Bible Quiz Questions and Answers Numbers 10 Hindi | Bible Quiz Numbers Chapter 10 in Hindi  

गिनती अध्याय 10 बाइबल क्विज | Bible Quiz Numbers Chapter 10 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Hindi Bible Quiz Questions and Answers Numbers
1/15
मूसा ने चाँदी की कितने तुरहियाँ गजढ़ के बनाई?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
2/15
चाँदी के दो तुरहियों का काम क्या था?
a) लोगों को मण्डली में बुलाना और छावनियों के प्रस्थान में काम आते थे
b) गानों को गाने के लिए उपयोग होते थे
c) दूसरे देशों में यात्रा करने के लिए आवश्यक थे
d) खाद्य सामग्री को उपलब्ध कराने में सहायक थे
3/15
यदि एक ही तुरही फूंकी जाए तो उसका मतलब क्या होता था?
a) खुशी का संकेत होता था
b) आपत्ति का संकेत होता था
c) संकट का संकेत होता था
d) अंग्रेजी भाषा में सवाल करने का संकेत होता था
4/15
प्रस्थान करने के लिए क्या करते थे?
a) आवाज़ को बुलंद करते थे
b) तुरहियों को ढांपते थे
c) चाँदी की तुरही को फेंकते थे
d) साँस बाँधकर फेंकते थे
5/15
तुरहियों को फेंकने के लिए किसको नियुक्त किया गया था?
a) मूसा के पुत्र जो याजक थे
b) आरोन के पुत्र जो नेता थे
c) लेवी के पुत्र जो संगठनकर्ता थे
d) योशुआ के पुत्र जो सेनापति थे
6/15
तुरहियों को कब फेंकना होता था?
a) युद्ध के समय
b) फसल के समय
c) आनंद बनाने के समय
d) नए चाँद के त्योहार के समय
7/15
मण्डली को बुलाने और छावनियों के प्रस्थान करने में किस चीज का इस्तेमाल किया जाता था?
a) तुरही का
b) नगाड़ा का
c) खड़ग का
d) ढोलक का
8/15
प्रस्थान करने के लिए कैसे फूंका जाता था?
a) सांस बांधकर फूंके
b) मुँह में फूंके
c) आवाज को बुलंद करके फूंके
d) हाथों से फूंके
9/15
तुरही कौन फेंकता था?
a) हारून के पुत्र जो याजक थे
b) मूसा के पुत्र जो नेता थे
c) आरोन के पुत्र जो सेनापति थे
d) योशुआ के पुत्र जो चारीवाहक थे
10/15
इस्त्राएली सीन के जंगल से प्रस्थान करके निकले और कहां ठहरे?
a) पारान नामक जंगल में
b) यर्देन नदी के किनारे
c) मीटिंग पॉइंट पर
d) अपने डेरे में
11/15
सीने से कितने सेनापतियों ने प्रस्थान किये ?
a) 6
b) 8
c) 10
d) 12
12/15
सबके पीछे कौन सा दल चलता था?
a) याजकों की छावनी
b) लेवीयों की छावनी
c) दानियों की छावनी
d) मानसीयों की छावनी
13/15
मूसा के ससुर के बेटा का नाम क्या था?
a) जेथ्रो
b) होबा
c) एलीयाब
d) कोरेश
14/15
होबाब कौन था?
a) मीदियानी राजा का पुत्र
b) एदोमी राजा का पुत्र
c) मित्रानी राजा का पुत्र
d) मिद्यानी रू.ल का पुत्र, मूसा के ससुर का बेटा
15/15
जब जब सन्दूक का प्रस्थान होता था तब तब मूसा क्या कहता था?
a) हे यहोवा उठ, और तेरे शत्रु तितर-बितर हो जाएँ
b) हे यहोवा, मुझे साथ दे
c) हे यहोवा, बरकत दे
d) हे यहोवा, मेरी गुणगान करो
Result: