Bible Quiz Questions and Answers Deuteronomy 22 Hindi | Bible Quiz Deuteronomy Chapter 22 in Hindi

व्यवस्थाविवरण अध्याय 22 बाइबल क्विज | Bible Quiz Deuteronomy Chapter 22 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,

Hindi Bible Quiz Questions and Answers from Deuteronomy

1/6
एक स्त्री को वस्त्र पहनने में क्या निर्देश दिये गए थे?
a) वह पुरुष का पहिरावा न पहिने
b) वह सदीव स्त्री के समान वस्त्र पहिने
c) वह केवल सफेद वस्त्र पहिने
d) वह सुंदरता के लिए अलग-अलग वस्त्र पहिने
2/6
किसी चिड़िया के घोंसले से यदि बच्चे या अण्डों को लें तब क्या निर्देश दिया गया है?
a) उसकी माँ को छोड़ देना
b) उसे पकड़ना और अण्डों को तोड़ना
c) उसे बिना कुछ कहे चले जाना
d) उसे नष्ट करना और अण्डों को चुरा लेना
3/6
किसी नये घर में खून का दोष न लगने के लिये क्या करना होगा?
a) उसकी छत पर आड़ के लिये मुण्डेर बनाना
b) घर के द्वार पर लाल रंग का अंगूठी बांधना
c) उसे पूरी तरह से सफाई करना
d) उसे वस्त्रों से सजाना
4/6
अपने ओढ़ने के चारों ओर की कोर पर क्या करना होगा?
a) झालर लगना होगा
b) फूलों से सजाना होगा
c) मोती से सजाना होगा
d) लाल धागा बांधना होगा
5/6
अगर किसी कन्या के कुँवारीपन के चिन्ह पाए न जाएं तो उसे क्या करना होगा?
a) पथराव करके मार डालें
b) घर से निकाल देना
c) उसे दूसरे गांव में छोड़ देना
d) उसे गांव के चौक पर सून करना
6/6
एक पुरुष को दूसरे पुरुष से ब्याही हुई स्त्री से क्या करने को मना किया गया है?
a) उसके संग सोने से
b) उसे अपने घर ले जाने से
c) उसे उपहार देने से
d) उसे प्रेम व्यक्त करने से
Result: