Bible Quiz Questions and Answers Luke Chapter 8 Hindi | Bible Quiz Luke Chapter 8 in Hindi  

लूका अध्याय 8 बाइबल क्विज | Bible Quiz Luke Chapter 8 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Luke in Hindi
1/25
Q) मरियम माग्दलीनी से कितने दुष्टात्मा, निकली थी?
A) सात
B) छह
C) आठ
D) पांच
2/25
Q) हेरोदेस का भण्डारी कौन था?
A) खुजा
B) पिलातुस
C) कैसर
D) कोई नहीं
3/25
Q) खुजा की पत्नी का नाम?
A) योअन्ना
B) मरियम
C) सालोमे
D) एलिजबेथ
4/25
Q) बीज जो मार्गके किनारे गिर उसका क्या हुआ?
A) आकाश के पक्षियों ने उसे चुग लिया
B) जमीन में गिर गया
C) पानी में डूब गया
D) अनदेखा रह गया
5/25
Q) बीज जो चट्टान पर गिरा उसका क्या हुआ?
A) सूख गया
B) उग आया
C) तोड़ दिया गया
D) नहीं गिरा
6/25
Q) कौन सा बीज दब गया?
A) जो बीज झाड़ी में गिरा
B) जो बीज मिट्टी में गिरा
C) जो बीज उग गया
D) जो बीज बह गया
7/25
Q) अच्छी भूमि पर गिरने वाले बीज का क्या हुआ?
A) सौ गुना फल लाया
B) नष्ट हो गया
C) बदल गया
D) विकसित नहीं हुआ
8/25
Q) किसको परमेश्वर कि राज्य का भेद दी गई?
A) चेलों को
B) फरीसियों को
C) व्यापारियों को
D) नर्मदा को
9/25
Q) बीज का मतलब क्या है?
A) परमेश्वर का वचन
B) उपहार
C) समृद्धि
D) समय
10/25
Q) जो मार्ग पर गिरा वे लोग सुने पर क्या हुआ?
A) शैतान आकर उनके मन से बचन उठा ले गया
B) उनका मार्ग बदल गया
C) उनका आत्मविश्वास तोड़ दिया गया
D) वे नष्ट हो गए
11/25
Q) अच्छी भूमि में जो गिरे है वे कैसे हैं?
A) वचन सुनकर भले और उत्तम मन में संभाले रहते हैं
B) नष्ट हो गए हैं
C) अस्थिर हैं
D) सुखी रहते हैं
12/25
Q) दिया कहाँ रखा जाता है?
A) दीवट पर
B) उच्च स्थान पर
C) मंदिर में
D) गुफा में
13/25
Q) किस ने किस से कहा 'आओ झील के पार चलें'?
A) यीशु ने चेलों से
B) फरीसियों ने व्यापारियों से
C) समर्थकों ने सेना से
D) भिखारियों ने गरीबों से
14/25
Q) किसने आंधी और तूफान को डांटा?
A) यीशु
B) चेले
C) परमेश्वर
D) समर्थकों
15/25
Q) उस मनुष्य का नाम क्या था जिसमें बहुत दुष्टात्माएं थी?
A) सेना
B) फरीसियों
C) व्यापारियों
D) बारबरों
16/25
Q) दुष्टात्मा ग्रसित मनुष्य किस जगह का था?
A) गिरासेनियो
B) यरूशलेम
C) नाजरेत
D) बैतलेहेम
17/25
Q) याईर कौन था?
A) आराधनालय का सरदार
B) राजा का दरबारी
C) वन रक्षक
D) विद्यालय का प्रधानाचार्य
18/25
Q) याईर की बेटी कितने साल की थी?
A) बारह
B) आठ
C) चार
D) सोलह
19/25
Q) याईर के कितने बच्चे थे?
A) एक बेटी
B) दो बेटे
C) तीन बेटे
D) चार बेटे
20/25
Q) यीशु के वस्त्र के आंचल में छूने से कौन चंगे हो गयी?
A) औरत जिसको लहू बहने का रोग था
B) सैनिक जिसे गंभीर रोग था
C) बालक जिसे अक्षमता थी
D) बूढ़ी महिला जिसे बीमारी थी
21/25
Q) किस ने कहा, 'किसी ने मुझको छुआ और मुझ से सामर्थ निकली?
A) प्रवादी जो यीशु की सेवा कर रहा था
B) यीशु
C) याईर जो अपनी बेटी के बारे में चिंतित था
D) याईर की पत्नी जो रो रही थी
22/25
Q) वह औरत कितने साल इस लहू बहने के बीमारी से ग्रस्त थी?
A) बारह साल
B) पंद्रह साल
C) नौ साल
D) अठारह साल
23/25
Q) किस ने किस से कहा 'तेरी बेटी तो मर चुकी है प्रभु को दुःख न दें'?
A) याईर के घर से किसी ने आकर याईर से कहा
B) विद्यालय के अध्यापक ने याईर से कहा
C) शहर के पंडित ने याईर से कहा
D) समाज के लोगों ने याईर से कहा
24/25
Q) यीशु ने किस से कहा 'हे लडकी उठ'?
A) याईर की बेटी से
B) पतरस से
C) यूहन्ना से
D) याकूब से
25/25
Q) किन लोगों को लेकर यीशु कमरे में गया?
A) पतरस, यूहन्ना, याकूब, लडकी के माता-पिता
B) पतरस, यूहन्ना, फिलिप्पुस, लडकी के माता-पिता
C) यूहन्ना, याकूब, अंद्रे, लडकी के माता-पिता
D) पतरस, याकूब, बार्थलोम्यू, लडकी के माता-पिता
Result: