तों और सूअरों का नाम लिया तो उनके मन में क्या बात थी?
a) मोती और पवित्र
b) धन और सुख
c) बेईमानी और अशुद्धता
d) रोजगार और स्वास्थ्य
7/19
Q) किसको दिया जायेग?
a) जो मांगाते हैं
b) जो खोजते हैं
c) जो चाहते हैं
d) जो समझते हैं
8/19
Q) कौन पायेग?
a) जो ढूंढते हैं
b) जो समझते हैं
c) जो देखते हैं
d) जो मांगते हैं
9/19
Q) किस के लिए खोला जाएगा?
a) जो खटखटाते हैं
b) जो मांगते हैं
c) जो समझते हैं
d) जो देखते हैं
10/19
Q) विनाश कि और जाने वाला मार्ग कैसा है?
a) चौड़ा है वह फाटक और सरल है वह मार्ग
b) सीधा है वह मार्ग
c) कठिन है वह मार्ग
d) छोटा है वह मार्ग
11/19
Q) जीवन की और पहुँचाने वाला फाटक कैसा है?
a) सकेत और कठिन
b) सुलभ और सरल
c) विपरीत और विकट
d) उदार और आसान
12/19
Q) भेड़ों के वेष में कौन आते है?
a) झूठे भविष्यद्वक्ता
b) धोखेबाज व्यापारी
c) अधर्मी राजा
d) आत्मविश्वासी वकील
13/19
Q) जो पेड़ अच्छा फल नहीं लाता उसे क्या किया जाता है?
a) काटा और आग में डाला जाता है
b) ऊखाड़ दिया जाता है
c) उखड़ा और तोड़ा जाता है
d) पानी में डूबा दिया जाता है
14/19
Q) बुद्धिमान कहाँ घर बनाता है?
a) चट्टान पर
b) पेड़ों के नीचे
c) नदी किनारे
d) पहाड़ के बीच
15/19
Q) कौन स्वर्ग के राज्य में प्रवेश करेगा?
a) स्वर्गीय पिता की इच्छा पर चलने वाले
b) योग्यता के आधार पर
c) उद्धार के आदेश पर
d) प्रेम के बल पर
16/19
Q) कौन बुद्धिमान है?
a) जो परमेश्वर के वचन सुनकर उन्हें मानता है
b) जो अध्ययन करता है और ज्ञानी होता है
c) जो लोगों की सभाओं में भाषण देता है
d) जो धन कमाता है और धनी होता है
17/19
Q) चट्टान पर बनाए गए घर की क्या खूबी है?
a) जब मेंह बरसा, बाढ़ें आई और आन्धियाँ चली, फिर भी वह न गिरी
b) वह लम्बे समय तक स्थिर रहता है
c) उसकी दीवारें मजबूत होती हैं
d) उसमें खुदाई आसानी से होती है
18/19
Q) वस्त्र से बढ़कर क्या है?
a) शरीर
b) आभूषण
c) आत्मा
d) भोजन
19/19
Q) बालू पर घर बनाने वाला कैसा है?
a) जो परमेश्वर के वचन को सुनता है और उस पर नहीं चलता
b) जो लोगों की सेवा करता है और उन्हें संतुष्ट करता है
c) जो बहुत धनी है और बड़े-बड़े मकान बनाता है
d) जो आदर्शवादी है और विचारों को प्रमाणित करता है
Result: