Bible Quiz Questions and Answers Acts Chapter 3 Hindi | Bible Quiz Acts Chapter 3 in Hindi  

प्रेरितों के काम अध्याय 3 बाइबल क्विज | Bible Quiz Acts Chapter 3 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Acts in Hindi
1/7
कौन प्रार्थना के समय मन्दिर में जा रहे थे?
a) पौलुस और यूहन्ना
b) पतरस और मत्तियाह
c) पतरस और यूहन्ना
d) यूहूदी और गैर-यूहूदी
2/7
वह लंगड़ा व्यक्ति जिसे पतरस और यूहन्ना ने चंगा किया कहाँ बैठा था?
a) मन्दिर के अंदर जो गौरवमयी कहलाता है
b) मन्दिर के द्वार पर जो सुन्दर कहलाता है
c) मन्दिर के मुख्य स्थान पर जो महान कहलाता है
d) मन्दिर के पीछे जो रहस्यमयी कहलाता है
3/7
पतरस ने यूहन्ना के साथ किस की ओर ध्यान से देखा?
a) एक व्यक्ति जो स्वस्थ था
b) एक व्यक्ति जो बच्चा था
c) एक व्यक्ति जो बूढ़ा हो गया था
d) एक व्यक्ति जो जन्म से लंगड़ा था
4/7
चलता, कूदता और परमेश्वर की स्तुती करता हुआ मंदिर में गया?
a) वह व्यक्ति जो सुंदर हो गया
b) वह व्यक्ति जो दुखी हो गया
c) वह व्यक्ति जो अच्छा हो गया
d) वह व्यक्ति जो चंगा हुआ
5/7
किस ने कहा, "तुमने उस पवित्र और धर्मी का इन्कार किया?"
a) पौलुस ने
b) पेत्रुस ने
c) यूहन्ना ने
d) पतरस ने
6/7
कौन पवित्र और धर्मी था?
a) यूहन्ना
b) पौलुस
c) मत्ती
d) यीशु
7/7
पाप मिटाये जाने के लिए क्या करना चाहिए?
a) दान करें और सेवा करें
b) प्रार्थना करें और अनुशासन में रहें
c) मन को फिराएं और लौटें आएं
d) वेदों का अध्ययन करें और यज्ञ करें
Result: