Bible Quiz Questions and Answers Exodus 20 Hindi | Bible Quiz Exodus Chapter 20 in Hindi

निर्गमन अध्याय 20 बाइबल क्विज | Bible Quiz Exodus Chapter 20 in Hindi

hindi bible quiz, bible quiz hindi, bible quiz in hindi with answers, bible quiz questions and answers hindi, बाइबल Quiz, बाइबल के प्रश्नों के उत्तर , बाइबिल प्रश्नोत्तरी सवाल और जवाब, बाइबल सामान्य ज्ञान, बाइबल के सवाल जवाब, बाइबल क्विज हिन्दी,  बाइबल के प्रश्न,
Bible Quiz Questions and Answers from Exodus in Hindi
1/15
मैं तेरा परमेश्वर यहोवा हूं जो तुझे दासत्व के घर अर्थात् मिस्त्र देश से निकाल लाया है इसलिए तुम्हारे जीवन में क्या नहीं होना चाहिए?
a) अन्य ईश्वर
b) आत्मविश्वास
c) अपारितंत्रिक शक्तियों का प्रयोग
d) प्रेम और सहानुभूति
2/15
परमेश्वर ने इस्त्राएलियों को कितनी आज्ञाएं दी?
a) पांच
b) आठ
c) दस
d) बारह
3/15
परमेश्वर के नाम का क्या नहीं करना चाहिए?
a) अप्रयोज्य बातें कहना
b) व्यर्थ नहीं लेना चाहिए
c) अन्याय करना
d) नाम का तिरस्कार करना
4/15
किस दिन को पवित्र रखना चाहिए?
a) अमावस्या
b) पूर्णिमा
c) नवरात्रि
d) विश्रामदिन या सब्त
5/15
देश में दीर्घायु होने के लिए क्या करना चाहिए?
a) ध्यान व मेधावी रहना
b) धर्मपालन करना
c) अपने पिता और माता का आदर करना
d) सामर्थ्य बढ़ाना
6/15
छठवां और सातवीं आज्ञा कौन सी है?
a) अपराध न करना, व्यभिचार मत करना
b) सत्य बोलना
c) धन की इच्छा न करना
d) चोरी न करना
7/15
दूसरों की संपति के साथ क्या नहीं करना चाहिए?
a) आत्मरक्षा करना
b) चोरी न करना
c) दान न करना
d) सत्य बोलना
8/15
हमें अपने मित्र या पड़ोसी के विरूद्ध क्या नहीं करना चाहिए?
a) उनके विरूद्ध झूठी गवाही नहीं देनी चाहिए
b) उनके साथ मस्ती करनी चाहिए
c) उनकी संपत्ति छीननी चाहिए
d) उन्हें बेवजह दुख पहुंचाना चाहिए
9/15
अपने मित्र के प्रति किस भावना को मना किया गया है?
a) घमंड न करना
b) भ्रष्टाचार मत करना
c) लालच न करना
d) व्यभिचार मत करना
10/15
यहोवा परमेश्वर ने मूसा को दस आज्ञाएं कहां दी?
a) सीने पर्वत पर
b) मिस्र नदी किनारे
c) यम समुद्र में
d) पारने वाली नदी किनारे
11/15
इस्त्राएलियों के लिए क्या बनाना वर्जित था?
a) चांदी या सोने से देवताओं को बनाना
b) रजत विग्रह बनाना
c) पत्थरों से मूर्तियाँ बनाना
d) लकड़ी के तालाब बनाना
12/15
होमबलि और मेलबलि के लिए नियुक्त स्थान कौन सा था?
a) मिट्टी की वेदी
b) सोने की वेदी
c) रजत की वेदी
d) पत्थरों की वेदी
13/15
किसका नाम व्यर्थ नहीं लेना चाहिए?
a) यहोवा परमेश्वर का
b) ईश्वर का
c) स्वर्गीय देवताओं का
d) अवतारों का
14/15
वेदी को बनाने के लिए किस तरह के पत्थरों का इस्तेमाल करना चाहिए?
a) बिना तराषे हुए
b) प्रचुरता से चमकदार
c) लाल रंग के
d) चक्रवर्ती राजा के मंदिर के पत्थरों के
15/15
वेदी पर सीढ़ी से कभी नहीं चढ़ना चाहिए? क्यों?
a) ताकि उस पर तन नंगा न दिखाई पड़े
b) वेदी के पत्थरों को बचाने के लिए
c) परमेश्वर के आदेश के अनुसार
d) पवित्रता के प्रतीक के रूप में
Result: