Bible Quiz Questions and Answers Genesis 3 Hindi | Bible Quiz Genesis Chapter 3 in Hindi | 

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न, Bible Quiz in Hindi with Answers, Bible Quiz Questions And Answers from Book Of Genesis in Hindi,
Bible Quiz  from Book Of Genesis in Hindi



1/27
बाइबल में कौन से जंगली जानवर को सबसे चालाक कहा गया है?
a) सिंह को
b) बाघ को
c) हाथी को
d) साँप को
2/27
परमेश्वर ने किसको चालाक कहा?
a) मनुष्य को
b) पशु को
c) साँप को
d) पक्षी को
3/27
'तुम निश्चय न मरोगे' किसने किसको कहा?
a) सर्प ने पुरुष से कहा
b) पुरुष ने स्त्री से कहा
c) स्त्री ने सर्प से कहा
d) सर्प ने स्त्री से कहा
4/27
बाइबल में सबसे पहला प्रश्न किसने पूछा?
a) साँप ने
b) हव्वा ने
c) आदम ने
d) परमेश्वर ने
5/27
मानव इतिहास में पहला झूठ किसने कहा?
a) आदम ने
b) हव्वा ने
c) साँप ने
d) परमेश्वर ने
6/27
भले और बुरे ज्ञान के वृक्ष में स्त्री ने क्या विशेषता देखी?
a) खाने के लिए अच्छा, देखने में मनभाऊ, और बुद्धि देने के लिए चाहने योग्यता
b) फूलों की सुंदरता और सुगंध
c) ऊँचाई और विशालता
d) रंगबिरंगे पक्षी
7/27
फल खाने से किसके आंखें खुल गईं?
a) पुरुष के
b) स्त्री के
c) पशु के
d) पक्षी के
8/27
आदम और हव्वा के आंखें कैसे खुलीं?
a) सूर्य की किरणों से
b) फल खाने से
c) परमेश्वर के वरदान से
d) बाइबल में नहीं बताया गया
9/27
फल खाने के बाद उन्हें क्या अहसास हुआ?
a) उन्हें मालूम हुआ कि वे नंगे हैं
b) उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई
c) उन्हें ठंड लगी
d) उन्हें खुशी हुई
10/27
आदम और हव्वा ने अपने लिए किसके वस्त्र बनाए?
a) अंजीर के पत्ते जोडकर लंगोट बनाया
b) धूप के तारों से कपड़ा बनाया
c) पेड़ के तने से रस्सी बनायी
d) गुलाब के पुष्प से शर्ट बनायी
11/27
परमेश्वर वाटिका में किस समय फिरते थे?
a) रात के समय में
b) सुबह के समय में
c) दिन के ठंडे समय में
d) शाम के समय में
12/27
आदम और हव्वा को कैसे पता चला कि परमेश्वर शाम को वाटिका में आए हुए हैं?
a) परमेश्वर के चलने की आवाज़ उन्हें सुनाई दी
b) वायु में आने वाली गंध से
c) परमेश्वर के पैरों के छाप से
d) आसमान में उनकी आभा से
13/27
वह कौन सा पहला मनुष्य है जो डर गया?
a) आदम
b) हव्वा
c) कायिन
d) हाबिल
14/27
अदन वाटिका में कौन छिप गया?
a) आदम और हव्वा
b) परमेश्वर
c) सांप
d) जानवर
15/27
"किसने तुझे बताया कि तू नंगा है?" किसने किसको कहा?
a) परमेश्वर ने आदम को
b) हव्वा ने आदम को
c) सांप ने आदम को
d) सर्प ने आदम को
16/27
किसने स्त्री को धोखा दिया?
a) परमेश्वर ने
b) आदम ने
c) हव्वा ने
d) सर्प ने
17/27
सर्प को किसने शाप दिया?
a) परमेश्वर ने
b) आदम ने
c) हव्वा ने
d) सर्प ने खुद को
18/27
वह कौन सा जानवर है जो सब घरेलू पशुओं और सब बनैले पशुओं से अधिक शापित है?
a) बाघ
b) हाथी
c) गाय
d) सर्प
19/27
वह कौन सा जानवर है जो मिट्टी चाटता है?
a) बंदर
b) सिंह
c) गीदड़
d) सर्प
20/27
भूमि शापित होने के पश्चात् उसमें किस प्रकार के पौधे उगने लगे?
a) फूलों वाले पौधे
b) बरसाती जंगली पौधे
c) काँटे और ऊँटकटारे
d) फलदार पौधे
21/27
कौन आदिमाता नाम से जानी जाती है?
a) हव्वा
b) सर्पिणी
c) माता इवा
d) परमेश्वरिणी
22/27
आदम ने अपनी पत्नी का नाम क्या रखा?
a) सारा
b) लीला
c) माया
d) हव्वा
23/27
किसने पहली बार चमड़े के अंगरखे / वस्त्र बनाया?
a) परमेश्वर ने
b) आदम ने
c) हव्वा ने
d) सर्प ने
24/27
आदम और हव्वा अदन वाटिका से क्यों निकाले गए?
a) ताकि वे खाने के लिए अन्य फल खा सकें
b) ताकि वे दूसरे लोगों से मिल सकें
c) ताकि वे कहीं जीवन के वृक्ष का फल तोड़ कर खा न ले
d) ताकि वे अदन वाटिका की शान्ति को बनाए रख सकें
25/27
मनाव के जगह पर परमेश्वर ने अदन वाटिका की सुरक्षा के लिए किसको रखा?
a) करूबों को
b) मनुष्यों को
c) सर्पों को
d) पक्षियों को
26/27
अदन वाटिका की सुरक्षा के लिए करूबों के अलावा और किस को रखा था?
a) एक मजबूत प्राणी को
b) एक अजगर को
c) एक चारों ओर घूमनेवाली ज्वालामय तलवार को भी
d) एक महान विचारशील प्राणी को
27/27
अदन वाटिका में करूबों को सुरक्षा के लिए किस लिए रखा था?
a) वृक्षों की चादर बनाने के लिए
b) फलों की खेती करने के लिए
c) जीवन के वृक्ष के मार्ग का पहरा देने के लिये
d) वाटिका की सुरक्षा के लिए संरक्षण द्वारा
Result: